इस खालिस्तानी आतंकी के खिलाफ इंटरपोल ने जारी किया रेड कॉर्नर नोटिस, करणवीर सिंह ने पाकिस्तान में ली है पनाह
#interpolredcornernoticeissuedagainstkaranvir_singh
भारत के खिलाफ विदेशों में रह कर साजिश करने वाले खालिस्तानी आतंकियों के खिलाफ अब कार्रवाई तेज हो गई है। इसी क्रम में इंटरपोल ने पाकिस्तान में पनाह लेकर छिपे खालिस्तानी आतंकवादी करनवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। इंटरपोल ने पाकिस्तान में पनाह लेकर बैठे खालिस्तानी आतंकवादी करनवीर सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया है। वह बब्बर खालसा इंटरनैशनल (बीकेआई) का सदस्य है। जून महीने में खालिस्तानी नेता हरदीप सिंह निज्जर की कनाडा में हुई हत्या से भारत-कनाडा के रिश्तों में आई खटास के बीच इंटरपोल ने यह कदम उठाया है।
करनवीर सिंह पर ये हैं आरोप
भारत विरोधी गतिविधियों में उसकी भूमिका कई बार सामने आ चुकी है। रिपोर्ट्स के अनुसार, करनवीर सिंह खालिस्तानियों का अहम हैंडलर है। इंटरपोल की ओर से जारी नोटिस के मुताबिक, करनवीर सिंह मूलरूप से पंजाब के कपूरथला का रहने वाला है। उसके खिलाफ आपराधिक साजिश रचने, हत्या, आतंकी गतिविधियों के लिए पैसा जुटाने, आर्म्स एक्ट और आतंकी संगठन का सदस्य होना समेत कई गंभीर आरोप हैं।
खालिस्तानी संगठन बब्बर खालसा इंटरनेशनल
इससे पहले बुधवार को एनआई ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल के पांच आतंकियों के सर पर इनाम घोषित किया था। इस संगठन को पाकिस्तान के लाहौर से चलाया जाता है। आतंकी वाधवा सिंह इस संगठन का सरगना है। संगठन को 1970 में दो समुदायों के बीच झड़प के बाद तैयार किया गया था। सबसे पुराने खालिस्तान समर्थक संगठनों में से एक, बीकेआई की स्थापना पंजाब के सुखदेव सिंह बब्बर और तलविंदर सिंह परमार ने की थी। यह पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) का कठपुतली संगठन है। यहां तक कि बीकेआई का मुख्यालय पाकिस्तान के लाहौर में है। संगठन को भारत, ब्रिटेन, कनाडा, ईयू, जापान, मलेशिया और अमेरिका में बैन किया गया है।
Sep 26 2023, 20:22