संचारी रोगों के नियंत्रण और दस्तक अभियान के लिए ब्लॉक में प्रशिक्षण
![]()
खजनी/ गोरखपुर। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ब्लॉक मुख्यालय में संचारी रोग नियंत्रण और दस्तक अभियान के लिए प्रशिक्षण दिया गया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ब्लॉक सभागार में आज स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी जुमराती अहमद के द्वारा ग्रामप्रधानों और सचिवों को संचारी संक्रामक रोगों से बचाव के उपाय अपनाने और दस्तक अभियान की जानकारी देते हुए जागरूक और प्रशिक्षित किया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा 3 सितंबर से 30 सितंबर तक संचारी रोग नियंत्रण माह के तहत मच्छरों, कचरे,गंदगी और जलजनित रोगों से बचाव के उपाय बताए गए।
इस दौरान स्वच्छता अपनाने मच्छर पनपने वाले जलभराव वाले स्थानों पर डीजल,मोबिल आॅयल,मिट्टी का तेल डालने या दवाओं का छिड़काव करने,इंडिया मार्का-2 हैंडपंप का पानी पीने,खुले में शौच जाने से बचने, घांस-फूस व झाड़ियों को साफ करने तथा घरों के आसपास सफाई रखने की हिदायत दी गई।
साथ ही बताया गया कि आगामी 16 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के तहत आशाओं और आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा गांवों में हर घर में पहुंच कर 0 से 15 वर्ष की आयु वाले बच्चों को चिन्हित कर उसकी रिपोर्ट तैयार करने,बुखार से पीड़ित अथवा डेंगू, फाइलेरिया,मलेरिया,एईएस,जेई, टीबी,कुष्ठ रोग आदि से पीड़ित मरीजों की तलाश करने का काम किया जाएगा।
इस दौरान सभी ग्रामप्रधानों को पेयजल की स्वच्छता के लिए ब्लीचिंग पाॅउडर और क्लोरीन की गोलियों का इस्तेमाल करने की जानकारी देते हुए। उनसे अभियान को सफल बनाने के लिए सहयोग करने और अपने गांवों में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति सजग सचेत और जागरूक रहने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई। जिसमें डाक्टर टी.के.द्विवेदी सहित ब्लॉक के दर्जनों गांवों के ग्रामप्रधान तथा सचिव और अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।













Sep 26 2023, 19:46
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k