एनसीसी कैडेटों ने सीखे टेंट लगाने के गुर,किया अभ्यास
खजनी/गोरखपुर। कस्बे स्थित श्रीमती द्रौपदी देवी त्रिपाठी पीजी कालेज रूद्रपुर में 45 यूपी बटालियन एनसीसी के तत्वावधान में चल रहे 10 दिवसीय वार्षिक प्रशिक्षण शिविर 167 में 5वें दिन सोमवार को कैडेटों ने टेंट लगाने का तरीका सीखा और टेंट लगाने का अभ्यास किया।
इसी दौरान उन्हें खुले मैदान या जंगल के बीच टेंट लगाने,जंगली जानवरों से बचाव करने और सामान्य जीवनयापन करने की जानकारी दी गई।
सेना के जवान जब सुदूर क्षेत्रों में कैंप लगाकर महीनों अपनी ड्यूटी देते हैं तो उन्हें किन कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें टेंट में बेड लगाने,पानी रखने,टेंट के आसपास स्नेक गड्ढा खोदने, सफाई रखने,जंगली जानवरों से रक्षा के लिए आग जलाने आदि की जानकारी दी गई। जिससे वे कठिन परिस्थितियों में भी जीवन की रक्षा और कायदे से निर्वाह कर सकें।
प्रशिक्षण का नेतृत्व कर रहे कैंप कमांडेंट कर्नल ए.के.दीक्षित ने बताया कि प्रतिकूल परिस्थितियों पर नियंत्रण कर उन्हें अनुकूल बनाना सैनिक का प्रथम कर्तव्य है। यह उसके मनोबल,साहस,धैर्य, अनुशासन,टीम भावना और क्षमता को प्रदर्शित करता है। उन्हें हर परिस्थितियों से लड़ने के लिए तैयार रहना चाहिए। अक्सर प्राकृतिक आपदाएं भी सैनिक के सामने समस्या बनकर खड़ी हो जाती हैं। जिन पर सतर्कता पूर्वक नियंत्रण करना अवश्य आना चाहिए।
इससे पूर्व छात्रों को पीटी, योगाभ्यास,दौड़,नेतृत्व के गुणों का विकास,सफाई,प्राथमिक चिकित्सा, आपदा प्रबंधन आदि की भी जानकारी दी गई।
कैंप एड्रजूटेंट कैप्टन मोहित कुमार,कैप्टन शशिमौलि त्रिपाठी, कैप्टन प्रभात कुमार चतुर्वेदी, लेफ्टिनेंट सूरज कुमार,चीफ आॅफिसर अजय कुमार शुक्ल, केयरटेकर ममता तिवारी,शिरीन आजमी,एसएम मानबहादुर खामचा,टीओ रूद्रबहादुर,शिवेंद्र त्रिपाठी,संजय प्रजापति,दयानंद, मनोरंजन तिवारी आदि उपस्थित रहे।
Sep 26 2023, 19:52