एमपी के लिए बीजेपी ने चला बड़ा दांव, दूसरी लिस्ट में 3 केन्द्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों और एक पार्टी महासचिव का नाम
#mla_tickets_to_union_ministers_mps_and_bjp_general_secretary_know_meaning
बीजेपी ने मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी की। इस सूची में पहली सूची के ही तरह 39 प्रत्याशी घोषित किए गए हैं। दो लिस्टों में बीजेपी ने अभी तक 78 प्रत्याशियों का ऐलान किया है। इनमें से अधिकांश सीट वह हैं, जहां भाजपा पिछले चुनाव हारी थी।
तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट
बीजेपी की ओर से जारी लिस्ट में खास बात ये है कि इस लिस्ट में तीन केंद्रीय मंत्रियों समेत 7 सांसदों को टिकट दिया गया है। केंद्रीय मंत्रियों में मुरैना की दिमनी सीट से नरेंद्र सिंह तोमर, नरसिंहपुर से प्रह्लाद पटेल और निवास से फग्गन सिंह कुलस्ते को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर विधानसभा क्रमांक 1 से टिकट दिया गया है।इसके अलावा जबलपुर के सांसद राकेश सिंह को जबलपुर पश्चिम से विधायकी का टिकट, सीधी की सांसद रीति पाठक को सीधी से उम्मीदवार बनाया गया है। सतना के सांसद गणेश सिंह, होशंगाबाद के सांसद उदय प्रताप सिंह को भी विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उतार दिया है।
7 पूर्व विधायकों को मिला टिकट
भाजपा की दूसरी लिस्ट में 7 पूर्व विधायकों के नाम हैं। इनमें श्योपुर से दुर्गालाल विजय, मुरैना से रघुराज कंसाना, सेंवढ़ा से प्रदीप अग्रवाल, डबरा से इमरती देवी, करैरा से रमेश खटीक, कोतमा से दिलीप जायसवाल, सिहावल विश्वामित्र पाठक, जुन्नारदेव से नत्थन शाह, खिलचीपुर से हजारी लाल दांगी, थांदला से कल सिंह भाबर, देपालपुर से मनोज पटेल और सैलाना से संगीता चारेल का नाम है।
इन नेताओं को उतारने के क्या मायने?
जिन तीन केंद्रीय मंत्रियों और चार सांसदों को पार्टी ने मध्य प्रदेश के चुनावी समर में उतारा हैं, उसके पीछे कई कारण हैं।एक तो ये कि ये सभी नेता अपने-अपने क्षेत्रों में मजबूत जमीनी पकड़ रखते हैं. जैसे नरेंद्र सिंह तोमर ग्वालियर, गुना और मुरैना में प्रभावी हैं।गणेश सिंह सतना, राकेश सिंह अपने क्षेत्र जबलपुर, उदय प्रताप सिंह होशंगाबाद, रीति पाठक सीधी क्षेत्र में प्रभावशाली नेता हैं।जो अपनी विधानसभा के अलावा आसपास की कई विधानसभा सीटो को प्रभावित कर पार्टी की झोली में सीटो की संख्या को बढ़ा सकती हैं।
बता दें कि भाजपा ने जिन 39 सीटों के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है, साल 2018 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को इन 39 में से 35 सीटों पर शिकस्त मिली थी।सियासी जानकार बताते हैं कि कमजोर सीटों पर पार्टी ने दिग्गजों को उतारने की जो रणनीति अख्तियार की है, वह मास्टरस्ट्रोक हो सकता है।
बीजेपी की दूसरी लिस्ट पर कांग्रेस का तंज
बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी होने पर कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ विवादित ट्वीट किया. मध्य प्रदेश कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से लिखा गया, 'हार को सामने देख कर रावण ने कुंभकर्ण, अहिरावण, मेघनाद सबको उतार दिया था…बस यही दूसरी लिस्ट में हुआ है।
वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने भी ट्वीट कर तंज कसा है। उन्होंने कहा, भाजपा ने मध्य प्रदेश में अपने सांसदों को विधानसभा की टिकट देकर साबित कर दिया है कि वह न तो 2023 के विधानसभा चुनाव में जीत रही है, न ही 2024 के लोकसभा चुनाव में। इसका सीधा अर्थ ये हुआ कि भाजपा ये मान चुकी है, एक पार्टी के रूप में तो वो इतना बदनाम हो चुकी है और चुनाव नहीं जीत रही है, तो फिर क्यों न तथाकथित बड़े नामों पर ही दांव लगाकर देखा जाए।
Sep 26 2023, 16:12