खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या से जुड़ा एक वीडियो आया सामने, दो गाड़ियों में सवार दो लोगों ने बरसायी थी 50 गोलियां

#khalistaniterroristhardeepsinghnijjarmurdercctv

कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इस घटना से जुड़ा सीसीटीवी वीडियो सामने आया है।बता दें कि इस साल 18 जून को निज्जर की कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत के सरे इलाके में एक गुरुद्वारे की पार्किंग में बंदूकधारियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी।निज्जर भारत से अलग एक खालिस्तानी देश की मांग करता आ रहा था। जुलाई 2020 में भारत ने उसे 'आतंकवादी' घोषित किया था।

Image 2Image 3Image 4Image 5

अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट ने वीडियो फुटेज के हवाले से जो रिपोर्ट जारी की है।वाशिंगटन पोस्ट की ओर से जारी एक रिपोर्ट में घटना के प्रत्यक्षदर्शियों से बातचीत को साझा किया गया है। सीसीटीवी वीडियो और प्रत्यक्षदर्शियों से बात के अनुसार निज्जर की हत्या में कम से कम छह हमलावर दो वाहनों से आए थे। अमेरिकी अखबार ने कहा कि उसकी ओर से समीक्षा की गई 90 सेकंड की वीडियो रिकॉर्डिंग में निज्जर के ग्रे पिकअप ट्रक और एक सफेद सेडान को गुरुद्वारे की पार्किंग में एक साथ चलते हुए देखा गया है।

निज्‍जर की हत्या में कम से कम छह लोग शामिल

अखबार के मुताबिक कैमरे के वीडियो से पता चलता है कि एक सेडान ने कनाडा में रहने वाले सिख हरदीप सिंह निज्जर के ट्रक को रोका था। इसके बाद दो बंदूकधारियों ने निज्‍जर को मार डाला। अखबार के मुताबिक इससे पता लगता है कि निज्जर को मारने के लिए कनाडा के अधिकारियों की तरफ से जो कुछ भी बताया गया है कि उससे भी ज्‍यादा जटिल ऑपरेशन का खुलासा हुआ है। अखबार ने कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के हवाले से लिखा है कि निज्‍जर की हत्या में कम से कम छह लोग शामिल थे।वीडियो में नजर आ रहा है कि निज्जर का ग्रे रंग का ट्रक गुरुद्वारे की पार्किंग से निकल रहा है। एक सफेद सेडान स्क्रीन पर नजर आती है और वह भी ट्रक की स्‍पीड से आगे बढ़ती है। इसके बाद वह ट्रक को ओवरटेक करती है और फिर सेडान ट्रक के साथ-साथ चलती है। जैसे ही वे बाहर निकलने के करीब आते हैं, सेडान फिर निज्जर के ट्रक से आगे निकल जाती है। कार गेट पर रुकती है और ट्रक फंस जाता है। इस बीच हुड वाली स्वेटशर्ट पहने दो आदमी आगे बढ़ते हैं और सेडान के दूर हटते ही ड्राइवर की सीट पर बंदूक तान देते हैं। इसी दौरान सामने खड़ी सेडान पार्किंग से बाहर निकल जाती है और कैमरे की नजर से दूर हो जाती है। इसके बाद गोलीबारी करने वाले दोनों लोग भी एक ही दिशा में भागते देखे गए।

हमलावरों ने लगभग 50 गोलियां चलाईं, निज्जर को 34 गोलियां लगी

कनाडा के स्थानीय सिख समुदाय के सदस्यों का कहना है कि जांचकर्ताओं ने उन्हें बताया है कि हमलावरों ने लगभग 50 गोलियां चलाईं थी, जिनमें से निज्जर को 34 गोलियां लगी थी। हर जगह खून और टूटा हुआ शीशा जमीन पर पड़ा था। जमीन गोलियों से छलनी थी। उसी दौरान गुरुमीत सिंह तूर नाम के एक अन्य गुरुद्वारा नेता अपने पिकअप ट्रक में आते हैं और निज्जर को गाड़ी में बिठाकर बंदूकधारियों का पीछा करने के लिए निकल पड़ते हैं।

सिख वेश-भूषा में थे हमलावर

रिपोर्ट में गुरुद्वारे के एक स्वयंसेवक भूपिंदरजीत सिंह का भी हवाला दिया गया है। वे निज्जर के ट्रक तक पहुंचने वाले पहले गवाह थे। सिंह ने ड्राइवर साइड का दरवाजा खोला और निज्जर के कंधों को पकड़ लिया। सिंह के हवाले से कहा गया, ऐसा लग रहा था कि निज्जर की सांसें नहीं चल रही थी। गुरुद्वारा समिति के एक अन्य सदस्य मलकीत सिंह ने बताया कि उन्होंने दो लोगों को पड़ोस के कौगर क्रीक पार्क की ओर भागते देखा। उसने उनका पीछा किया। उन्होंने दावा किया कि हमलावरों ने 'सिख गेट-अप' पहन रखा था, उनके सिर पर छोटे पघों पर हुडी खींची हुई थी और उनके 'दाढ़ी वाले चेहरे' पर मास्क लगा हुआ था।

26/11 आतंकी हमला, 175 लोगों की हुई थी मौत, 400 पन्नों में आरोपी तहव्वुर राणा के गुनाहों का किया गया जिक्र, चार्जशीट दाखिल, डिटेल में पढ़िए खबर


Image 2Image 3Image 4Image 5

मुंबई पुलिस ने नवंबर 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में शामिल होने के लिए पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा के खिलाफ यहां एक विशेष अदालत के समक्ष आरोप पत्र दाखिल किया है। राणा, जो इस समय संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में हिरासत में है, मुंबई हमलों में अपनी भूमिका के लिए कई आरोपों का सामना कर रहा है और उसे पाकिस्तानी-अमेरिकी आतंकवादी डेविड कोलमैन हेडली से जुड़ा हुआ माना जाता है, जो 26/11 हमलों के मुख्य साजिशकर्ताओं में से एक है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 400 पन्नों से अधिक का आरोपपत्र, जो इस मामले में अब तक का चौथा है, मुंबई पुलिस की अपराध शाखा द्वारा सोमवार को अदालत की रजिस्ट्री के समक्ष प्रस्तुत किया गया था। एक सरकारी वकील ने कहा कि सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद दस्तावेज़ मंगलवार को विशेष अदालत के समक्ष आने की संभावना है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, उन्होंने मामले में राणा के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) धारा 39 ए (आतंकवादी संगठन को समर्थन देने से संबंधित अपराध) जोड़ा है।

अधिकारी ने कहा कि, ''हमें बयानों और दस्तावेजों के रूप में राणा के खिलाफ कुछ नए सबूत मिले हैं।'' उन्होंने बताया कि यह मामले में चौथा आरोपपत्र है। देश के अधिकारियों के लिए एक बड़ी जीत में, एक अमेरिकी अदालत ने इस साल मई में 62 वर्षीय राणा के भारत प्रत्यर्पण को मंजूरी दे दी। हालाँकि, अगस्त में, 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों के लिए भारत में मुकदमे का सामना करने के लिए व्यवसायी के प्रत्यर्पण पर रोक का आदेश दिया गया था।

बता दें कि, 26 नवंबर, 2008 को जब पाकिस्तान से 10 आतंकवादी समुद्री मार्ग से आए और मुंबई में 60 घंटे से अधिक समय तक मौत का तांडव मचाया था, इस आतंकी हमले में कुल 175 लोग मारे गए थे। इस दौरान आतंकियों ने शहर के स्थलों, एक अस्पताल, एक यहूदी केंद्र और अन्य स्थानों को निशाना बनाया था। 10 आतंकवादियों में अजमल कसाब भी शामिल था, जिसे जिंदा पकड़ा गया था और बाद में उस पर मुकदमा चलाया गया और एक विशेष अदालत ने मौत की सजा सुनाई। अदालत द्वारा मामले में दोषी ठहराए जाने के दो साल बाद नवंबर 2012 में उन्हें पुणे की यरवदा केंद्रीय जेल में फांसी दे दी गई थी।

अजमल कसाब की गिरफ्तारी से खुली थी पाकिस्तान की पोल

बता दें कि, पाकिस्तान की चाल थी कि, इस आतंकी हमले का दोष भारत के ही हिन्दुओं पर आए, इसलिए उसने आतंकियों के हाथ में 'कलावा' बांध दिया था और उनकी जेबों में हिन्दू नाम वाले ID कार्ड रख दिए थे। सभी आतंकियों को अधिक से अधिक लोगों को मारने के बाद खुद भी हमले में मर जाने का आदेश था, लेकिन कसाब को जिन्दा पकड़ लिया गया। हालाँकि, जांच होती, सच्चाई सामने आती, उससे पहले ही कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा 'हिन्दू आतंकवाद' शब्द उछाल दिया गया। यहाँ तक कि, कांग्रेस के दिग्गज नेता और रणनीतिकार दिग्विजय सिंह ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ मिलकर 26/11 हमला- RSS की साजिश नाम से किताब लॉन्च कर दी।

हिन्दुओं पर आतंकी हमले का दोष डालने का पाकिस्तानी प्लान सफल हो चुका था। लेकिन, जिन्दा पकड़े गए कसाब ने पूछताछ में कबूल लिया कि, 'उसे पाकिस्तान ने हूरों की लालच देकर भारत में जिहाद करने भेजा था।' कसाब के कबूलनामे का वीडियो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है। उसके कबूलनामे के बाद पाकिस्तान का पूरा प्लान फेल हो गया और दिग्विजय द्वारा लॉन्च की गई किताब भी। हालाँकि, हिन्दू आतंकवाद शब्द उछालने और झूठी किताब लॉन्च करने के लिए कांग्रेस ने कभी माफ़ी नहीं मांगी।

इस खालिस्तानी आतंकी के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस, करणवीर सिंह ने पाकिस्तान में ली है पनाह

#interpolredcornernoticeissuedagainstkaranvir_singh

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारत के खिलाफ विदेशों में रह कर साजिश करने वाले खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अब कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में इंटरपोल ने पाकिस्तान में पनाह लेकर छिपे खालिस्तानी आतंकवादी करनवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इंटरपोल ने पाकिस्तान में पनाह लेकर बैठे खालिस्तानी आतंकवादी करनवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। वह बब्बर खालसा इंटरनैशनल (बीकेआई) का सदस्य है। जून महीने में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या से भारत-कनाडा के रिश्तों में आई खटास के बीच इंटरपोल ने यह कदम उठाया है।

करनवीर सिंह पर ये हैं आरोप

भारत विरोधी गतिविधियों में उसकी भूमिका कई बार सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करनवीर सिंह खालिस्तानियों का अहम हैंडलर है। इंटरपोल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, करनवीर सिंह मूलरूप से पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है। उसके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, हत्या, आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा जुटाने, आर्म्स एक्ट और आतंकी संगठन का सदस्य होना समेत कई गंभीर आरोप हैं।

खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल

इससे पहले बुधवार को एनआई ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच आतंकियों के सर पर इनाम घोषित किया था। इस संगठन को पाकिस्तान के लाहौर से चलाया जाता है। आतंकी वाधवा सिंह इस संगठन का सरगना है। संगठन को 1970 में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद तैयार किया गया था। सबसे पुराने खालिस्तान समर्थक संगठनों में से एक, बीकेआई की स्थापना पंजाब के सुखदेव सिंह बब्बर और तलविंदर सिंह परमार ने की थी। यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का कठपुतली संगठन है। यहां तक कि बीकेआई का मुख्यालय पाकिस्तान के लाहौर में है। संगठन को भारत, ब्रिटेन, कनाडा, ईयू, जापान, मलेशिया और अमेरिका में बैन किया गया है।

लंदन पहुंचे उत्तराखंड के सीएम धामी, रोपवे निर्माण के लिए फ्रांसीसी कंपनी पोमा संग 2000 करोड़ का एमओयू साइन

Image 2Image 3Image 4Image 5

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए लंदन में पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोड शो आज मंगलवार को होगा। इससे पहले सीएम धामी ने रोपवे निर्माण में दुनिया की अग्रणी फ्रांसीसी कंपनी पोमा के साथ उत्तराखंड में रोप वे-केबल कार निर्माण के लिए 2000 करोड़ का एमओयू साइन किया। अब रोड के जरिए प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करेगी।

इस मौके पर उत्तराखंड के प्रवासियों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ सीएम का भव्य स्वागत किया। दिसंबर में प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन में प्रदेश सरकार ने 2.50 लाख करोड़ निवेश का लक्ष्य रखा है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोड शो में प्रदेश सरकार निवेशकों को औद्योगिक नीतियों में दी जाने वाली वित्तीय सुविधा और निवेश संभावनाओं पर प्रोत्साहित करेगी।

आज मुख्यमंत्री धामी लंदन में निवेशकों से संवाद करेंगे। जबकि 27 सितंबर को बर्मिंघम में रोड शो होगा। सीएम के साथ सचिव मुख्यमंत्री आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव उद्योग विनय शंकर पांडेय, विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार, महानिदेशक उद्योग रोहित मीणा लंदन गए हैं। बता दें कि लंदन के बाद अक्तूबर माह में सिंगापुर, ताइवान, दुबई में अंतरराष्ट्रीय रोड शो होंगे।

क्या बारिश कर सकती है इंटरनेशनल सीरीज के तीसरे वनडे मैच का मजा किरकिरा? यहां जानें राजकोट में कैसा रहेगा मौसम का हाल

Image 2Image 3Image 4Image 5

सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर चुकी टीम इंडिया तीसरे और आखिरी वनडे मुकाबले में बुधवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी। टीम इंडिया की निगाहें कंगारू टीम का सूपड़ा साफ करने पर होगी। विराट कोहली, रोहित शर्मा समेत सीनियर प्लेयर्स पहले दो वनडे में आराम करने के बाद टीम में लौटेंगे। वहीं, शुभमन गिल और शार्दुल ठाकुर को आराम दे दिया गया है।

कैसे रहेगा राजकोट में मौसम

राजकोट में तीसरे वनडे मुकाबले के दिन मौसम ज्यादातर साफ रहने की उम्मीद है। यानी क्रिकेट फैन्स को पूरे मैच का लुत्फ उठाने का मौका होगा। बारिश होने की संभावना महज 20 प्रतिशत है। यानी इंद्र देव के कम से कम राजकोट में बरसने के चांस बेहद कम हैं। इंदौर में खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में भी बारिश ने बीच-बीच में खलल डाली थी, जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को डकवर्थ लुईस नियम के तहत टारगेट देना पड़ा था।

कैसी है राजकोट की पिच

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर वैलेंटाइन-चक्कों की मूर्तियां हैं। गेंद के आकार पर काफी अच्छे तरीके से काम होता है और इस ग्राउंड पर डाउनलोड करना भी काफी आसान होता है। राजकोट में रेलवे पर लगाम लगाना एक बड़ी चुनौती बनी हुई है।

राजकोट के इस मैदान पर अब तक कुल तीन वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें से तीनों ही मैचों में जीत पहले बैटिंग करने वाली टीम के हाथ लगी है। यानी टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला यहां पर फायदे का सौदा रहा है। चेज करते हुए अब तक कोई भी टीम इस ग्राउंड पर एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। पहले पारी में एवरेज स्कोर 311 का रहा है, जबकि दूसरी इनिंग में औसतन स्कोर 290 का रहा है।

मनमोहन सिंह के 91वां जन्मदिन पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने तारीफ करते हुए दी बधाई, कहा- हम सभी को मिलती है प्रेरणा


Image 2Image 3Image 4Image 5

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का आज जन्मदिन है। इस मौके पर पीएम नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने उन्हें बधाई दी। इसके साथ ही उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। वहीं, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने उनकी प्रशंसा करते हुए जन्मदिन की बधाई दी।

हम सभी को मिलती है प्रेरणा

सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को बधाई देते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। हमारे देश, संविधान और लोकतंत्र के प्रति आपका अटूट समर्पण और प्रतिबद्धता हम सभी को प्रेरित करती रहती है। आपके अच्छे स्वास्थ्य, खुशी और लंबे जीवन की कामना करता हूं।’

पीएम मोदी ने की लंबी उम्र की कामना

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को जन्मदिन पर बधाई दी। मोदी ने कहा कि मनमोहन सिंह को जन्मदिन की शुभकामनाएं। हम उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना करते हैं।

सादगी और गरिमा का उदाहरण

मनमोहन सिंह को जन्मदिन की बधाई देते हुए कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने कहा कि वह एक ऐसी शख्सियत हैं, जिन्होंने राजनीति में सादगी और गरिमा का उदाहरण पेश किया है। उन्होंने कहा कि मनमोहन सिंह एक सच्चे राजनेता प्रधानमंत्री हैं, जिनके काम शब्दों से ज्यादा बोलते थे। हम उनके योगदान के लिए हमेशा आभारी रहेंगे। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘उनके अच्छे स्वास्थ्य, खुशहाली और उनके लंबे जीवन की कामना करता हूं।’

अरविंद केजरीवाल के मुरीद हुए योग गुरु बाबा रामदेव, गीता के श्लोक के साथ कहा कि पुरुषार्थ और पराक्रम करने वाले ही सफलता के शिखर चढ़ते, तीन विजय प्

Image 2Image 3Image 4Image 5

अक्सर केजरीवाल की आलोचना करने वाले योग गुरु बाबा रामदेव भी अब उनके मुरीद बन गए हैं। हाल ही में वह दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप संजोयक अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते नजर आए। एक टीवी शो के दौरान उन्होंने कहा कि केजरीवाल आने वाले समय में बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं। उन्होंने गीता के श्लोक के साथ कहा कि पुरुषार्थ और पराक्रम करने वाले सफलता के शिखर चढ़ते है। तीन विजय इन्होने प्राप्त कर ली। खोने के लिए कुछ भी नहीं था अरविंद केजरीवाल जी के पास।

बाबा रामदेव ने आगे कहा कि योग दिल्ली विजय कर लिया इन्होने पंजाब विजय कर लिया। फिर एमसीडी, जिसे दिल्ली का दूसरा डोर है सत्ता का वो भी विजय कर लिया। अब इस बार गुजरात में थोड़ी सीटें आईं लेकिन अगली बार इतनी बड़ी चुनौती बनके उभरेगा अरविंद केजरीवाल बीजेपी के लिए कि वह आने वाले समय में बीजेपी को नाको चने चबवा देगा।'

बता दें कि बाबा रामदेव बीजेपी और नरेंद्र मोदी के समर्थक माने जाते हैं। साथ ही वह अक्सर अरविंद केजरीवाल की आलोचना करते रहे हैं। हालांकि जब 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' का आंदोलन चल रहा था तब दोनों एक ही मंच पर नजर आते थे और एक-दूसरे का समर्थन और तारीफ भी करते थे। लेकिन अरविंद केजरीवाल जब अपनी पार्टी बनाकर बीजेपी के लिए ही चुनौती बन गए तो रामदेव ने उनकी आलोचना शुरू कर दी।

जब आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बनाई तो उन्होंने अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि अगर अरविंद केजरीवाल सच में देश में वीवीआईपी कल्चर खत्म करना चाहते और देश के हित में राजनीति करना चाहते हैं तो उन्हें जनता को बताना चाहिए कि वह कांग्रेस के साथ क्यों हैं, नरेंद्र मोदी के साथ क्यों नहीं हैं।'

राजस्थान में मिड डे मील घोटाला मामले में सीएम अशोक गहलोत के मंत्री राजेंद्र यादव के 10 ठिकानों पर ED की रेड, कांग्रेस नेता ने कहा, राजनैतिक फंडि

 आर्थिक अपराधों की जांच करने वाली केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने आज मंगलवार (26 सितंबर) को कथित मिड-डे मील घोटाले में गृह और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री राजेंद्र यादव से जुड़े राजस्थान के दस स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने दावा किया कि ED के अधिकारी कोटपूतली, बहरोड़, विराटनगर और कांग्रेस नेता के अन्य ठिकानों पर छापेमारी करने के लिए दिल्ली से राजस्थान पहुंचे हैं।

Image 2Image 3Image 4Image 5

हालांकि, ED अधिकारियों ने मंत्री पर मारे गए छापों के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है। यह आरोप लगाया गया है कि सीएम अशोक गहलोत के मंत्री यादव एक कारखाने के निदेशक के रूप में कार्य करते हैं, जहां मध्याह्न आपूर्ति के लिए पोषण आहार का निर्माण किया जाता है। बता दें कि, पिछले साल 7 सितंबर को आयकर विभाग ने यादव से जुड़े परिसरों की तलाशी ली थी। मौजूदा मामले में अधिकारियों ने बताया है कि कथित मिड-डे मील घोटाले में चार राज्यों- दिल्ली, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान में यादव की संपत्तियों पर एक साथ छापेमारी की गई है। हालाँकि, छापेमारी की पुष्टि करते हुए यादव ने कहा कि उनका मध्याह्न भोजन से कोई लेना-देना नहीं है। 

आयकर विभाग ने मंत्री और उनके रिश्तेदारों के 50 से अधिक ठिकानों पर व्यापक तलाशी ली थी। ऑपरेशन में आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ CRPF कर्मियों की एक महत्वपूर्ण टुकड़ी की उपस्थिति देखी गई थी। अब ED की जांच टीम सुबह करीब साढ़े पांच बजे मंत्री की जयपुर और कोटपूतली स्थित संपत्तियों पर पहुंची। कांग्रेस नेता राजेंद्र यादव ने कहा कि, ''हम खाद बनाते हैं, जिसमें कई तरह की प्लास्टिक की थैलियां बनती हैं। वहीं, उत्तराखंड में खाद्य पदार्थ से जुड़े कारोबार भी हैं। यह जल्द ही साफ हो जाएगा कि मिड डे मील में राजनीतिक फंडिंग से हमारा कोई लेना-देना नहीं है।"

काम की खबर, बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) के परिणाम जल्द होगा जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

 बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (बिहार बोर्ड) की ओर से सेकंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) के परिणाम जल्द जारी किए जाने की संभावना है। बिहार एसटीईटी रिजल्ट की घोषणा वेबसाइट bsebstet.com पर की जाएगी। एसटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी अपने रोल नंबर व डेट ऑफ बर्थ के जरिए लॉगइन करके चेक कर सकेंगे। एसटीईटी रिजल्ट जारी होने के बाद अभ्यर्थी यहां भी चेक कर सकेंगे।

Image 2Image 3Image 4Image 5

 बिहार माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (एसटीईटी) 2023 का आयोजन 4 सितंबर से 15 सितंबर 2023 तक किया गया था। इस परीक्षा करीब 3.5 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बिहार बोर्ड की ओर से 40 से ज्यादा विषयों की आंसर की जारी हो चुकी हैं। अभ्यर्थियों को समिति की वेबसाइट htps://bsebstet.com/Grievance/Glog पर आपत्ति दर्ज कराने के लिए 20 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था। आपत्तियों के आधार पर फाइनल आंसर की तैयार की जाएगी और फाइनल रिजल्ट तैयार किया जाएगा। उम्मीद है कि आगामी कुछ दिनों के अंदर ही बिहार बोर्ड एसटीईटी के नतीजे घोषित कर देगा।

बिहार एसटीईटी पासिंग मार्क कटऑफ प्रतिशत

सामान्य - 50 %

पिछड़ा वर्ग - 45.5 %

अत्यंत पिछड़ा वर्ग - 42.5 %

एससी, एसटी - 40 %

दिव्यांग - 40 %

महिला - 40 %

 4 स्टेप्स में चेक करें रिजल्ट

1- रिजल्ट घोषित होने के बाद बिहार एसटीईटी की वेबसाइट bsebstet.com पर जाएं।

2- अब होम पेज पर दिख रहे लिंक STET 2023 Result पर क्लिक करें।।

3- अपनी लॉगइन डिटेल्स भरें और सब्मिट करें।

4- अब एसटीईटी रिजल्ट व मार्क्स आपके सामने होंगे। रिजल्ट चेक करें और डाउनलोड कर इसका प्रिंट आउट भी ले लें।

नॉर्मलाइजेशन पद्धति पद्धति से तैयार होगा रिजल्ट:

बिहार बोर्ड माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का रिजल्ट मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति से तैयार किया जाएगा। बीएसईबी ने कहा है कि ऐसी ऑनलाइन प्रतियोगी परीक्षाएं जो अभ्यर्थियों की अधिक संख्या होने के चलते कई तिथियों व कई शिफ्टों में ली जाती हैं, उनमें मार्क्स नॉर्मलाइजेशन की पद्धति अपनाई जाती है। इसमें सभी स्टूडेंट्स को एक लेवल पर लाकर उनकी असल रैंक निकाली जाती है। एक लेवल पर लाने के बाद स्टूडेंट्स के बीच मुश्किल पेपर/आसान पेपर वाला अंतर खत्म हो जाता है। एसटीईटी परीक्षा में यह संभव है कि कुछ परीक्षार्थियों का पेपर आसान आया हो और कुछ का मुश्किल। किसी भी परीक्षार्थियों को इससे नुकसान या फायदा न हो, इसके लिए बोर्ड रिजल्ट तय करने के लिए मार्क्स नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूले को अपनाएगा।

राम मंदिर पर खुद बमबारी करके दोष मुस्लिमों पर डालेगी भाजपा..', कर्नाटक कांग्रेस में मंत्री बीआर पाटिल का दावा, मचा बवाल

Image 2Image 3Image 4Image 5

कई दशकों की कानूनी लड़ाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में श्री राम मंदिर का पक्ष में फैसला सुनाया था, इसके बाद से ही यह मंदिर आतंकियों के निशाने पर है। इस्लामिक स्टेट (ISIS), अल कायदा जैसे संगठन तो मंदिर पर हमला करने और वहां वापस मस्जिद बनाने की धमकी तक दे चुके हैं। भारत में भी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी लगातार कहते रहते हैं कि, अयोध्या में बाबरी मस्जिद थी और क़यामत तक रहेगी। ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) भी बिलकुल ओवैसी जैसा ही बयान दे चुका है। यानी, सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद भी एक समुदाय में राम मंदिर को लेकर निरंतर नफरत भरी जा रही है। हालाँकि, अब श्री राम मंदिर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है और उद्घाटन की तैयारियां तेज हो रहीं हैं। इस बीच विपक्षी दलों के गठबंधन I.N.D.I.A. द्वारा लगातार राम मंदिर पर हमले को लेकर बयान दे रहे हैं। 

शिवसेना (UBT) के प्रमुख उद्धव ठाकरे और संजय राउत द्वारा बार-बार राम मंदिर उद्घाटन के समय गोधरा जैसा कांड होने की आशंका जताए जाने के बाद अब एक कांग्रेस नेता का भी बयान इस मामले में सामने आया है। कर्नाटक कांग्रेस के विधायक बीआर पाटिल ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसी आशंका है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हिंदू वोटों को मजबूत करने के लिए "राम मंदिर पर बमबारी" कर सकती है और इसका दोष मुस्लिम समुदाय पर मढ़ सकती है। कर्नाटक भाजपा द्वारा एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर साझा किए गए एक वीडियो में, कांग्रेस विधायक कहते दिख रहे हैं कि, "मोदी को अपना अगला लोकसभा चुनाव जीतने के लिए, संभावना है कि वे (भाजपा) राम मंदिर पर बमबारी करेंगे और हिन्दुओं को जोड़ने के लिए इसका दोष मुसलमानों पर डालेंगे।" हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि पाटिल ने यह टिप्पणी कब की।

 

भाजपा ने पाटिल की टिप्पणी को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला है और हिंदू-मुस्लिम तनाव को बढ़ावा देने के लिए पार्टी की आलोचना की है। भाजपा ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "हिंदू धर्म की नींव पर सवाल उठाने वाले कांग्रेस सदस्यों ने पहले ही राम मंदिर पर अपनी बुरी नजर डाल दी है। राम मंदिर को अस्थिर करने का प्रयास करके और हिंदू मुस्लिम तनाव को बढ़ावा देकर, कांग्रेस ने पहले ही सरकार को दोषी ठहराने के लिए जमीन तैयार कर ली है। यह पार्टी के मंत्री बीआर पाटिल ने गलती से इसका उल्लेख कर दिया है।" 

बता दें कि, 26/11 को मुंबई में आतंकी हमला हुआ था। जिसमे 175 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। जब पाकिस्तान में स्थित एक इस्लामी आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LeT) के 10 आतंकियों ने चार दिन तक मुंबई में मौत का तांडव मचाया था। इसमें से 9 आतंकी मारे गए थे और 1 आतंकी अजमल कसाब को मुंबई पुलिस के तुकाराम ओम्ब्ले ने 20 से अधिक गोलियां खाकर भी जिन्दा दबोच लिया था। पाकिस्तान चाहता था कि, इस हमले का दोष हिन्दुओं पर आए, इसलिए उसने आतंकियों के हाथ में 'कलावा' बांध दिया था और उनकी जेबों में हिन्दू नाम वाले ID कार्ड रख दिए थे। सभी आतंकियों को अधिक से अधिक लोगों को मारने के बाद खुद भी हमले में मर जाने का आदेश था, लेकिन कसाब को जिन्दा पकड़ लिया गया। 

जांच होती, सच्चाई सामने आती, उससे पहले ही कुछ कांग्रेस नेताओं द्वारा 'हिन्दू आतंकवाद' शब्द उछाल दिया गया। 

कांग्रेस के दिग्गज नेता और रणनीतिकार दिग्विजय सिंह ने फिल्म निर्माता महेश भट्ट के साथ मिलकर 26/11 हमला- RSS की साजिश नाम से किताब लॉन्च कर दी। यहाँ तक हिन्दुओं पर आतंकी हमले का दोष डालने का पाकिस्तानी प्लान सफल हो चुका था। लेकिन, जिन्दा पकड़े गए कसाब ने पूछताछ में कबूल लिया कि, 'उसे पाकिस्तान ने हूरों की लालच देकर भारत में जिहाद करने भेजा था।' 

कसाब के कबूलनामे का वीडियो आज भी यूट्यूब पर उपलब्ध है। उसके कबूलनामे के बाद पाकिस्तान का पूरा प्लान फेल हो गया और दिग्विजय द्वारा लॉन्च की गई किताब भी। अब कर्नाटक कांग्रेस के नेता बीआर पाटिल शायद यही कह रहे हैं कि, भाजपा राम मंदिर पर हमला कराकर दोष मुस्लिमों पर डाल सकती है, जैसे अतीत में कांग्रेस ने 26/11 आतंकी हमले का दोष हिन्दुओं पर डालने की कोशिश की थी और अप्रत्यक्ष रूप से पाकिस्तान की मदद की थी। वैसे ये भी गौर करें कि, कई आतंकी संगठनों ने पहले से ही राम मंदिर पर हमले की धमकी तो दे ही रखी है, ऐसे में उद्धव, संजय राउत, कांग्रेस नेता पाटिल के बयान उन आतंकियों को अभी से क्लीन चिट दे रहे हैं और एक तरह से आमंत्रण भी। क्योंकि, यदि आतंकी हमला करते भी हैं, तो ये तमाम नेता पूरा दोष सरकार पर डालने के लिए अभी से तैयार हैं और आतंकी खुले बच जाएंगे।