*आजमगढ़ :पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर हुए दो चोरी की घटनाओ का किया पर्दाफाश*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़): फूलपुर कोतवाली क्षेत्र के खोजापुर गांव के पास बीती रात बाइक की डिग्गी से हुई चोरी की घटना का खुलासा मंगलवार को किया गया। पुलिस के अनुआर घटना के शामिल दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।
कोतवाली क्षेत्र के डारीडीहा निवासी पवन कुमार यादव पुत्र मंगल यादव ने कोतवाली में तहरीर दिया था। तहरीर के3 अनुसार प्रार्थी जैसे ही खोजापुर माता मंदिर के पास पहुँचा था कि उसे शौच लग गयी। मोपेड बाइक खड़ी कर शौच करने चला गया। डिग्गी में मोबाइल, आधारकार्ड, 2 हजार रुपये पन्नी में लपेटकर रखा था। सड़क के किनारे पेशाब करने लगा। इस बीच गोलू उर्फ कुंदन पुत्र राम चरन निवासी बक्सपुर एवं अभिषेक पुत्र देवी चरन निवासी बक्सपुर थाना फूलपुर मेरा समान चुराकर जा रहे थे।
रोकने पर मेरी कनपटी पर तमंचा सटाकर कहे कि शोर मचाये तो जान से मार देंगे। पवन कुमार यादव द्वारा दी गयी तहरीर के अनुसार मुकदमा पंजीकृत किया गया। दूसरी घटना कोतवाली क्षेत्र के मेजवा में घटी। रामबचन राम पुत्र जेतू राम निवासी डारीडीहा कोतवाली फूलपुर रात 9 बजे कस्बा से कम कर घर जा रहा रहा। साइकिल की हैंडिल में झोले में मोबाइल और पर्स में आधारकार्ड रखा था। मेजवा में जयराम बिंद के घर से 100 मीटर आगे साइकिल का चैन उतर गया।
इस बीच बाइक से बक्सपुर निवासी अभिषेक पुत्र देवी चरन और गोलू उर्फ कुंदन पुत्र राम चरन आ गए। ये लोग झोले से सामान चोरी से निकाल रहे थे। रोकने पर कट्टा और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देते हुए झोला और पर्स लेकर चले गए। सीओ फूलपुर अनिल बर्मा ने बताया कि दोनों घटनाओं को एक घंटे के अंदर उपरोक्त दोनों लोगों द्वारा की गई। पुलिस ने फूलपुर के बीएसएनएल तिराहे से सुबह 7:20 बजे दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Sep 26 2023, 16:49