*आजमगढ़ : अहरौला से कप्तानगंज तक जर्जर सड़क को लेकर अनशन जारी ,समाजसेवी लक्ष्मी चौबे हालत बिगड़ी*
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ ।अहरौला के लंगड़गंज चौक पर अहरौला कप्तानगंज रोड को बनाने की मांग को लेकर तीसरे दिन लगातार आमरण अनशन पर बैठे लक्ष्मी चौबे का स्वास्थ्य चेकअप के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला से पहुंची स्वास्थ्य टीम में डाक्टर योगेश कुमार गौतम ने जांच किया। जिसमें उन्होंने बताया लक्ष्मी चौबे का आमरण अनशन के कारण लगातार शरीर में ग्लुकोज़ की कमी हो रही है पानी की कमी से पेट में दर्द हो रहा है बीपी लो हो रहा है पेशाब में जलन हो रही है ।
कमजोरी बढ़ रही है ऐसे में इनको स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराने की जरूरत है लेकिन लक्ष्मी चौबे कहीं से भी मानने को तैयार नहीं है मुख्य चिकित्सा अधिकारी आजमगढ़ को इसकी सूचना दे दी गई है उनका निर्देश है कि इस संबंध में उप जिलाधिकारी ही कुछ कर सकते हैं वह अपने निर्देशन में इनका स्वास्थ्य चेकअप करवाए इसकी सूचना उपजिलाधिकारी को भी दे दी गई है इस संबंध में जब उप जिलाधिकारी बुढनपुर से बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को सूचना दे दी गई है उनका स्वास्थ्य केंद्र पर लें जाकर उन्हें स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाय और उनकी जो भी लोकल मांगे हैं जिला पंचायत से कराई जाएगी।
इसके लिए समय दिया जाए अगर उनकी बड़ी मांग है तो उसके लिए शासन अस्तर से कराया जाएगा इसके पहले बीते बुधवार को पीडब्लुडी प्रांतीय खंड के एई और बुढ़नपुर तहसील के नायब तहसीलदार श्रीं राम गौड़ भी पहुंचे थे धरना समाप्त करने की अपील किया लेकिन नहीं माने लक्ष्मी चौबे आज दिन गुरुवार को तीसरे दिन48 घंटे के आमरण आसन के बाद क्षेत्रीय लोगों का समूह इनके साथ जुड़ता जा रहा है समर्थन में लंगड़ गंज बाजार पुरी तरिके से बंद है लक्ष्मी चौबे भी इस बार पीछे हटने को तैयार नहीं है उनका कहना है कि जब तक सड़क गड्ढा मुक्त नहीं हो जाती तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा इसके लिए भले ही मेरी जान क्यों नहीं चलीं जाय शायद इसी से कुंभकरण की निद्रा में सोई सरकार जाग जाए इस मौके पर सामाजिक संगठन स्वाभिमानी सेना के अध्यक्ष विनित रंजन,शाहआलम नट, दिलीप अग्रहरि ,सिरताज नट, लालबहादुर,सुबास चौधरी,विसम्भर, राजू निषाद, मंगेस,आकाश मौर्य, मेवा मौर्य शिवम चौबे, अमरनाथ, कृष्ण मोहन गिरी गिरिश गौड़ मुन्ना मौर्य आदि रहे।
Sep 28 2023, 17:50