एनआईए की चार्जशीट में बड़ा खुलासा, खालिस्तानी और गैंगस्टर्स में गठजोड़ का पर्दाफाश, भारत से उगाही कर कनाडा में पैसा निवेश
#canada_khalistani_terrorist_nia_charge_sheet
कनाडा में रह रहे खालिस्तानी आतंकियों और गैंगस्टरों को लेकर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) बड़ा खुलासा किया है।एनआईए की चार्जशीट में इस बात का खुलासा हुआ है कि निज्जर खालिस्तान टाइगर फोर्स का चीफ था। निज्जर की आतंकी गतिविधियों में उसकी मदद कनाडा में पनाह लिए हुए अर्शदीप उर्फ अर्श ढल्ला करता था। अर्शदीप और निज्जर मिलकर कनाडा से 'टेरर कंपनी' चला रहे थे।ये लोग गैंग के बाकी सदस्यों को दहशत फैलाने का टास्क देते थे।
एनआईए ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि डल्ला हरदीप सिंह निज्जर के साथ मिलकर हत्या, टारगेट किलिंग, टेरर फाइनेंसिंग और बड़े पैमाने पर बॉर्डर पार से ड्रग्स और हथियारों की स्मगलिंग कर रहा था। ये दोनों आतंकी कनाडा का वीजा दिलाकर अच्छी नौकरी और मोटी रकम देने का लालच देकर शूटर्स को रिक्रूट करते थे।
पंजाब में दहशत फैलाने का देते थे टास्क
एनआईए की चार्जशीट में खुलासा हुआ है कि ग्लोबल आतंकी हरदीप सिंह निज्जर और अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श ढल्ला ने टेररिस्ट गैंग बनाया। इसके बाद लवप्रीत सिंह उर्फ रवि, राम सिंह उर्फ सोना , गगनदीप सिंह उर्फ गग्गा और कमलजीत शर्मा उर्फ कमल को कनाडा का वीजा दिलाकर वहां नौकरी का लालच दिया। एक बार जब वे उसके झांसे में आ गए, तो उन्हें शूटर के तौर पर नियुक्त कर पंजाब में दहशत फैलाने का टास्क सौंपा
जबरन वसूली और तस्करी के पैसे का ऐसा हुआ इस्तेमाल
इन खालिस्तानी सरगनाओं ने भारत में जबरन वसूली और तस्करी से हासिल पैसे को न केवल भारत और कनाडा में हिंसक वारदातों को फंड करने में लगाया, बल्कि महंगी नौकाओं, फिल्में और यहाँ तक कि कैनेडियन प्रीमियर लीग में भी निवेश किया है।एनआईए ने दावा करते हुए कि कनाडा में गलत तरीके से कमाए गए धन का प्रबंधन करने वाले शख्स की पहचान सतबीर सिंह उर्फ सैम के रूप में की गई है। एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि सैम ने इस पैसे का एक हिस्सा कनाडा में महंगी नौकाएं खरीदने, फिल्मों को फाइन्स करने और कनाडाई प्रीमियर लीग के आयोजन में निवेश किया। इस समय जेल में बंद विश्नोई ने कबूल किया कि उसे कई मौकों पर सैम से धन भी मिला था।
इसके अलावा गैंगस्टरों के वसूले गए पैसे को थाईलैंड के क्लबों और बर में भी निवेश किया गया। एनआईए ने 2019 से 2021 तक 13 मामलों की लिस्ट तैयार की है, जब गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हवाला के जरिए 5 लाख से 60 लाख रुपए तक की रकम कनाडा और थाईलैंड में भेजी।जांच में सामने आया था कि दिल्ली एनसीआर, राजस्थान, पंजाब हरियाणा से बिश्नोई गैंग जो पैसे जमा करता है वो थाईलैंड में मौजूद मनीष भंडारी नाम के शख्स के पास भेजा जाता है और मनीष भंडारी वो पैसा हवाले के जरिए कनाडा भेजता है।
आतंकियों को भारत में अनुभवी शूटरों की तलाश
एनआईए की चार्जशीट में कहा गया है कि पाकिस्तान स्थित बब्बर खालसा इंटरनैशनल के सरगना धावा सिंह और हरविंदर सिंह रिदा भारत में अनुभवी शूटरों की तलाश कर रहे थे। इसी मौके पर लेरिस बिश्नोई गिरोह उनकी योजना में फिट साबित हुआ। उसका सिंडिकेट कई राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैला हुआ है। जिसमें पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, बिहार और झारखंड शामिल हैं।
Sep 26 2023, 16:34