*गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से गूंजायमान हो रहा फूलपुर कस्बा*
सिद्धेश्वर पांडेय
आजमगढ़। गणेश चतुर्थी के अवसर पर फूलपुर नगर में तीन स्थानों पर विघ्न विनाशक भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की गई है। इसके साथ ही गणपति बप्पा मोरया की गूंज से पूरा कस्बा गूंजायमान हो रहा है। इस दौरान बप्पा के स्वागत के लिए घर और पंडालों को विशेष रुप से सजाया गया है। शनिवार को श्री गणपति क्लब द्वारा मंगल बाजार में विशेष पूजन अर्चना की गई। सात दिनों तक चलने वाले इस पर्व को लेकर लोगो में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
फूलपुर कस्बा के गल्ला मंडी में श्री गणपति क्लब और दो स्थानों पर अन्य क्लब द्वारा विधि विधान के साथ गणेश प्रतिमा की स्थापना किया गया है। इस मौके पर काफी संख्या में श्रद्धालु दर्शन को पहुंच रहे है। वहीं पंडाल में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे भी लगाए जा रहे है। कई श्रद्धालुओं ने अपने-अपने घरों में भी गणपति की प्रतिमा स्थापना की है। सात दिनों तक चलने वाले इस पर्व की वैसे तो मुंबई में काफी धूम रहती है। लेकिन नगर में स्थापित पंडालों में सातों दिन पूजन अर्चन के साथ साथ पूरा माहौल भक्तिमय हो जाता है। कस्बा के गल्ला मंडी में श्री गणपति क्लब द्वारा सोमवार को महाआरती और 56 भोग का आयोजन होगा। मंगलवार को भंडारा और बृहस्पतिवार को गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा। आरती के दौरान अमित, सुमित, विशाल, शनि आदि रहे।
Sep 25 2023, 15:51