गैंगस्टरों के खिलाफ एनआईए की बड़ी कार्रवाई, पंजाब, उत्तराखंड समेत 6 राज्यों में 51 जगहों पर छापा
#nia_raids_across_6_states
खालिस्तानी संगठनों और उनसे जुड़े गैंगस्टरों पर भारतीय जांच एजेंसियों द्वारा नकेल कसने की कवायद जारी है।इसी क्रम में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने 6 राज्यों के 51 जगहों पर छापेमारी की है। अनेक राज्यों में हुई ये छापेमारी कनाडा में बैठे खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप डल्ला और लॉरेंस बंबीहा गैंग से जुड़े ठिकानों पर की गई है।एनआईए ने यह कदम आतंकवादियों और ड्रग्स डीलर्ज के बीच साठगांठ को खत्म करने के मकसद से उठाई है। दरअसल, भारत में बैठे आतंकी मददगार विदेशों में रहे रहे आतंकियों और गैंगस्टरों को हवाला चैनल के माध्यम से हथियार और ड्रग्स की सप्लाई करते हैं।
इन राज्यों में छापेमारी
अब तक मिली जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने बुधवार की सुबह पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और दिल्ली एनसीआर के इलाकों में छापेमारी की है। एनआईए ने पंजाब के 30 इलाकों में छापेमारी की है, तो वहीं राजस्थान में 13, हरियाणा में 4, उत्तराखंड में 2, दिल्ली-एनसीआर और यूपी में 1-1 जगह छापेमारी चल रही है। ये छापेमारी 3 मामलों में लॉरेंस बंबीहा और अर्श दल्ला गिरोह के सहयोगियों से संबंधित ठिकानों पर की गई है।
खालिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर नेक्सस के खिलाफ मिले सबुत
बता दें कि बीते कुछ दिनों से ये बात उठ रही थी कि केंद्रीय एजेंसियों की ओर से खालिस्तानी नेटवर्क से जुड़े लोगों पर बड़ी कार्रवाई की जा सकती है। दरअसल, एनआईए ने खालिस्तान-आईएसआई और गैंगस्टर नेक्सस के खिलाफ कई सारे सबुत इकट्ठा किए हैं। कई गैंगस्टरों से पूछताछ के दौरान भी यह सामने आया है कि वह नेक्सस का इस्तेमाल टेटर फंडिंग, हथियार सप्लाई और विदेशों से देशी विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करते हैं।
खालिस्तान टाइगर फोर्स पर कड़ा प्रहार
एनआईए की ये कार्रवाई प्रतिबंधित खालिस्तानी खंगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स पर सबसे बड़ा प्रहार मानी जा रही है। अर्शदीप डल्ला के पंजाब और अन्य राज्यों में नेटवर्क को खंगाला जा रहा है। डल्ला के करीबी हैरी मौर, गुरप्रीत सिंह गुरी और गुरमैल सिंह के ठिकानों पर पंजाब में रेड चल रही है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, विदेशों में बैठे खालिस्तानी आतंकी और गैंगस्टर भारत मे ओवर ग्राउंड वर्कर को हवाला चैनल से ड्रग्स और हथियार के लिए फंडिंग कर रहे हैं। गैंगस्टर और खालिस्तानियों की इसी फंडिंग की चेन को खत्म करने के लिए इतना बड़ा एक्शन लिया जा रहा है।
निज्जर की हत्या के बाद उठाया ये कदम
एनआईए ने यह कार्रवाई ऐसे समय की है, जब कनाडा में खलिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि उनकी हत्या के बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने उन्हें कनाडाई नागरिक बताते हुए भारत पर हत्या का आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने कनाडा से भारतीय राजनयिक को भी बाहर कर दिया। इसके जवाब में भारत ने में दिल्ली से कनाडा के राजनयिक को निष्कासित कर दिया और कनाडा के लोगों के लिए वीजा सेवा भी रोक दी।
Sep 27 2023, 11:10