क्षेत्राधिकारी ने चलाया सामूहिक स्वच्छता अभियान, थाना-क्षेत्राधिकारी कार्यालय और आसपास की सफाई
खजनी- सर्किल के क्षेत्राधिकारी अंजनी कुमार पांडेय ने आज अपने सहयोगी पुलिसकर्मियों के साथ सामूहिक स्वच्छता अभियान चलाया। थाना, क्षेत्राधिकारी कार्यालय परिसर और आसपास की सफाई करते हुए स्थानीय लोगों से अभियान में सहयोग की अपील की।
खजनी कस्बे में सफाई के लिए कोई संस्थागत या सार्वजनिक व्यवस्था नहीं है। बड़ा कस्बा होने के कारण कोने-कूंचे, फुटपाथ, सड़क की पटरियों और दीवारों के किनारे, घरों और दुकानों के आसपास हर तरफ कूड़े, कचरे और गंदगी का अंबार लगा रहता है। आगामी 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 154 वीं जयंती है जिसे राष्ट्रीय पर्व के रूप में मनाया जाता है। गांधी जी ने दुनियां को सत्य,अहिंसा तथा व्यक्तिगत और सार्वजनिक स्वच्छता का पावन संदेश पूरी दुनियां को दिया था। क्षेत्राधिकारी खजनी अंजनी कुमार पांडेय ने बताया कि गांधी जयंती के राष्ट्रीय पर्व से पहले स्थानीय कस्बे तथा थाना और कार्यालय परिसर के सभी पुलिसकर्मियों और कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए क्षेत्राधिकारी ने सामूहिक स्वच्छता अभियान चला कर सफाई करते हुए, लोगों से कूड़ेदान रखने और कचरे को हमेशा कूड़ेदान में फेंकने की अपील करते हुए सभी को नियमित सफाई रखने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राजेश कुमार एसआई विवेक चतुर्वेदी सहित अन्य पुलिसकर्मी तथा कस्बे के लोग मौजूद रहे।
Sep 24 2023, 14:06