मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाल होते ही दो लापता छात्रों के शवों की तस्वीरें वायरल, राज्य सरकार ने की संयम बरतने की अपील

#manipur_students_dead_body_photos_viral_on_internet

Image 2Image 3Image 4Image 5

मणिपुर में फैली हिंसा के बाद स्थिति में सुधर को दिखते हुए इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया है। हालांकि इंटरनेट सेवा शुरू होने के साथ ऐसा कुछ हो गया है, जिसके बाद फिर हिंसा भड़कने की आशंका जताई जा रही है। जिसके बाद राज्य सरकार ने जनता से संयम बरतने और अधिकारियों को जांच करने देने की अपील की है।

जुलाई से मणिपुर के दो छात्र लापता थे, जिनके शव अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। तस्वीर वायरल होने के कुछ घंटों बाद, मणिपुर सरकार ने लोगों से संयम बरतने और अधिकारियों को दोनों छात्रों के अपहरण और हत्या की जांच करने की अनुमति देने को कहा है।

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मामले की जांच पहले ही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंप दी गई है। दोनों छात्रों की पहचान 17 साल के हिजाम लिनथोइनगांबी और 20 साल के फिजाम हेमजीत के रूप में की गई है। सोमवार को जारी एक बयान में कहा गया, राज्य सरकार के संज्ञान में आया है कि जुलाई, 2023 से लापता दो छात्रों, फिजाम हेमजीत (20 वर्ष) और हिजाम लिन्थोइनगांबी (17 वर्ष) की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। पता हो कि राज्य के लोगों की इच्छा के अनुसार यह मामला पहले ही सीबीआई को सौंप दिया गया है।

अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू

बयान में आगे कहा गया, मणिपुर पुलिस केंद्रीय जांच एजेंसियों के सहयोग से दोनों छात्रों के लापता होने की परिस्थितियों का पता लगाने और हत्या करने वाले अपराधियों की पहचान करने के लिए सक्रिय रूप से चांच कर रही है।साथ ही सुरक्षाबलों ने अपराधियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है।

जुलाई के पहले हफ्ते से लापता थे दोनों छात्र

बता दें कि वायरल हो रही दो तस्वीरों में से एक में कथित तौर पर छात्रों को दो हथियारबंद लोगों के साथ दिखाया गया था और दूसरे में दो शव थे। दोनों छात्र 6 जुलाई को लापता हो गए थे। पुलिस ने पहले कहा था कि दोनों का पता नहीं चल पाया है और उनके मोबाइल फोन बंद पाए गए हैं। उन्होंने पहले कहा था कि छात्रों के फोन की आखिरी लोकेशन चुराचांदपुर जिले में शीतकालीन फूल पर्यटन स्थल के पास लमदान में पाई गई थी।

यह है मामला

गौरतलब है, मैतेई समुदाय को अनुसूचित जनजाति (एसटी) का दर्जा दिए जाने की मांग के विरोध में तीन मई को पर्वतीय जिलों में ‘आदिवासी एकजुटता मार्च’ के आयोजन के बाद झड़पें शुरू हुई थीं। राज्य में तब से अब तक कम से कम 170 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। हिंसा में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है और हजारों लोग विस्थापित हुए हैं।

मूडीज के दावे पर मोदी सरकार का जवाब, आधार को बताया दुन‍िया की सबसे भरोसेमंद ड‍िजि‍टल आईडी

#moodys_says_aadhaar_not_reliable_government_rejects_claims

Image 2Image 3Image 4Image 5

आधारकार्ड दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी है।भारत सरकार ने मूडीज इन्वेस्टर्स सर्विस की रिपोर्ट सामने आने के बाद ये बात कही है।दरअसल, मूडीज की एक रिपोर्ट में भारत के आधार कार्ड की व‍िश्‍वसनीयता पर सवाल उठाए गए थे। जिसके बाद भारत सरकार ने इसका जवाब दिया है। 

दावों को आधारहीन और सबूतों की कमी करार दिया

केंद्र ने सोमवार को मूडीज के इन दावों को आधारहीन और सबूतों की कमी करार दिया है। सरकार ने एक बयान में कहा, एक इन्वेस्टर्स सर्विस ने बिना किसी सबूत या आधार का हवाला दिए हुए दुनिया की सबसे भरोसेमंद डिजिटल आईडी आधार के खिलाफ कई दावे किए हैं। सरकार की तरफ से कहा गया, पिछले एक दशक में एक अरब से अधिक भारतीयों ने खुद की प्रमाणिकता के लिए 100 अरब से ज्यादा बार आधार कार्ड का इस्तेमाल किया है।लोगों को आधार कार्ड पर भरोसा है। इतने लोगों की पसंद को नजरअंदाज करने का मतलब है कि एजेंसी यह करने की कोशिश कर रही है कि लोग यह जानते कि किस चीज के इस्तेमाल से उन्हें फायदा होगा।  

आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक ने आधार की सराहना की

बयान में कहा गया है कि आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक जैसे वैश्विक निकायों ने आधार की सराहना की है। कई देशों ने समान डिजिटल आईडी सिस्टम को लागू करने के तरीके को समझने के लिए भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (यूआईडीएआई) से संपर्क किया है। मूडीज की रिपोर्ट में किसी भी रिपोर्ट या रिसर्च का हवाला नहीं दिया गयाा है। मिनिस्ट्री की ओर से यह भी कहा गया है कि इस रिपोर्ट में फैक्ट का पता लगाने की भी कोशिश नहीं हुई है।आईटी मंत्रालय ने अपने बयान में कहा कि आधार नंबर की जानकारी भी फेक है। रिपोर्ट में सिर्फ यूआईडीएआई की वेबसाइट का रेफ्रेंस दिया गया है।

मूडीज का दावा-आधार औसत से ज्यादा गर्म मौसम में काम नहीं करता

वास्तव में मूडीज इंवेस्टर्स ने आधार के बायोमेट्रिक सिस्टम की रिलायबिलिटी पर चिंता जताई है। मूडीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि आधार के सिस्टम में काफी गड़बड़ी है। जिसकी वजह से आधार का बॉयोमेट्रिक उन इलाकों में काम नहीं करता है, जहां पर मौसम औसत से ज्यादा गर्म है। मूडीज की रिपोर्ट में कहा गया है कि बायोमेट्रिक तकनीक के यूज के कारण भारत की गर्म, आर्द्र जलवायु की वजह से कामगारों को उन सेवाओं से महरूम रखा जाता है,जो महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (एमजीएनआरईजीएस) के तहत मिलती है।

मूडीज ने मनरेगा को लेकर भी किया दावा

सरकार ने इस रिपोर्ट को पूरी तरह से बेसलेस बताया है। मंत्रालय की ओर से बयान में कहा गया कि मनरेगा डाटाबेस में आधार की सीडिंग कामगारों को उनके बायोमेट्रिक्स का यूज कर बिना वेरिफिकेशन के की गई है। सरकार की ओर दी गई जानकारी के अनुसार कामगारों को उनका भूगदात सीधे उनके अकाउंट में डिपॉजिट किया जाता है। इसके लिए उनके बायोमैट्रिक का यूज कर वेरिफिकेशन नहीं किया जाता।

कनाडा के आरोपों के बीच भारत को मिला इस पड़ोसी देश का साथ, ट्रूडो को बताया आतंकियों का समर्थक

#on_canada_allegation_against_india_sri_lanka_foreign_minister_attacks_justin

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारत और कनाडा के बीच जारी राजनीतिक तनाव के बीच श्रीलंका भी मैदान में कूद गया है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने भी भारत-कनाडा विवाद में भारत का साथ दिया और कनाडा को लताड़ा है। भारत-कनाडा राजनयिक विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा को आतंकवादियों के लिए सुरक्षित पनाहगार तक बता दिया है।

समाचार एजेंसी एनएनआई ने अली साबरी ने कहा, "कुछ आतंकवादियों को कनाडा में सुरक्षित ठिकाना मिल गया है। कनाडाई प्रधानमंत्री के पास बिना किसी सबूत के कुछ अपमानजनक आरोप लगाने का यही तरीका है। यही बात उन्होंने श्रीलंका के लिए भी की, यह कहना कि श्रीलंका में नरसंहार हुआ था, एक भयानक, सरासर झूठ था। सभी जानते हैं कि हमारे देश में कोई नरसंहार नहीं हुआ।साबरी ने कहा कि कनाडा और श्रीलंका के रिश्ते ट्रूडो की 'नरसंहार' वाली टिप्पणी के कारण प्रभावित हुए हैं।

एक संप्रभु देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की सलाह

अली साबरी ने कनाडाई पीएम को एक संप्रभु देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप न करने की सलाह दी। साबरी ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि किसी को दूसरे देशों में घुसकर यह बताना चाहिए कि हमें अपने देश पर कैसे शासन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम अपने देश को किसी और से ज्यादा प्यार करते हैं। इसीलिए तो हम अपने देश में हैं। हमें किसी और के द्वारा निर्देशित नहीं किया जाना चाहिए कि हमें अपने मामलों का संचालन कैसे करना चाहिए। 

पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित करने पर भी कसा तंज

श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी ने कनाडा की संसद में एक पूर्व नाजी सैनिक को सम्मानित करने के लिए भी जस्टिन ट्रूडो पर कटाक्ष किया। अली साबरी ने कहा कि ‘मैंने कल देखा कि वह गए थे और दूसरे विश्व युद्ध के दौरान नाजियों से जुड़े किसी शख्स का जोरदार स्वागत किया था। इसलिए यह आरोप संदिग्ध है और हमने अतीत में इससे निपटा है। मुझे अचरज नहीं है कि कभी-कभी पीएम ट्रूडो अपमानजनक और बिना प्रमाण के आरोपों के साथ सामने आते हैं।

बता दें कि जस्टिन ट्रूडो ने कनाडा में खालिस्तान टाइगर फोर्स के सरगना हरदीप सिंह निज्जर की गोली मारकर हुई हत्या में भारत का हाथ होने का आरोप लगाया।जिसके बाद भारत-कनाडा संबंधों में नया तनाव पैदा हो गया। भारत में नामित आतंकवादी निज्जर की 18 जून को कनाडा के सरे में एक गुरुद्वारे के बाहर हत्या कर दी गई थी। बहरहाल भारत सरकार ने इन आरोपों को ‘बेतुका और प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया था।

9वां रोजगार मेला आज, पीएम मोदी आज 51 हजार युवाओं को सौंपेंगे नियुक्ति पत्र, जानें अब तक कितनी हुई नियुक्तियां?

#rozgar_mela_pm_modi_to_distribute_51000_appointment_letters

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज विभिन्न सरकारी विभागों में भर्ती किये जाने वाले कर्मचारियों को लगभग 51,000 नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे। पीएम मोदी मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये रोजगार मेला में लगभग 51,000 नवनियुक्त अभ्यर्थियों को अपॉइंटमेंट लेटर देंगे। रोजगार मेला देश भर में 46 जगहों पर आयोजित किया जाएगा।प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी।इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी नियुक्त अभ्यर्थियों को संबोधित भी करेंगे।पीएमओ ने कहा कि रोजगार मेला रोजगार सृजन को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की प्रधानमंत्री की प्रतिबद्धता को पूरा करने की दिशा में एक कदम है। उम्मीद है कि यह आगे रोजगार सृजन में उत्प्रेरक के रूप में कार्य करेगा और युवाओं को उनके सशक्तिकरण तथा राष्ट्रीय विकास में भागीदारी के लिए सार्थक अवसर प्रदान करेगा।

इन विभागों में नियुक्ति

पीएम मोदी की युवाओं को रोजगार देने की इस पहल का समर्थन करने वाले केंद्र सरकार के विभागों के साथ-साथ राज्य सरकारों/केंद्र शासित प्रदेशों में भर्तियां हो रही हैं। देश भर से नई भर्तियों में चयनित होने वाले अभ्यर्थी डाक विभाग, भारतीय लेखा परीक्षा और लेखा विभाग, परमाणु ऊर्जा विभाग, राजस्व विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, रक्षा मंत्रालय, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय सहित विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करेंगे।

9वां रोजगार मेला

मंगलवार को 9वें रोजगार मेले का आयोजन किया जा रहा है। पीएम मोदी ने देश के केंद्रीय विभागों में 2023 के अंत तक 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था। पीएम ने अधिकारियों को सरकारी विभागों में रिक्त पड़े पदों को जल्द से जल्द भरने का निर्देश दिया था। इसी क्रम में सरकार की ओर से समय-समय पर रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। इससे पहले भी 8 रोजगार मेले का आयोजन हो चुका है।

अब तक इतने नियुक्ति पत्र मिले

केंद्र सरकार की ओर से पहला रोजगार मेला 22 अक्‍टूबर 2022 को आयोजित किया गया था। इसमें 75 हजार से ज्यादा नियुक्ति पत्र दिए गए थे। दूसरे मेले में 71 हजार, तीसरे मेले में 71 हजार, चौथे मेले में 71 हजार, पाचवें-छठे-सातवें मेले में 70-70 हजार युवाओं को नियु्क्ति पत्र बांटे गए थे। आठवें रोजगार मेले का आयोजन इसी साल अगल्सत में किया गया था जिसमें 51 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र दिया गया था। ये सभी युवा केंद्र सरकार के अधीन विभिन्न मंत्रालयों व विभागों में काम करेंगे।

राहुल गांधी के वायनाड से चुनाव लड़ने पर सीपीआई ने जताया एतराज, विपक्षी गठबंधन “इंडिया” में शुरू हुआ नया रार

#rahul_gandhi_lok_sabha_elections_from_wayanad_seat_cpi_creates_hurdles

भारतीय कम्युनिस्‍ट पार्टी (सीपीआई) ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आगामी लोकसभा चुनाव वायनाड से लड़ने को लेकर एतराज जताया है। सीपीआई राहुल गांधी से वायनाड सीट से चुनाव नहीं लड़ने का अनुरोध कर सकती है। सीपीआई की हाल ही में संपन्न राष्ट्रीय नेतृत्व की बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया गया।सीपीआई के इस सुझाव से कांग्रेस की केरल यूनिट में नाराजगी है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सीपीआई के सांसद संदोश पी का तर्क है कि ‘इंडिया’ गठबंधन के दलों की बीजेपी के खिलाफ साझा लड़ाई है, इसलिए राहुल गांधी को वायनाड में लेफ्ट के खिलाफ चुनाव लड़ने पर पुनर्विचार करना चाहिए। संदोश कुमार पी ने मांग की है कि राहुल गांधी को वायनाड से चुनाव नहीं लड़ना चाहिए। उनका तर्क है कि लेफ्ट के खिलाफ चुनाव लड़ने से ठीक संदेश नहीं जाएगा और बीजेपी के खिलाफ संयुक्त अभियान को नुकसान होगा। संदोश कुमार पी ने 19 सितंबर को अपनी पार्टी की आंतरिक बैठक में ये मांग की है। लेफ्ट के लोग चाहते हैं कि राहुल केरल की बजाए उत्तर भारत की किसी सीट से चुनाव लड़ें।

राहुल गांधी के वायनाड से अगला चुनाव लड़ने पर ‘इंडिया’ गठबंधन में बवाल मच गया है।कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने इस सुझाव को खारिज करते हुए कहा कि उम्मीदवारी पर फैसला करना पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति का विशेषाधिकार है और इस पर किसी और को राय रखने की जरूरत नहीं है।वहीं केरल कांग्रेस चीफ के सुधाकरन ने इस सुझाव को अनुचित बताया और जोर देकर कहा कि केरल इकाई चाहती है कि राहुल गांधी फिर वायनाड से ही चुनाव लड़ें।

ट्रक की सवारी के बाद ट्रेन में सफर करते दिखे राहुल गांधी, स्लीपर कोच में बिलासपुर से रायपुर पहुंचे, आम लोगों से की बातचीत

#congleaderrahulgandhiboardstrainfor_raipur

छत्तीसगढ़ में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है। इससे पहले कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को छत्तीसगढ़ दौरे पर पहुंचे। इस दौरान राहुल गांदी ने ट्रेन में सफर किया। उन्होंने बिलासपुर से रायपुर तक 117 किलोमीटर तक का सफर स्लीपर कोच में किया। इस दौरान पैसेंजर्स से उनकी समस्याओं पर बात भी की।

Image 2Image 3Image 4Image 5

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस के आधिकारिक हैंडल से तस्वीर पोस्ट करते हुए बताया गया कि राहुल गांधी बिलासपुर से रायपुर जा रहे हैं। उन्हें 'जननायक' लिखकर संबोधित किया गया है। वहीं, न्यूज एजेंसी एएनआई की ओर से पोस्ट किए गए एक वीडियो में राहुल गांधी ट्रेन की स्लीपर क्लास बोगी में यात्रियों के बीच नजर आ रहे हैं, वह लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे हैं और कुछ लोग मोबाइल फोन से उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं।

राहुल गांधी सोमवार को बिलासपुर जिले के तखतपुर विकासखंड के परसदा गांव में राज्य सरकार के आवास न्याय सम्मेलन कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। वहां उन्होंने एक सभा को संबोधित किया, उसके बाद वह बिलासपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे और रायपुर जाने के लिए इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन पकड़ी। राहुल गांधी के साथ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, पार्टी के प्रदेश प्रमुख दीपक बैज और अन्य नेता भी ट्रेन से सफर करते हुए नजर आए।

हमने अपना ये वादा निभाया-राहुल गांधी

इससे पहले बिलासपुर में आवास सम्मेलन के मंच से जनता से बात करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि, आज मैं यहां आया और इस बटन को दबाया। इस बटन को दबाते ही गरीबों और जरूरतमंद लोगों के खाते में 1200 करोड़ रुपए पहुंच गए।उन्होंने आगे कहा कि, हमारी छत्तीसगढ़ की सरकार आज गरीबों के आवास बनवाने के लिए पैसे दे रही है। आज 1200 करोड़ रुपए आपके खातों में आए हैं और आने वाले समय में भी इसी तरह आपके खाते में पैसे आएंगे। चुनाव के समय हमने किसानों का कर्ज माफ, बिजली बिल माफ और 25 सौ रुपये प्रति क्विंटल धान खरीदने का वादा किया था। हमने अपना ये वादा निभाया है।

देश में दो रिमोट कंट्रोल की राजनीति-राहुल गांधी

राहुल गांधी ने बीजेपी और पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि दूसरी तरफ भी रिमोट कंट्रोल है। बीजेपी रिमोट कंट्रोल को चोरी-छिपे दबाती है। हमने कैमरा के सामने में रिमोट कंट्रोल दबाया। पीएम नरेंद्र मोदी चोरी चुपके कंट्रोल दबाते हैं, जैसे रिमोट दबता है एक तरफ अदानी को मुंबई का एयरपोर्ट मिल जाता है। जब दोबारा दबाते हैं अदाणी को रेलवे का कांट्रैक्ट मिल जाता है। फिर दबाते हैं इंफ्रास्ट्रक्चर मिल जाता है, तो देश में दो रिमोट कंट्रोल चल रहा है। यह एक मेरा जो सबके सामने चलता है, हम इसे दबाते हैं तो किसानों के खाते में पैसा चला जाता है। 2500 क्विंटल धान में मिलता है। अंग्रेजी स्कूल खुलते हैं, लेकिन बीजेपी दबाती है तब पब्लिक सेक्टर प्राइवेट हो जाता है। आपका जल, जंगल, जमीन उनके छुपे बटन से अडानी के हवाले हो जाता है।

भोपाल के बाद जयपुर से भी कांग्रेस पर गरजे पीएम मोदी, बोले-वो जीरो नंबर पाने की हकदार

#pmnarendramodijaipurrally

राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज जयपुर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्‍होंने राजस्‍थान की अशोक गहलोत सरकार पर जमकर निशाना साधा।पीएम मोदी ने अशोक गहलोत सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि पिछले पांच सालों में कांग्रेस ने यहां जिस तरह की सरकार चलाई है वह ‘जीरो नंबर’ पाने की हकदार है।

Image 2Image 3Image 4Image 5

राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा-पीएम मोदी

इस साल के आखिर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जयपुर पहुंचे और उन्होंने पार्टी की परिवर्तन संकल्प महासभा में भाग लिया। पीएम मोदी ने कांग्रेस पर वार करते हुए कहा कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस के कुशासन से मुक्ति पाने के लिए बिगुल फूंक दिया है। जिस तरीके से कांग्रेस ने पांच साल सरकार चलाई है वह जीरो नंबर पाने की हकदार है। पीएम मोदी ने कहा, युवाओं के पांच साल को गहलोत सरकार ने बर्बाद कर दिया है। राजस्थान में परिवर्तन होकर रहेगा। साफ संकेत है कि राजस्थान का मौसम बदल चुका है।

मेरी गारंटी में दम होता है-पीएम मोदी

पीएम मोदी ने आगे कहा कि मैं राजस्थान अनगिनत बार आया हूं। लेकिन इतनी बड़ी तादाद में माताएं बहनें आकर आशीर्वाद दे रही है, इसके लिए मैं आभार व्यक्त करता हूं। पीएम मोदी ने कहा कि 'मोदी का मतलब गारंटी पूरी होने की गारंटी' है। इसलिए क्योंकि मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं। मेरी गारंटी में दम होता है। हवा में नहीं कहता हूं। बीते 9 वर्ष का मैरा ट्रैक रिकॉर्ड यही है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 'मेरे परिवारजनों हमारी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन की गारंटी दी थी। आप देख रहे हैं कि 'मोदी' ने यह गारंटी पूरी कर दी। 70 हजार करोड़ रुपए इस योजना के तहत मिल चुके हैं। कल्पना कीजिए कांग्रेस जब सरकार में थी, तब वह 500 करोड़ रुपए देकर झूठ बोलती थी कि वह वन रैंक वन पेंशन योजना लागू करेगी। पीएम ने कहा कि जब खुद पर भरोसा होता है तो गारंटी पूरा करना सरकार की पहचान बन जाती है।

लाल डायरी में काली करतूत-पीएम मोदी

पीएम ने कहा कि जहां लाल डायरी में काली करतूते हों, कट और कमिशन हो वहां कौन पैसा लगाएगा, जहां सरे आम गला काटने की घटना हो सरकार मजबूर हो वहां कौन पैसा लगाएगा कांग्रेस की वोट बैंक की तुष्टीकरण है। राजस्थान में जितने बार पेपर लीक होते हैं तो हर बार पूरे राज्य को शर्मिंदगी से भर देते हैं। यहां की कांग्रेस सरकार पेपर लीक माफिया को संरक्षण देती है मैं आज राजस्थान के युवाओं को भरोसा देता हूं राजस्थान में बीजेपी सरकार बनने के बाद इस पेपर लीग माफिया पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।

महिला आरक्षण पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने महिला आरक्षण का जिक्र करते हुए कहा कि माताओं बहनों की उम्मीद को आपके वोट की ताकत ने उन्हें 33 प्रतिशत आरक्षण दिलवाया। उन्होंने दावा किया, कांग्रेस की कभी नीयत नहीं थी को वो महिलाओं को सशक्त करें. कांग्रेस ये काम तीस पहले कर सकती थी। सच्चाई ये है कि कांग्रेस कभी नहीं चाहती थी कि महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण मिले. बिल के समर्थन में मन से नहीं बल्कि आप सभी महिलाओं के दवाब के कारण आए हैं।उन्होंने आगे कहा, कांग्रेस और इसके घमंडिया गठबंधन के साथी महिला आरक्षण के घोर विरोधी है। नारी को सशक्त करने के इतने बड़े फैसले को भी भटकाने में लगे हैं। जिन्होंने यूपीए सरकार के दौरान इस बिल को रोका तो वो अभी भी कांग्रेस पर दवाब बना रहे हैं। 

सनातन को खत्म करना चाहती है कांग्रेस

पीएम मोदी ने भाषण में सनातन का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस हमारी पहचान मिटाने की तैयारी कर रही है। ये सनातन धर्म को मिटाना चाहते हैं, इसलिए राजस्थान इस चुनाव में ही नहीं, हर चुनाव में घमंडिया गठबंधन को आइना दिखाएगा। कुछ वोटों के लिए तुष्टीकरण की पराकाष्ठा को राजस्थान का समाज अच्छे से समझ रहा है और मैं जानता हूं राजस्थान चुनावों में ही नहीं बल्कि आने वाले हर चुनावों में घमंडिया गठबंधन को इसका नुकसान उठाना पड़ेगा। वो जड़ों से उखड़ जाएंगे। राजस्थान के हर क्षेत्र में कांग्रेस की सरकार के खिलाफ जनाक्रोश बढ़ता जा रहा है।

मुजफ्फरनगर थप्पड़ कांड पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, आईपीएस अधिकारी से जांच कराने के आदेश,कहा-धर्म के नाम पर बच्चे के साथ ऐसा होना बहुत गलत

#studentslappingcasescasksupgovttoappointsenioripsofficerto_investigate

Image 2Image 3Image 4Image 5

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के गांव खुब्बापुर स्थित नेहा पब्लिक स्कूल में छात्र की पिटाई कराने का मामला अभी सुर्खियों में बना हुआ है। सुप्रीम कोर्ट ने मुजफ्फरनगर में शिक्षिका के निर्देश पर सहपाठियों द्वारा एक छात्र को कथित तौर पर थप्पड़ मारने के मामले में सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार को फटकार लगाई। कोर्ट ने घटना की जांच सीनियर आईपीएस अधिकारी की निगरानी में कराने का आदेश दिया है। साथ ही कोर्ट ने कहा कि धर्म के नाम पर एक बच्चे के साथ ऐसा होना बहुत गलत है।

बता दें कि 24 अगस्त को खुब्बापुर गांव के नेहा पब्लिक स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने एक बच्चे को दूसरे बच्चों से थप्पड़ मरवाया था। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल हुई थी। इस मामले की सुनवाई आज सुप्रीम कोर्ट मे चली। जस्टिस अभय एस ओक और पंकज मिथल की बेंच ने इस मामले की सुनवाई की। बच्चे को थप्पड़ से मरवाने के मामलो को कोर्ट ने गंभीरता से लेते हए कहा कि धर्म के आधार पर किसी बच्चे के साथ ऐसा करना गलत है। 

कोर्ट ने दिए ये निर्देश

सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इस मामले की सुनवाई करते हुए कहा कि मामले की जांच की निगरानीके लिए 1 सप्ताह के भीतर किसी आईपीएस अधिकारी की नियुक्ति की जाए। साथ ही इस मामले में किन धाराओं को लगाया जाएगा, यह देखना भी उस आईपीएस अधिकारी का काम होगा। साथ ही जांच रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट को दी जाए और गवाहों को सुरक्षा मुहैया कराई जाए। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि पीड़ित बच्चे की शिक्षा की व्यवस्था दूसरे स्कूल में की जाए तथा थप्पड़ मारने वाले सभी बच्चों की काउंसलिंग कराई जाए।

कोर्ट ने यूपी सरकार को बताया विफल

पीठ ने कहा कि प्रथम दृष्टया शिक्षा का अधिकार अधिनियम के प्रावधानों का पालन करने में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से विफलता का मामला है, जो जाति, पंथ या लिंग के आधार पर किसी भी भेदभाव के बिना 14 साल तक के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण, मुफ्त और अनिवार्य शिक्षा प्रदान करने से संबंधित है। शीर्ष अदालत ने कहा कि इस तरह की घटना से राज्य की अंतरात्मा को झकझोक देना चाहिए। अगर किसी छात्र को केवल इस आधार पर दंडित करने की मांग की जाती है कि वह किसी विशेष समुदाय से है तो कोई गुणवत्तापूर्ण शिक्षा नहीं दी जा सकती। 

चार सप्ताह के अंदर पेश करें रिपोर्ट

पीठ ने इस घटना को 'गंभीर' बताते हुए राज्य सरकार से राज्यभर के स्कूलों में आरटीई कानून लागू करने पर चार सप्ताह में स्थिति रिपोर्ट पेश करने को कहा। आने वाली 25 सितंबर तक यूपी सरकार को इसका जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया गया है ।अदालत महात्मा गांधी के प्रपौत्र तुषार गांधी की याचिका पर सुनवाई कर रही थी जिसमें मामले में तेजी से जांच की मांग की गई थी। 

क्या है पूरा मामला

खुब्बापुर गांव के स्कूल में शिक्षिका तृप्ता त्यागी ने पांच का पहाड़ा नहीं सुनाने पर 24 अगस्त को अल्पसंख्यक समुदाय के यूकेजी के छात्र की सहपाठियों से पिटाई करा दी थी। इसी दौरान जातीय टिप्पणी का भी आरोप है। प्रकरण के दौरान पीड़ित छात्र के चचेरे भाई ने वीडियो बना लिया था। वीडियो के वायरल होते ही देशभर से प्रतिक्रियाएं आने लगीं और शिक्षिका की गिरफ्तार की मांग उठने लगी। आरोपी शिक्षिका पर केस दर्ज हो चुका है। वहीं, इस संबंध में राज्य शिक्षा विभाग ने स्कूल को नोटिस भी भेजा था।

एशियन गेम्स में भारत को मिली एक और बड़ी कामयाबी, देश की बेटियों ने क्रिकेट में जीता गोल्ड

#asiangames2023indiawomencricketteamwongold

एशियन गेम्स 2023 के महिला क्रिकेट इवेंट में भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मैच खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया ने 19 रनों से जीत लिया। इस जीत के साथ ही एशियन गेम्स में भारत ने दो गोल्ड मेडल जीत लिए हैं। ये दोनों गोल्ड मेडल सोमवार के ही दिन आए। इससे पहले भारत ने शूटिंग में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

भारतीय महिला टीम और श्रीलंकाई महिला टीम के बीच खेले गए एशियन गेम्स फाइनल मैच में भारत की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था। टीम इंडिया इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 116 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी थी। भारत की ओर से स्मृति मंधाना और जेमिमा रोड्रिगेज ने शानदार पारी खेली। मंधाना ने इस मैच में 45 गेंदों पर 46 रन बनाए। वहीं रोड्रिगेज ने अंतिम के कुछ ओवर में तेजी से बल्लेबाजी की और 42 रनों की अहम पारी खेली। इसके बाद गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के दम पर भारत ने श्रीलंका को 20 ओवरों में 97 के स्कोर पर रोकते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाबी हासिल की। भारत की तरफ से गेंदबाजी में 18 साल की तितास साधु ने सर्वाधिक 3 विकेट अपने नाम किए। 

गोल्ड मेडल मैच में 117 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान चमारी अटापट्टू के साथ अनुष्का संजीवनी मैदान पर उतरी। कप्तान अटापट्टू ने पारी के पहले ओवर में 12 रन बनाने के साथ टीम को तेज शुरुआत देने की कोशिश की। इसके बाद भारत की तरफ से पारी का तीसरा ओवर फेंकने आईं 18 साल की तेज गेंदबाज तितास साधु ने पहली ही गेंद पर अनुष्का संजीवनी का विकेट झटकने के साथ श्रीलंका की टीम को 13 के स्कोर पर पहला झटका दिया।तितास साधु ने इसी ओवर की चौथी गेंद पर विश्मी गुणारत्ने को शून्य के स्कोर पर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। जल्दी-जल्दी 2 विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की टीम पर दबाव बढ़ गया था। तितास ने अपने दूसरे ओवर में श्रीलंकाई कप्तान चमारी अटापट्टू को 12 के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजने के साथ श्रीलंकाई टीम को इस मैच का सबसे बड़ा झटका दिया। पहले 6 ओवरों में श्रीलंका की टीम 3 विकेट के नुकसान पर 28 रन ही बनाने में कामयाब हो सकी।

भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर रचा इतिहास

एशियाई खेलों के इतिहास में ये तीसरा मौका था, जब क्रिकेट को शामिल किया गया था। इससे पहले दो मौकों पर जब क्रिकेट इन खेलों का हिस्सा बना तो भारत ने उसमें हिस्सा नहीं लिया था। मतलब ये पहली बार है जब भारत एशियाई खेलों में क्रिकेट खेल रहा है। और पहली ही बार में भारतीय बेटियों ने चीन की सरजमीं पर क्रिकेट में इतिहास रचा है।

वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ जीता गोल्ड

इससे पहले पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने स्वर्ण पदक जीता। रुद्रांक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश की तिकड़ी टॉप पर रही। इसके तुरंत बाद रोइंग में भारत को 2 ब्रॉन्ज मेडल मिल गए। शूटिंग में भारत ने 2 और ब्रॉन्ज हासिल किए। हांगझोउ गेम्स में दूसरे दिन भारत को पहला गोल्ड मेडल मिला। शूटिंग इवेंट में ये सोने का तमगा हासिल हुआ। पुरुषों की 10 मीटर एयर राइफल टीम स्पर्धा में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ स्वर्ण पदक जीता। रुद्राक्ष पाटिल, ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर और दिव्यांश पंवार की तिकड़ी ने 1893.7 अंक अर्जित किए और टॉप पर रही।

भोपाल से विपक्ष पर पीएम मोदी का बड़ा हमला, बोले- कांग्रेस जंग लगा लोहा, जो बारिश में रखे-रखे खत्म हो जाता है, अर्बन नक्सलियों से भी जोड़ा नाता

#pmnarendramodiinbhopalattackson_opposition

Image 2Image 3Image 4Image 5

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी ने भोपाल में जन आशीर्वाद यात्रा को संबोधित किया। भोपाल के जंबूरी मैदान से पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाने साधते हुए कहा कि यह पार्टी सिर्फ एक परिवार के लिए काम करती है। नकारात्मकता फैलाती है और हर प्रोजेक्ट का विरोध करती है। 

कांग्रेस को बताया जंग लगा लोहा

कांग्रेस वो जंग लगा लोहा है जो बारिश रखे-रखे खत्म हो जाता है। पीएम ने कहा कि आपको याद होगा कांग्रेस ने डिजिटल इंडिया का भी विरोध किया था। आज भारत की यूपीआई से पूरी दुनिया मंत्रमुग्ध है। भारत में रिकॉर्ड लेनदेन हो रहे हैं लेकिन कांग्रेस को ये भी पसंद नहीं है। भाजपा आज आधुनिकतम सड़कें, चौड़ी हाईवे, एक्सप्रेसवे बना रहा है लेकिन कांग्रेस इसकी आलोचना करती है।भाजपा आज वंदे भारत जैसी आधुनिक ट्रेने ला रही है। स्टेशनों का कायाकल्प कर रही है। भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की प्रशंसा हर कोई कर रहा है। ये भी कांग्रेस को नहीं पच रहा है। भाजपा सरकार ने नया संसद बनाया, आने वाली सदियों तक देश की सेवा करे। भारत का अपना संसद भवन बना, पूरा देश इसकी प्रशंसा कर रहा है। लेकिन कांग्रेस ने पहले दिन से विरोध करना शुरू कर दिया। भारत कोई भी उपलब्धि हासिल करे कांग्रेस को पसंद नहीं आता। कांग्रेस न खुद बदलना चाहती है, न देश को बदलने देना चाहती है।

पीएम ने कांग्रेस को हजारों करोड़ का घोटाला करने वाली पार्टी बताया

पीएम ने कहा कि ये समय भारत को, मध्य प्रदेश को विकसित मध्य प्रदेश बनाने का है। विकसित भारत बनाने का है। इतने महत्वपूर्ण समय में कांग्रेस जैसी परिवारवादी पार्टी, हजारों करोड़ के घोटाले का इतिहास रचने वाली पार्टी, वोट बैंक का तु्ष्टिकरण करने वाली पार्टी को जरा भी मौका मिल गया तो मध्य प्रदेश को बहुत बड़ा नुकसान होगा।

कांग्रेस के लिए गरीबों का जीवन एक एडवंचर टूरिज्म-पीएम मोदी

रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने इशारों-इशारों में राहुल गांधी पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस आज भी उसी मानसिकता पर चल रही है। चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए इनके नेताओं के लिए गरीबों का जीवन मायने नहीं रखता। कांग्रेस नेताओं के लिए गरीबों का जीवन एक एडवंचर टूरिज्म है। उनके लिए गरीब की बस्ती पिकनिक मनाने का, वीडियो शूटिंग कराने का लोकेशन बन गई है। कांग्रेस के लिए गरीब किसान का खेत फोटो सेशन का मैदान बन गया है। इन्होंने पूर्व में भी ऐसा ही किया। आज भी यही कर रहे हैं।

कांग्रेस में अर्बन नक्सलियों की चल रही है- पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन सनातन को खत्म करना चाहता है। कांग्रेस के जमीन से जुड़े नेता मुंह पर ताला लगाकर बैठ गए हैं। कांग्रेस पहले बर्बाद हुई, बैंक करप्ट हुई और अपना ठेका दूसरों को दे दिया है। कांग्रेस को अब कांग्रेस के नेता नहीं चला रहे। कांग्रेस अब कंपनी बन गई है। कांग्रेस का ठेका अर्बन नक्सलियों के पास है। कांग्रेस अब अर्बन नक्सलियों से चल रही है। इसलिए कांग्रेस जमीन पर भी खोखली हो रही है। 

मध्य प्रदेश के लोगों ने देखा कांग्रेस का कुशासन

प्रधानमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश के लोगों ने पार्टी का कुशासन देखा है। कांग्रेस की मध्यप्रदेश में पहचान थी कुशासन। उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल का जिक्र करते हुए कहा कि उनके राज में मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था खराब थी। बीजेपी ने मध्य प्रदेश को सुशासन दिया है। चारों तरफ से मध्यप्रदेश विकास कर रहा है। उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि वहां कांग्रेस ने बर्बादी ला दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बीजेपी सांसदों का उत्साह बहुत कुछ कह रहा है, जो दिखाता है कि नई ऊर्जा से भरी बीजेपी है। बीजेपी के कार्यकर्ताओं का मनोबल ऊंचा है। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश ने बीजेपी को हमेशा आशीर्वाद दिया है। देश नई विकास यात्रा पर निकल गया है।