पूर्णिया में रोड साइकिलिंग महा चैंपियनशिप का होगा आयोजन, जुटेंगे बिहार के सभी साइकिलिस्ट*
पूर्णिया : पूर्णिया अब स्पोर्ट्स की दुनिया का एक महत्वपूर्ण जिला हो चुका है। बहुत तरह के खेलों की बड़ी-बड़ी प्रतियोगिताएं यहां होने लगी है। इन प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा पूर्णिया साइकलिंग ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के बाद अब फिर से पूरे बिहार की रोड साइकिलिंग चैंपियनशिप पूर्णिया में एक और दो अक्टूबर को देखने को मिलेगी।
पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन द्वारा 15वीं राज्य रोड साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है । इस आयोजन में बिहार के सभी जिलों से तो प्रतिभागी आएंगे ही साथ ही बड़े-बड़े साइकिलिस्ट तथा साइकिलिंग के अधिकारी नेपाल ,बंगाल ,पटना ,दिल्ली झारखंड इत्यादि से आएंगे।
साइकिलिंग संगठन के सदस्यों ने जानकारी दी कि यह प्रतियोगिता चार कैटेगरी में किए जाएंगे। चार कटेगरी में बॉयज के होंगे तथा चार कटेगरी गर्ल्स के प्रतियोगिता होंगे। पहले दिन यानी 1 अक्टूबर को मास स्टार्ट यानी (समूह स्टार्ट ) कटेगरी में होगा। इसमें जो जीतेंगे उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा। हर कैटेगरी में प्रथम ,द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को विजेता घोषित किया जाएगा।
यह कार्यक्रम 1 अक्टूबर को होगा। 2 अक्टूबर को टाईम ट्रायल होगा जिसमें हर एक बच्चे को अलग-अलग साइकिलिंग करनी होगी और उम्र कैटेगरी के हिसाब से यह साइकलिंग होगी। जो बच्चे सबसे कम समय में क्रमशः पहुंचेंगे उन्हें विजेता घोषित किया जाएगा। इसके अलावा जिस जिले की टीम सबसे अधिक पदक प्राप्त करेगी उस जिले को राज्य का चैंपियन घोषित किया जाएगा। यह सारी प्रतियोगिता उम्र के कटेगरी के हिसाब से 10 से 20 किलोमीटर की होगी जो बेलौरी चौक फोर लेन से रानीपतरा के बीच में आयोजित किए जाएंगे । इस कार्यक्रम के लिए जिलाधिकारी तथा सदर एसडीओ से मौखिक अनुमति मिल चुकी है।
पूरे बिहार से आ रहे खिलाड़ियों तथा अतिथियों के ठहरने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई है। स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए तथा ट्रैफिक मेंटेन के लिए भी तैयारी की जा रही है। खिलाड़ियों के रुकने के लिए अप्सरा विवाह भवन बेलौरी में व्यवस्था की गई है। आने वाले अतिथियों जैसे नेपाल, बंगाल ,झारखंड ,पटना और दिल्ली से आ रहे हैं। उनके ठहरने की व्यवस्था होटल हाईवे किंग जीरोमाईल तथा ग्रैंड 13 रिसॉर्ट मरंगा बियाडा में किया गया है।
पूर्णिया साइकिलिंग के अधिकारियों ने बताया कि सीएफआई से वॉइस सेक्रेटरी दिल्ली से आ रहे हैं। चुकी यह पूर्णिया में होने वाला बड़ा आयोजन है और रोड साइकलिंग है इसलिए इसकी गंभीरता को देखते हुए पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन ने एक मैनेजिंग कमेटी बनाई है और अलग-अलग टीम अलग-अलग व्यवस्थाओं के लिए बनाए गए हैं।
कुल मिलाकर पूर्णिया साइकिलिंग की प्रतियोगिता का बहुत बड़ा आयोजन कर्ता बनकर एक मिसाल कायम करने जा रहा है। पूर्णिया साइकलिंग एसोसिएशन के सभी अधिकारियों ने आम जनता ,आम युवाओं, सामाजिक संगठनों, पत्रकार बंधुओ,खेल प्रेमियों और प्रशासन के अधिकारियों से सहयोग की अपेक्षा जताई है और कहा है कि पूर्णिया अपने आम जनमानस के बल पर इस कार्यक्रम को सफल करेगा ऐसा हम लोगों का विश्वास है।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Sep 24 2023, 18:44