*शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी को लेकर बजरंग दल के गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री व प्रान्त संयोजक ने किया पत्रकारवार्ता*
गोरखपुर में शौर्य जागरण यात्रा की तैयारी के संदर्भ में गोरक्ष प्रांत के प्रांत मंत्री नागेंद्र और गोरक्ष प्रांत के प्रांत संयोजक ने प्रेस क्लब के हॉल में प्रेस कॉन्फ्रेंस किया । उन्होंने बताया कि 1902 में गीता जयंती के दिन संतो के आवाहन पर अयोध्या में बाबरी ढांचे को किया गया उसके बाद से ही बजरंग दल के आवाहन पर हिंदू समाज उसे दिन को शौर्य दिवस के रूप में मनाता है। इस बार बजरंग दल की शौर्य जागरण यात्रा अयोध्या के सन्निकट मखौड़ा धाम से प्रारंभ छावनी बस्ती बासी होते हुए गोरक्ष प्रांत के विभिन्न जिलों में युवाओं की अगुवाई में 9 अक्टूबर आजमगढ़ के लालगंज में पहुंचकर अगले दिन सुबह 10 अक्टूबर को एक हजार गाड़ियों के काफिल साथ काशी के लिए प्रस्थान करेगी जहां पर इस यात्रा का समापन होगा।
आज पूरे देश में देश विरोधी ताकतें लव जेहाद लैंड जेहाद गौ हत्या अलगाववाद जन असंतुलन जैसी विषम परिस्थितियों को उत्पन्न करने में लगा है। विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई दल अपने स्थापना काल से ही इन देश विरोधी शक्तियों से संघर्षरत है। अनेक कार्यकतार्ओं ने ब दिया है अनेक कार्यकर्ता शत्रुओं से संघर्ष करते हुए घायल हुए हैं कुछ राजनीतिक दलों की तुष्टि की नीतियों का शिकार बजरंग दल के कार्यकर्ता हुए है फिर भी इन राष्ट्र विरोधी शक्तियों से कान दायरे में रहकर कार्यकर्ता संघर्षरत है धर्म की जय और अधर्मियों के नाश होने तक संघर्ष चलता रहेगा।
नेता द्वय ने शौर्य जागरण यात्रा का मुख्य उद्देश्य हिंदू युवाओं में अपने पूर्वजों के प्रति गौरव क जागृत हो वे अमर बलदानियों के जीवन चरित्र से प्रेरणा लेकर देश के लिए जीवन जीने का संक हिंदू धर्म और संस्कृत के प्रति श्रद्धा जागृत हो उसके वैज्ञानिक महत्व को समझें। हिंदू हम सब अर्थात सामाजिक समरसता के लिए संकल्प बंद हो दुर्व्यवशनो से दूर रहकर देश भक्ति से युक्त बल हिंदू युवा आज देश की आवश्यकता है इस महत्व को समझे स्वावलंबी स्वाभिमानी राष्ट्रभक्ति हिंदू यु राष्ट्र के लिए उद्देश्य पूर्ण जीवन जीने के लिए प्रतिबद्ध हो ऐसे युवाओं के निर्माण में बजरंग दल भूमिका का निर्माण करता है।
उन्होंने आगे कहा कि राष्ट्र निर्माण के महायज्ञ में हम सभी आहुति समर्पित करें भारत मा आवाहन को स्वीकार करे और रजरंग दल द्वारा आयोजित शौर्य जागरण यात्रा में सम्मिलित होकर स हिंदू युवा शक्ति का परिचय दें।
Sep 24 2023, 17:39