इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा “इंडिया हेरिटेज क्विज 2023” का आयोजन,विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल को प्रथम एवम द्वितीय स्थान

पूर्णिया : इंटेक पूर्णिया चैप्टर के द्वारा “इंटेक इंडिया हेरिटेज क्विज 2023” के पूर्णिया सिटी लेवल राउंड का आयोजन 23 सितंबर, शनिवार, दोपहर 2 बजे से संध्या 7 बजे तक विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल के रविवंश नारायण मिश्र मेमोरियल ऑडिटोरियम में किया गया। इस प्रोग्राम का लाइव स्ट्रीमिंग भी फेसबुक और यूट्यूब पे किया गया।  

इस कार्यक्रम में क्विज मास्टर के रूप में राष्ट्रीय स्तर के प्रसिद्ध क्विज़र एवं मोटिवेशनल स्पीकर श्री अरिंदम भट्टाचार्य मौजूद थे। इस क्विज कम्पटीशन का आयोजन इंटेक हेड ऑफिस दिल्ली; हेक्स एवं चैप्टर डिविज़न्स; इंटेक पूर्णिया चैप्टर के संरक्षक और जानेमाने शिक्षाविद, श्री रमेश चंद्र मिश्र एवं संस्थान के संयोजक और सह-संयोजक क्रमशः इंजीनियर राजेश चंद्र मिश्र एवं श्री अमित कुमार झा के मार्गदर्शन में हुआ। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, टीचर कोऑर्डिनेटर एवं विद्या विहार रेसिडेंसियल स्कूल परोरा के सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। 

इंटेक पूर्णिया चैप्टर के सहायक सह-संयोजक डॉ रमन ने बताया की इसमें हेरिटेज क्लब एवं शहर के विभिन्न स्कूलों से छात्र-छात्राओं के 89 टीमों ने भाग लिया। लिखित एवं स्टेज राउंड के बाद; प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल, तीसरा और छठा स्थान पर एस. आर. डी. ए. वी. पूर्णिया, चतुर्थ स्थान पर डी. ए. पी. एस पुर्णिया और पाँचवे स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय गढ़बनैली टीम रही। अब शहर का विजेता टीम विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल पूर्णिया को बिहार स्टेट लेवल राउंड में प्रतिनिध्व करेगा। 

विदित है की विद्या विहार रेसिडेंशियल स्कूल की टीम हीं पिछले साल भी इंटेक इंडिया हेरिटेज क्विज के पूर्णिया सिटी लेवल राउंड एवं बिहार स्टेट लेवल राउंड का विजेता रहा था।  

संस्थान के सहायक सह-संयोजक डॉ रमन ने इस कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए अंत में सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया में रोड साइकिलिंग महा चैंपियनशिप का होगा आयोजन, जुटेंगे बिहार के सभी साइकिलिस्ट*


पूर्णिया : पूर्णिया अब स्पोर्ट्स की दुनिया का एक महत्वपूर्ण जिला हो चुका है। बहुत तरह के खेलों की बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं यहां होने लगी है। इन प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा पूर्णिया साइकलिंग ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाद अब फिर से पूरे बिहार की रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप पूर्णिया में एक और दो अक्टूबर को देखने को मिलेगी।

पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा 15वीं राज्य रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है । इस आयोजन में बिहार के सभी जिलों से तो प्रतिभागी आएंगे ही साथ ही बड़े-बड़े साइकिलिस्ट तथा साइकिलिंग के अधिकारी नेपाल ,बंगाल ,पटना ,दिल्ली झारखंड इत्यादि से आएंगे।

साइकिलिंग संगठन के सदस्यों ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता चार कैटेगरी में किए जाएंगे। चार कटेगरी में बॉयज के होंगे तथा चार कटेगरी गर्ल्स के प्रतियोगिता होंगे। पहले दिन यानी 1 अक्टूबर को मास स्टार्ट यानी (समूह स्टार्ट ) कटेगरी में होगा। इसमें जो जीतेंगे उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा। हर कैटेगरी में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को विजेता घोषित किया जाएगा। 

यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर को होगा। 2 अक्टूबर को टाईम ट्रायल होगा जिसमें हर एक बच्चे को अलग-अलग साइकिलिंग करनी होगी और उम्र कैटेगरी के हिसाब से यह साइकलिंग होगी। जो बच्चे सबसे कम समय में क्रमशः पहुंचेंगे उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा। इसके अलावा जिस जिले की टीम सबसे अधिक पदक प्राप्त करेगी उस जिले को राज्य का चैंपियन घोषित किया जाएगा। यह सारी प्रतियोगिता उम्र के कटेगरी के हिसाब से 10 से 20 किलोमीटर की होगी जो बेलौरी चौक फोर लेन से रानीपतरा के बीच में आयोजित किए जाएंगे । इस कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी तथा सदर एसडीओ से मौखिक अनुमति मिल चुकी है।

पूरे बिहार से आ रहे खिलाड़ियों तथा अतिथियों के ठहरने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तथा ट्रैफिक मेंटेन के लिए भी तैयारी की जा रही है। खिलाड़ियों के रुकने के लिए अप्सरा विवाह भवन बेलौरी में व्यवस्था की गई है। आने वाले अतिथियों जैसे नेपाल, बंगाल ,झारखंड ,पटना और दिल्ली से आ रहे हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था होटल हाईवे किंग जीरोमाईल तथा ग्रैंड 13 रिसॉर्ट मरंगा बियाडा में किया गया है। 

पूर्णिया साइकिलिंग के अधिकारियों ने बताया कि सीएफआई से वॉइस सेक्रेटरी दिल्ली से आ रहे हैं। चुकी यह पूर्णिया में होने वाला बड़ा आयोजन है और रोड साइकलिंग है इसलिए इसकी गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन ने एक मैनेजिंग कमेटी बनाई है और अलग-अलग टीम अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए हैं।

कुल मिलाकर पूर्णिया साइकिलिंग की प्रतियोगिता का बहुत बड़ा आयोजन कर्ता बनकर एक मिसाल कायम करने जा रहा है। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सभी अधिकारियों ने आम जनता ,आम युवाओं, सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ,खेल प्रेमियों और प्रशासन के अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई है और कहा है कि पूर्णिया अपने आम जनमानस के बल पर इस कार्यक्रम को सफल करेगा ऐसा हम लोगों का विश्वास है।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता राय प्रेस विज्ञप्ति जारी पीएम मोदी को किया धन्यवाद और आभार व्यक्त

पूर्णिया: भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सरिता राय प्रेस विज्ञप्ति जारी कर लगभग तीन दशकों से लंबित नारी शक्ति वंदन अधिनियम (महिला आरक्षण) जो लोकसभा एवं राज्यसभा से पारित होकर अब अधिनियम से संबंधित कानून बनने हेतु महामहिम राष्ट्रपति के पास पहुंची है उसके लिए हम सभी नारी शक्ति देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद और आभार व्यक्त करते है । 

सरिता राय ने कही कि नारी शक्ति वंदन अधिनियम कोई सामान्य कानून नहीं है, बल्कि नए भारत में महिलाओं को सशक्तिकरण और लोकतांत्रिक व्यवस्था में सशक्त भागीदारी का अद्वितीय पहचान होगी ।

लोकसभा और विधानसभा में महिला आरक्षण की सार्थकता अब साबित होगी अब 33% महिलाएं अपनी आधी आबादी की बुनियादी सुविधाओं और समस्याओं को जो उन पर बिताती है उसे अपने सोच के अनुकूल कानून बनाने के रूप में उच्च सदनों में रख सकेगी, और वही कानून हमारी पहचान को स्थापित करेगा। 

ज्ञात हो कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी और देश के प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी निर्वाचित हुए तभी से वे आधी आबादी के हक हकुक के लिए गंभीर है उन्होंने अपने कार्यकाल

पूर्णिया: पुलिस ने सात साइबर अपराधियों को किया गिरफ़्तार

पूर्णिया: पुलिस ने सात साइवर अपराधी को गिरफ़्तार किया है ।पकड़े गए सभी अपराधी से जो खुलासा हुआ है उसे सुन कर आप भी चौक जायेंगे । 

दरअसल ये सभी साइवर अपराधी भोलेभाले गरीब लोगों का अकाउंट खरीदता था जिसके एवज में उसे थोड़ी सी रकम भी देता था । ये रकम अकाउंट के प्रकार पर भी निर्भर करता था जिस अकाउंट का उपयोग ये साइवर ठग साइवर क्राइम के लिए करते थे ।

 पूर्णिया के साइवर डी एस पी कौशल किशोर कमल ने बताया कि इनका साइवर हिस्ट्री अंतरराज्यीय है जो बिहार सहित दूसरे राज्यो के लोगो को भी अपनी जालसाजी का शिकार बनाता था । इनके पास से कई ऐसे डिजिटल उपकरण और दस्तावेज मीले है जिसका तार दूर दूर तक फैला है । 

उन्होंने बताया कि ये सभी साइवर अपराधी पूर्णिया जिले के श्रीनगर प्रखंड के सिंधिया गांव के रहने वाले है और मुख्य रूप से भोलीभाली जनता को झांसे में लाकर बड़ी राशि का प्रलोभन दे कर अकाउंट खोलवाने का काम कर रहा था जिस अकाउंट पर फ्रॉड कर राशि मंगाई जा रही थी । अभी तक इसने चार सौ से ज्यादा लोगो से अकाउंट ओपन करवाकर ठगी का काम किया है लेकिन कितनी राशि की ठगी की है इस दिशा में अनुसंधान जारी है ।

नेटवर्क मेंबर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के पहुँचने व दवाइयों से फाइलेरिया से सुरक्षा की जानकारी देने पर विद्यालय में खिलायी गयी दवा

पूर्णिया: लोगों को फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 सितंबर से जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 इसमें 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को घर-घर पहुँचकर आशाकर्मियों द्वारा दवाई खिलाई जा रही है। सभी स्कूली बच्चों तक भी दवाई उपलब्ध हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों में भी बूथ लगाकर उपस्थित बच्चों को दवाई खिलायी जा रही है। जिले के कसबा प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय, सब्दलपुर में भी आशा कर्मी बच्चों को दवाई खिलाने पहुँचे लेकिन विद्यालय प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार मंडल द्वारा बच्चों को दवाई खिलाने से मना कर दिया गया।

 उसने कहा कि दवाई खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ सकती है। इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित एवं लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करने वाली स्थानीय पेशेंट नेटवर्क मेंबर मंजू देवी व ललिता देवी के साथ आशा फैसिलिटेटर जबिना खातून, एएनएम सोनिका कुमारी, एचडब्ल्यूसी लैब टेक्नीशियन विद्यालय पहुँचे । 

इसके बाद उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार मंडल के साथ वहां उपस्थित सभी शिक्षकों को दवाई के सेवन से होने वाले फायदों की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के तहत 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को इन दवाइयों का सेवन करना आवश्यक है। लगातार पांच साल तक नियमित रूप से सेवन करने पर कोई भी व्यक्ति फाइलेरिया बीमारी से संक्रमित नहीं होगा।

 उन्हें यह भी बताया गया कि विद्यालय में सिर्फ 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को ही दवाई खिलायी जाएगी। अन्य बच्चों को दवाई उनके घर में ही उनके परिजनों की उपस्थिति में खिलायी जाएगी। 

उसके बाद प्रधानाध्यापक की सहमति मिलने पर आशाकर्मियों द्वारा केवल उच्च विद्यालय में उपस्थित 40 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को दवाई खिलाई गई। दवाई खिलाने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एक घंटे तक सभी को निगरानी में रखा गया। किसी को कोई समस्या नहीं होने पर बच्चों व शिक्षकों को दैनिक कार्य में भेजने के बाद वहां से स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रस्थान किया। 

15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को ही स्कूल में खिलाई गई दवा : 

प्रधानाध्यापक की सहमति के बाद विद्यालय में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को एमडीए की दवा खिलाई गई।

 प्रधानाध्यापक को बताया गया कि एमडीए कार्यक्रम के द्वारा 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती जिससे लोग फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं। दवाई खाने से यदि किसी व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया का लार्वा उपलब्ध होगा तो वह नष्ट हो जाएगा। इससे सम्बंधित व्यक्ति भविष्य में फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित हो सकता है। 

15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी यह दवाई खानी जरूरी है लेकिन इसके लिए उनके परिजनों की सहमति आवश्यक है। इसलिए 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवाई घर में ही खिलायी जाएगी। विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से प्राप्त सहमति के बाद ही उच्च विद्यालय में उपस्थित बच्चों को आशाकर्मियों द्वारा दवाई खिलाई गई। दवाई खिलाने के बाद उनसभी बच्चों के उंगली में चिह्न लगाया गया और कुछ देर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निगरानी में रखा गया। इस दौरान विद्यालय में किसी बच्चा या शिक्षक को कोई समस्या नहीं हुई। 

फाइलेरिया होने से हमें जीवन में होती है बहुत समस्या, दवाई खाने से किसी को नहीं होगा फाइलेरिया : नेटवर्क मेंबर 

विद्यालय में शिक्षकों को जागरूक करने के लिए नेटवर्क मेंबर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

विद्यालय में प्रधानाध्यापक के दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित करने से इंकार करने की जानकारी मिलने पर तुरंत 02 नेटवर्क मेंबर मंजू देवी व ललिता देवी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ उपस्थित हुई। उन्होंने प्रधानाध्यापक और उपस्थित शिक्षकों को दिखाया कि वे पिछले 20 साल से फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित हैं। इसके कारण उन्हें बहुत तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

मंजू देवी ने बताया कि फाइलेरिया ग्रसित अंग में जब सूजन ज्यादा हो जाती है तो वे खाना नहीं खा सकते हैं। उठ नहीं सकते व शौचालय जाने में भी बहुत समस्या होती है। अगर सामान्य लोग भी सुरक्षित रहने के लिए दवाई का सेवन नहीं करेंगे तो उन्हें भी फाइलेरिया हो सकता और उन्हें भी ऐसी स्थिति का सामना करना होगा। हमारे समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी व्यवस्था नहीं थी कि हमें घर तक सुरक्षित रहने की दवाई उपलब्ध हो सकती। लेकिन अब यह सुविधा उपलब्ध है जिसका सभी लोगों को लाभ उठाना चाहिए। इसके लिए दोनों नेटवर्क मेंबर मंजू देवी व ललिता देवी ने अपने फाइलेरिया ग्रसित पैर भी दिखाया जो हाथीपांव की तरह सूजन से ग्रसित था। 

नेटवर्क मेंबर्स से फाइलेरिया ग्रसित होने पर होने वाली समस्याओं की जानकारी के बाद उपस्थित बच्चों द्वारा दवाइयों का सेवन किया गया। इसके बाद नेटवर्क मेंबर्स ने घर में भी उपस्थित लोगों को आशाकर्मियों के आने पर उनके सामने दवाई खाने के लिए जागरूक करने की जानकारी दी। 

पहले दो दिन में 01.52 लाख लोगों को खिलाई गई दवा :

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर. पी. मंडल ने बताया कि फाइलेरिया की बीमारी लोगों को क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से होता है। काटने के दौरान मच्छर द्वारा मनुष्य के शरीर में अपना लार्वा छोड़ दिया जाता जो चार पांच साल बाद सूजन के रूप में दिखाई देता है। उसके बाद सेल्फ केयर का ध्यान रखने पर फाइलेरिया ग्रसित अंग को नियंत्रित रखा जा सकता है लेकिन उसका कोई इलाज नहीं हो सकता। 

इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को छोड़कर अन्य सभी लोगों को स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवाई खिलाई जा रही है। 

इसका सेवन करने के लोग फाइलेरिया होने से बचे रह सकते हैं। इसलिए सभी लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। 20 सितंबर से शुरू हुआ एमडीए कार्यक्रम के पहले दिन 95 हजार 574 लोगों को तथा दूसरे दिन 56 हजार 991 लोगों को दवा खिलाया गया है।

बड़ी खबर : पूर्णिया के इस गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, मौके से हथियार बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन और पिस्तौल का बैरल बरा

पूर्णिया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जानकीनगर थाना के चकमका गांव में बड़ा मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। यहां से हथियार बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन और पिस्तौल का बैरल भी बरामद किया गया है। पूर्णिया पुलिस और मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चकमका बाजार में पूर्व सरपंच के पति मिथिलेश यादव के घर में बन रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है। 

पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कहा कि मुंगेर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था। उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुआ था। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि पूर्णिया के जानकी नगर थाना के चकमका गांव में यह हथियार बनाया जा रहा है । इसके बाद मुंगेर पुलिस ने पूर्णिया के एसपी से संपर्क किया। 

फिर पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार और जानकीनगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की। सुबह 3:00 बजे पुलिस टीम ने चकमका बाजार में मिथिलेश यादव के घर को घेर लिया और जब तलाशी ली तो पुलिस भी कुछ पल के लिए हैरान रह गई। उस नए घर में पिस्तौल और अन्य हथियारों को बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन लगा हुआ था। वहां से पिस्तौल का कुछ बैरल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर पर सारे मशीनों को लोड कर थाना लाया है। 

वही जानकीनगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मिथिलेश यादव के भाई जीतू कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उनसे पूछताछ की जा रही है। 

गौरतलब है कि पूर्णिया के बड़हरा कोठी थाना के कैलूटोल में भी 3 साल पहले मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया था। इसके अलावा धमदाहा थाना के कुकरन में 1 साल पहले मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया था। ऐसे में लगता है कि पूर्णिया अब हथियार बनाने के मामले में मुंगेर बनता जा रहा है। जरूरत है पुलिस प्रशासन इस मामले में कडी कार्रवाई करें।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

एसपी कार्यालय में पीपिंग सेरेमनी का किया गया आयोजन, नव पदोन्नत पदाधिकारियों को आईजी ने स्टार बैच लगाकर दी बधाई

पूर्णिया - पुलिस विभाग के द्वारा एसपी कार्यालय में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी नव प्रोन्नत पुलिस इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर को स्टार बैच लगा कर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी और एसपी आमिर जावेद ने सभी पुलिस इंस्पेक्टरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।  

पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन बीते दिनों हुआ था जिसके बाद आज पीपिंग सेरोमनी का आयोजन किया गया जहा सभी अधिकारियों को स्टार लगाया गया। स्टार लगाए जाने के बाद पुलिस अधिकारी काफी प्रसन्न दिखे।

इस मौके पर आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और आने वाले दिनों में अच्छे अनुसंधानकर्ता पुलिस विभाग को मिलेंगे जिससे मामलो के निस्पादन में सहूलियत होगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

राज्य सरकार द्वारा पूर्णिया शहरवासियों के हित मे लिए गए दो महत्वपूर्ण निर्णय स्वागत योग्य कदम :संतोष कुशवाहा

  राज्य सरकार द्वारा बीते कैबिनेट में लिए गए दो महत्वपूर्ण फैसले पूर्णिया शहरवासियों के हित मे है जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।इसमे पहला नगर निगम क्षेत्र में भू-लगान मामले में व्याप्त अड़चन को दूर करना और दूसरी जलजमाव की समस्या से निजात के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को स्वीकृति प्रदान करना शामिल है।

यह दिनों निर्णय स्वागतयोग्य कदम है और इसके लिए समस्त पूर्णियावासी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और नगर विकास मंत्री तेजश्वी यादव जी का आभारी है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने बयान जारी कर कही है।

 सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि बीते बुधवार को वे नगर-निगम क्षेत्र में भू-लगान निर्धारण में तकनीकी अड़चन और उससे हो रहे राजस्व नुकसान के बाबत विस्तार से मुख्यमंत्री जी को बताया था और उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया था।उन्होंने इस बाबत राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया और खुद भी मैंने अपर मुख्य सचिव से मिलकर सारी जानकारी दिया था।

इसके बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया।दरअसल, म्युनिसिपल सर्वे के बाद खतियान जो बना उसमे रैयतों का लगान निर्धारण नही हुआ और यह प्रक्रिया अधूरी रही।अब कैबिनेट की बैठक में जिले के अपर समाहर्ता को वन टाइम लगान निर्धारण और रेंट रॉल बंनाने के लिए अधिकृत किया गया है।श्री कुशवाहा ने कहा कि इस आदेश के बाद तेजी से बढ़ रहे पूर्णिया शहर के शहरीकरण को और रफ़्तार मिलेगी।इस वजह से नक्शा-निर्माण और बैंक-लोन की प्रक्रिया बाधित होती थी और सरकारी राजस्व को भी क्षति पहुंचती थी।

      सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बरसात के मौसम में जलजमाव एक महत्वपूर्ण समस्या थी।अब 87.46 करोड़ की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद प्रथम चरण का कार्य हो सकेगा और जलजमाव की समस्या हल होगी।

कहा कि इसकी स्वीकृति के लिए वे लगातार मुख्यमंत्री जी और नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर लिखित आग्रह करते रहे , जिसका सुखद परिणाम सामने आया है।सांसद ने कहा कि शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिल स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के शेष चरणों को स्वीकृति प्रदान करने और राशि आवंटित करने का आग्रह करेंगे।कहा कि वे काम मे विश्वास रखते हैं,सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रचार में उनका यकीं नही है।परिणाम यह है कि माननीय नीतीश जी और तेजश्वी जी के नेतृत्व में पूर्णिया लगातार विकास -पथ पर अग्रसर है।

पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 110वीं जयंती आज, पैतृक घर पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूर्णिया : बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके पहले दलित मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की आज 110वीं जयंती राजकीय समारोह के रूप में उनके पैतृक घर पूर्णिया जिले के बैरगाछी गांव और काझा कोठी में मनाया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने की ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ,एसपी आमिर जावेद , डीडीसी ,अपर समाहर्ता समेत कई लोगो शास्त्री जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया। 

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री जी का जीवन हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहा है । वह काफी ईमानदार और सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्तित्व थे। आज के राजनीतिज्ञो को भी उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।  

वहीं इस मौके पर भोला पासवान शास्त्री के भतीजा विरंची पासवान ने जिला प्रशासन से मांग की कि उनके गांव के स्कूल जिसमें शास्त्री जी पढे थे उसका नाम शास्त्री जी के नाम पर हो। साथ ही उस स्कूल तक जाने के लिए सड़क की व्यवस्था और गांव में नाला की व्यवस्था होना चाहिए।  

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। 

इस मौके पर काझा कोठी में सर्वधर्म सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म गुरुओं ने सर्वधर्म प्रार्थना की।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बड़ी खबर : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला

पूर्णियां : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कृत्यानंद नगर थाना के गुवासी गांव में आज सुबह से ही निगरानी विभाग की छापामारी चल रही है। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने बांका में बिजली विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता संजीव गुप्ता के आवास पर गुवासी गांव में छापामारी की है। 

निगरानी की टीम फिलहाल उनके संपत्तियों, बैंक खाते और लाकरो की जांच कर रही है। निगरानी की टीम संजीव गुप्ता के पिता को लेकर कई जगह गई भी है। फिलहाल उनके सारी संपत्तियों की जांच चल रही है । आज सुबह तीन गाड़ियों से निगरानी की टीम गुवासी गांव पहुंची जहां वह संजीव गुप्ता के आवास पर छापामारी कर रही है।  

मिली जानकारी के अनुसार उनके बांका, पटना, भागलपुर समेत कई अन्य ठिकानों पर भी छापामारी चल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीव गुप्ता ने हाल ही में गांव में करीब 30 लाख रुपए के जमीन खरीदी है। इससे पहले भी उन्होंने काफी संपत्ति अर्जित की है। उनके ऊपर आय से काफी अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। 

फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा की निगरानी की टीम की जांच में क्या पाया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र