*आजमगढ़ : ग्रामीण चिकित्सक एसोसिएशन की ओर से ग्रामीण चिकित्सक स्थापना दिवस एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया*

उपेन्द कुमार पांडेय

आजमगढ़ । ग्रामीण चिकित्सा के स्थापना दिवस के अवसर पर राहुल प्रेक्षागृह में किया गया। जिसका शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल, एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव डा जयेन्द्र मणि मिश्र द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके बाद संगठन द्वारा डा सुबाष सिंह, डा दीपक पांडेय को बुके देकर स्वागत किया गया।

अध्क्षत डा अनिल गौड व संचालन डा शैलेन्द्र सिंह ने किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण पाल ने कहाकि ग्रामीणांचल में चिकित्सकीय सेवा प्रदान कर रहे ग्रामीण चिकित्सक की जितनी तारिफ की जाए कम है। हायर सेंटरों से पहले रोगी, चोटिल ग्रामीण क्षेत्र में ही प्रथम उपचार करता है। इसके बाद ग्रामीण चिकित्सकों की दवाओं को हायर सेंटर में भी वरीयता दी जाती है।

ग्रामीण चिकित्सकों की जो मांगे है उसे शासन तक पहुंचाने का काम किया जाएगा।

डा दीपक पांडेय ने कहाकि ग्रामीण क्षेत्र में ग्रामीण चिकित्सकों की भूमिका सराहनीय हैं। रात्रि में किसी भी समय रोगी डाक्टर साहब का दरवाजा खटखटाकर उनसे परार्मश और दवा आदि प्राप्त कर सकता है।

कभी भी मरीज को फौरी तौर पर राहत चाहता है वह समय मरीज के जीवन के लिए बहुमूल्य रहता है ऐसे मामलों में ग्रामीण चिकित्सक की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। ऐसे चिकित्सकों का सम्मान होना ही चाहिए। ऐसे सम्मान समारोह में आकर खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। प्रदेश सचिव डा शैलेन्द्र सिंह व डा वीरेन्द्र पाठक ने कहाकि एसोसिएशन को वरिष्ठ चिकित्सक डा अनूप सिंह यादव, डा सुबाष सिंह, डा मनीष त्रिपाठी, डा अमित सिंह, मो दानिश, डा विनय प्रकाश सिंह, जैसे चिकित्सकों का लगातार सहयोग मिल रहा है।

हम व्यापक पैमाने पर अपने हक-हुकूक के लिए संघर्ष करते रहेंगे। प्रदेश अध्यक्ष ने कहाकि ग्रामीण चिकित्सकों के लिए अधिकारों की लड़ाई के लिए एसोसिएशन अपनी पूरी ताकत झोंकेगा और ग्रामीण चिकित्सकों को सम्मान दिलाने का काम करेगा। ऐसे आयोजन से ग्रामीण चिकित्सकों का होसला बढ़ता है इसकी जितनी भी तारिफ की जाए कम है।

इस अवसर पर डा अनिल गौड, डा वीरेन्द्र पाठक, रामकेश यादव, डा एसपी सिंह, डा शैलेन्द्र सिंह डा उत्तम राय, डा विशाल, डा रामदरश राजभर, डा एमके तिवारी, डा रामाश्रय कुमार, डा सुनील प्रजापति, डा ओमप्रकाष सिंह, डा वीपी पाठक, डा वीएल उपाध्याय, डा आरबी मौर्या, डा उग्रसेन प्रजापति, डा नवीसान अहमद, डा सतीश विश्वकर्मा, डा सत्यवान सिंह, आदि मौजूद रहे।

संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई शहीद रामाश्रय यादव की पुण्यतिथि

आजमगढ़- रामाश्रय यादव की 31 वीं पुण्यतिथि शनिवार को प्राथमिक विद्यालय पल्थी में संकल्प दिवस के रूप में मनाई गई। इस दौरान काफी संख्या में लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीदारगंज विधानसभा विधायक कमलाकांत राजभर व परियोजना अधिकारी गाजीपुर राजेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से शहीद रामाश्रय यादव के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर किया। समारोह की अध्यक्षता कर रहे राम पलट यादव एडवोकेट ने कहा कि फूलपुर तहसील के हडवां गांव में रामाश्रय यादव पुत्र राम केवल यादव ने सन 1959 में जन्म लेकर अपनी प्रतिभा काबिलियत के बल पर एल एलएम की परीक्षा पास कर 1982 में न्यायिक मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हुए 5 वर्ष की सेवा पूरी करते हुए रामाश्रय यादव ने आईपीएस की परीक्षा पास कर 1987 में आतंकवाद उन्मूलन दस्ता में पुलिस उपाधीक्षक के पद पर नैनीताल के बाजपुर तहसील में तैनात किए गए। 23 सितंबर 1992 को आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई सुरंग के विस्फोट में राम आसरे यादव शहीद हो गए थे। जिनके स्मृति में समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष पुण्यतिथि व श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम का आयोजन अभिमन्यु यादव व शहीद के छोटे भाई राजेश कुमार यादव परियोजना अधिकारी गाजीपुर ने किया। इस दौरान विधायक कमलाकान्त राजभर ने कहा कि रामाश्रय अपने कर्तव्य पालन के दौरान देश के लिए शहीद हुए थे, युवाओं को रामाश्रय से प्रेरणा लेनी चाहिए। आज भी रामाश्रय यादव का परिवार देश की सेवा में लगा हुआ है। इस अवसर पर पूर्व विधायक बृजलाल सोनकर मेंहनगर, लल्लन यादव पूर्व प्रधान सरांवा, रामनयन यादव पूर्व प्रमुख रानीसराय, राहुल यादव क्रांति, प्रवीण यादव, विश्वनाथ राजभर,अनिल सिंह, प्रधानाचार्य सुरेन्द्र यादव प्राथमिक विद्यालय पल्थी,शहीद रामाश्रय यादव के पिता रामकेवल यादव, अजय यादव आदि लोग रहे।

इस अवसर पर शहीद रामाश्रय यादव स्मारक समिति द्वारा क्षेत्रीय विधायक कमलाकांत राजभर से प्रदेश सरकार द्वारा पूर्व में बने पार्क का जीर्णोद्धार कर अधूरे कार्य को पूरा करने हेतु मांग पत्र दिया गया।जिसको विधायक ने पूरा करने का वादा किया।

आलमपुर रास्ते का विवाद भाजपा जिलाध्यक्ष के दरबार

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के आलमपुर गांव में रास्ते के विवाद भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य प्रेम सागर ने पत्रक के माध्यम से भाजपा के मनोनीत जिलाध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव और श्री कृष्ण पाल को अवगत कराया। पत्रक में जिलाधिकारी से रास्ता स्वीकृत कराने की मांग किया है।

भाजपा जिला कार्य समिति के सदस्य प्रेम सागर ने बताया कि दीदारगंज क्रासिंग 62 सी से आलमपुर गांव से कई दशकों से रास्ता जाता है। जिस पर रेलवे का दोहरीकरण हो रहा है। इसे ग्रमीणों के सहयोग से रोक दिया गया है। इस सम्बन्ध में डीआरएम ने जिलाधिकारी से रास्ते के सम्बंध में रिपोर्ट मांगी थी। जिलाधिकारी के द्वारा डीआरएम वाराणसी को रिपोर्ट प्रेषित किया जा चुका है। जिला कार्य समिति सदस्य प्रेम सागर, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के जिलाध्यक्ष सौदागर भारती, भाजपा युवा मोर्चा के गोविंद यादव, प्रधान सरिया खुर्द प्रमोद बिंद, मण्डल सेक्टर प्रभारी अशोक गुप्ता आदि रहे।

तमंचा और कारतूस के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार

फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक नागेंद्र कुमार पांडेय अपने हमराह पुलिस बल के साथ मुखबिर की सूचना पर मार्टिनगंज जाने वाले रास्ते पर बस स्टैंड के पास से एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

उसने अपना नाम शिवम यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी पल्थी बनपुरवा थाना दीदारगंज बताया है।

गिरफ्तार व्यक्ति के पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ।

गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी व कांस्टेबल सुधांशु थे।

आजमगढ़: 900 ग्राम गांजा के साथ एक व्यक्ति गिरफ्तार


आजमगढ़- दीदारगंज थाने के उपनिरीक्षक अतीक अहमद अपने हमराह पुलिस बल के साथ संदिग्ध व्यक्ति एवं वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। रास्ते में चरौवां पावर हाउस से थोड़ा आगे बिहटा मोड़ के पास से हांथ में झोला लिए एक व्यक्ति को व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

व्यक्ति पुलिस को देखकर भाग रहा था। उसने अपना नाम मोहम्मद आरिफ पुत्र अब्दुल रऊफ ग्राम दरियापुर थाना दीदारगंज बताया है। जिसके पास से 900 ग्राम नाजायज गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तारी टीम में थानाध्यक्ष दीदारगंज नदीम अहमद फरीदी, हेड कांस्टेबल प्रमोद यादव, कांस्टेबल दीपू शर्मा थे।

*आजमगढ़: छात्राओं को नारी शक्ति मिशन के तहत दिया गया आत्मरक्षा का प्रशिक्षण*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़- उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति पार्ट-२ (स्किल ट्रेनिंग) लछीराम पुर (नियर अमर नर्शिंग होम) यूनियन बैंक के ऊपर द्वितीय तल महिला की उनके कार्यस्थल पर सुरक्षा, आत्मरक्षा सम्बंधित और सशक्तिकरण हेतु जागरूपता प्रशिक्षण 6 दिवसिय प्रशिक्षण के आज चौथे दिन महिला उदयमिता विकास आजमगढ़ में महिला उदयमी और उदयमिता के गुण और चुनौतियो पर चर्चा बैच वाइज की गई।

जिसकी ट्रेनर सपना पांडेय , पूर्णिमा त्रिपाठी , स्नेहा चौबे , दीपिका पांडेय , और अनीता रही। तत्पश्चात महिला थानाध्यक्ष मधु पनिक के द्वारा महिला सुरक्षा के लिए महिला हेल्प लाइन नंबर और सुरक्षा से सम्बंधित जानकारी दी गई। ट्रेनर राखी गुप्ता के द्वारा महिलाओ को आत्मसुरक्षा और आत्मसम्मान से संम्बन्धित जूडो , कराटे और फिजिकल फिटनेस की ट्रेनिंग कराई गई।

*आजमगढ़: वामपंथी दलों ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की सौंपा*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- बूढ़नपुर तहसील परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवम वापपंथी दल द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, साम्प्रदायिक ध्रवीकरण, असंसदीय भाषा का प्रयोग, रोकने एवं संविधान तथा लोकतंत्र पर ही रहे हमलों को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति द्रोपदी मर्मू और राज्यपाल को सम्बोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में 10 सूत्री मांगों का जिक्र है। मांगे इस प्रकार हैः-

-लोकतंत्र संविधान के संगी ढांचे पर हो रहे हमले पर तत्काल रोक लगाई जाए।

-वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मणिपुर उत्तराखंड और पूरे देश में सांप्रदायिकता का माहौल खराब किया जा रहा है।तत्काल इस पर रोक

शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।

-सरकारी नौकरी में रिक्त पदों पर लाखों पदों को तत्काल भरा जाए जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा हैं, तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।

-किसानों की सभी तरह के कर्ज को माफ किया जाए और किसानों से हुए समझौते को लागू किया जाए।

-भोजन और दवाओं से जीएसटी हटाई जाए।

-नहरों और माइनरो में हेडऔर टेल तक पानी पहुंचाया जाए।

-मनरेगा को विस्तृत कर पूरे वर्ष भर कार्य की गारंटी दी जाए उसकी न्यूनतम मजदूरी ₹600 की जाए।

-आवास का फंड ₹5लाख कर हर पात्र व्यक्ति को आवास गारंटी दी जाए।

-गरीबों के घरों को बुलडोजर चलाना बंद कीजिए और गरीबों की बस्तियों और ग्राम सभा की भूमि पर बसे हैं उसे पर उनका नाम दर्ज कराया जाय।

संबंधित ज्ञापन की मांग की और विरोध प्रदर्शन किया। आगे 11 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डन पर पार्क में वृहद धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी । इस मौके पर वेदप्रकाश , जितेंद्र हरि पांडेय, रामनीहुर,वेद प्रकाश उपाध्याय,रामजन्म यादव ,जिला मंत्री विनोद कुमार,, इम्तियाज बेग, लालू यादव ,लल्लू ,बृज बिहारी, भानु ,मटरू, सूर्यकेश ,लक्ष्मी, गणेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: बुढ़नपुर तहसील में बारिश से किसानों को मिली राहत*

सन्तोष मिश्रा

आजमगढ़- बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में बारिश होने से जहां किसानों के चेहरे पर पर खुशी है। वही लोगों का कहना है कि यह बारिश समय से हो रही है। जो फसलों के लिए वरदान साबित हो रही है। यह सही है कि अबकी बार पिछली साल की अपेक्षा बारिश कम हुई है, अगर यही बारिश एक माह पूर्व हुई होती तो आज फसलों का विकास होता। लेकिन देर से बारिश होने की वजह से फसलों का विकास नही हो पाया है।

वही इसी क्षेत्र के किसान योगेश चंद्र पाण्डेय ने बताया कि यह जो बारिश हो रही है, यह फसलों के लिए संजीवनी का काम करेगी। किसान राजेंद्र वर्मा ने बताया कि बारिश नहीं होने की वजह से लोग भीषण गर्मी से परेशान थे। वहीं बारिश होने की वजह से लोग भीषण गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं।

*आजमगढ़: अनवार पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा परीक्षा के आयोजन के बाद बच्चों का सम्मान*

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़- जेसीआई जौनपुर द्वारा फूलपुर तहसील क्षेत्र के अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

प्रतियोगिता में कक्षा 11 और 12 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा परीक्षा, सामान्य ज्ञान पर एक लिखित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स,सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, आदि पर प्रश्न शामिल किया गया था। प्रतियोगिता के बाद शामिल सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।

डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ने कहा कि स्कूलों में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का कौशल विकसित होता है। भविष्य में स्कूल में और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिससे बच्चों में परीक्षा का दबाव भी कम होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर जेसीआई से सरफराज, स्कूल के डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दकी, वाइस प्रिंसिपल मनोज सिंह, कॉर्डिनेटर आराधना शुक्ला, अरविंद मौर्या, दिव्यांशु सिंह मौजूद रहे।

*आजमगढ़: स्वयंसेविकाओं ने गांव में जाकर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश*

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलायी गयी।

शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य यादवेंद्र आर्य ने कहा कि यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, इस दौरान हमें अपने महाविद्यालय परिसर के साथ अभिग्रहित गांवो में भी साफ-सफाई करना है और लोगों को जागरूक भी करना है। उन्होंने महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमारे युवा राष्ट्र का विकास करना चाहते हैं तो स्वच्छता ही सेवा है की शुरुआत स्वयं से सभी समुदाय से करना होगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अरुण प्रताप यादव ने स्वच्छता के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और इसके पश्चात रैली निकालकर अभिग्रहित गांव इब्राहिमपुर में स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद स्वच्छता ही सेवा है के तहत छात्राओं को शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर अरविंद कुमार, डॉ पूजा मौर्य, डॉ प्रतिभा, डॉ सुशील त्रिपाठी,डॉ प्रगति दुबे, रानी राय उपस्थित रही। छात्राओं में रिशु, ब्यूटी, शिवानी सलोनी आदि उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन अनिल यादव ने किया।