*आजमगढ़ : जलसा का हुआ आयोजन ,मौलानाओं ने किया तकरीर*
सन्तोष मिश्रा
बुढ़नपुर  आजमगढ़ ) ।बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र के सरैया रतनावे गांव में जलसा का आयोजन किया गया। जलसे के मुख्य अतिथि सैयद गुलाम रसूल एवं सैयद गुलाम वलूद रहे।
सैयद ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनो से भाईचारे को बढ़ावा मिलता है ।
विशिष्ट अतिथि हाफिज अब्दुल जब्बार ने कहा कि जलसा से हमें अपनी मजहबी कला और परंपरा को कायम रखने की सीख मिलती है अध्यक्षता मौलाना सैयद गुलाम रसूल साहब शरीफ ने की उन्होंने जलसा पर रोशनी डालते हुए कहा की हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज की रीत रिवाज और परंपराओं को कायम रखने के लिए और अपनी मजहबी तालीम को मजबूत बनाने के लिए जलसे का आयोजन किया जाता है ।
हमें अपनी राष्ट्र की एकता को कायम रखने का संदेश मिलता है। कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सरैया गांव के मौलाना समीम साहब, सगीर अहमद, अनारूद्दीन, एहसान, बदरे आलम, एकलाख, अरमान अहमद, मालवी रोशन राय, हजरत कैसर आजमी, तरन्नुम, हाफिज अनवर आजमी, गुलाम रव्वानी, अब्दुल हन्नान, कियामुद्दीन, नसीम, सरवरे आलम, गुफरान, जमील अहमद, इसराइल, मोहम्मद अकमल, जावेद, जीलानी, सोफियान, समसुलहोदा, कैश, रज्जाक अन्सारी आदि ने जलसे में बढचढ कर हिस्सा लियाऔर जलसे को सफल बनाया।
ग्राम प्रधान हौसिला प्रजापति ने जलसे में आये हुए सभी हजरात का शुक्रिया अदा किया।
Sep 26 2023, 22:38