सोमालिया के बेलेडवेन शहर में आत्मघाती कार बम विस्फोट, 20 की मौत, राहत बचाव कार्य जारी

सोमालिया में आत्मघाती हमलों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। एक बार फिर सोमालिया धमाकों से दहल उठा है। मिली जानकारी के अनुसार, ताजा मामला रविवार का है, जहां बेलेडवेन शहर में एक आत्मघाती कार बम हमले में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। इसमें अधिकांश नागरिक थे।

इधर, बेलेडवेयने जिला आयुक्त उमर अलासो के अनुसार, एक बाजार और दो पेट्रोल स्टेशनों को निशाना बनाकर यह हमले किए गए। इससे पड़े पैमाने पर विनाश हुआ है। चीन की एक आधिकारिक समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अलासो के हवाले से बताया कि आत्मघाती बम हमले के पीड़ितों की मदद के लिए सुरक्षा बल और चिकित्सा दल जमीन पर मौजूद हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।

कर्नाटक में भाजपा से हाथ मिलाते ही JDS में लगी इस्तीफों की झड़ी, पार्टी उपाध्यक्ष समेत कई नेताओं ने दिया इस्तीफा, समीकरण भी बदल रहा

कभी कर्नाटक में कांग्रेस के साथ सत्ता में रही जनता दल (सेक्युलर) ने अब भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है। दोनों दल मिलकर 2024 का लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। हालांकि, उससे पहले जेडीएस (JDS) को बड़ा झटका लगा है। पार्टी की राज्य इकाई के उपाध्यक्ष सैयद शफीउल्लाह साहेब ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

सैयद शफीउल्लाह ने क्या कहा?

सैयद शफीउल्लाह ने अपना इस्तीफा जेडीएस के प्रदेश अध्यक्ष के पास भेज दिया है। शफीउल्लाह ने कहा कि उन्होंने जेडीएस छोड़ने का फैसला इसलिए लिया है, क्योंकि उनकी पार्टी ने बीजेपी से हाथ मिला लिया है।

शफीउल्लाह ने अपने इस्तीफे में लिखा- मैंने समाज और समुदाय की सेवा करने के लिए कड़ी मेहनत की है। चूंकि मेरी पार्टी के वरिष्ठ नेता अब भाजपा के साथ हाथ मिलाने का फैसला कर रहे हैं। इसलिए मेरे पास पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।

कई नेताओं ने दिया इस्तीफा

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सूत्रों का हवाला देते हुए बताया कि शफीउल्लाह के अलावा, जनता दल सेक्युलर शिवमोग्गा के अध्यक्ष , एम श्रीकांत और यूटी आयशा फरजाना समेत कई नेताओं ने भी पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।

22 सितंबर को एनडीए में शामिल हुई जेडीएस 

पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा की पार्टी जेडीएस ने 22 सितंबर को कर्नाटक में भाजपा के साथ गठबंधन करने की घोषणा की, जिसके बाद जेडीएस औपचारिक रूप से एनडीए यानी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में शामिल हो गई। पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात के बाद यह एलान किया।

भाजपा को 25 सीटों पर मिली थी जीत

गौरतलब है कि जेडीएस ने पिछला लोकसभा चुनाव कांग्रेस के साथ मिलकर लड़ा था। हालांकि, उसे हार का सामना करना पड़ा। भाजपा ने राज्य की 28 में से 25 सीटों पर जीत दर्ज की। भाजपा समर्थित एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भी मांड्या लोकसभा सीट से जीत हासिल की थी।

नैनीताल में भूस्खलन के बाद पलभर में जमींदोज हुआ दो मंजिला भवन, 12 से ज्यादा मकान खतरे की जद में, पढ़िए, पूरे देश में भारी बारिश से कहां कहां हुआ

नैनीताल के चार्टन लॉज अवागढ़ कंपाउंड में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के आनी की तरह शनिवार दोपहर भूस्खलन से दो मंजिला भवन पलभर में जमींदोज हो गया। इस भवन की चपेट में आने से दो अन्य भवन भी क्षतिग्रस्त हो गए। भूस्खलन के बाद 12 से ज्यादा मकान खतरे की जद में आ गए हैं। प्रशासन ने प्रभावित परिवारों से सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की है और आसपास के घरों को खाली करा दिया है। मौके पर बचाव कार्य भी शुरू कर दिए गए हैं।

शनिवार तड़के तीन बजे मल्लीताल अवागढ़ कंपाउंड क्षेत्र में हल्का भूस्खलन हो रहा था। इसी दौरान 30 साल पहले बनी सुरक्षा दीवार अचानक गिर गई। दीवार के गिरते ही भूस्खलन तेज होने लगा। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन को सूचना दी। कुछ देर बाद क्षेत्र में स्थित रास्ते व घरों में दरारें उभरने लगी तो लोग दहशत में आ गए। पुलिस ने भूस्खलन प्रभावित क्षेत्र में बने मकानों को खाली कराना शुरू कर दिया।

पंजाब से पूर्वोत्तर तक आज भी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के सौराष्ट्र, कोंकण और गोवा, उत्तर और दक्षिण कर्नाटक के अंदरुनी भागों को छोड़कर पूरे देश में रविवार और सोमवार को भारी बारिश की संभावना जताई है। पंजाब लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों और उत्तर प्रदेश के लेकर तमिलनाडु और केरल तक के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है, जबकि बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बिहार में शनिवार को भी बहुत ही तेज आंधी और तूफान के साथ भारी बारिश हुई।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में हुई हल्की बारिश

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में शनिवार को कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। हालांकि मैदानी इलाकों में बादल छाए रहने से उमस से राहत मिली। रविवार को भी प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की ओर से ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़कर अन्य सभी जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

झारखंड में एक की मौत

मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बना है इसके चलते झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के साथ ही नागपुर में भारी बारिश हुई है। झारखंड के पलामू जिले में भारी बारिश के चलते एक घर दीवार गिर गई, जिसके नीचे दब कर 40 साल के व्यक्ति की मौत हो गई और उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा तब हुआ जब दोनों गहरी नींद में थे। कोडरमा जिले में 27 साल पुराना एक पुल भी भारी बारिश के चलते क्षतिग्रस्त हो गया है। इसी तरह राज्य के कुछ अन्य जिलों में भी मूसलाधार बारिश के चलते संपत्तियों का भारी नुकसान हुआ है।

पस्सियां गिरने से जम्मू-श्रीनगर एनएच प्रभावित

रामबन के शालगढ़ी इलाके में शनिवार शाम को पस्सियां गिरने के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग करीब चार घंटे बंद रहा, जिसके कारण यात्रियों व चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस दौरान उधमपुर में भी वाहनों को रोक कर रखा गया। रात नौ बजे राजमार्ग खुलने पर यात्रियों ने राहत की सांस ली। शाम करीब पांच बजे अचानक से पस्सियां गिरने पर राजमार्ग बंद हो गया। इसके बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। पुलिस ने फोरलेन राजमार्ग का निर्माण कर रही कंपनी के साथ संपर्क कर राजमार्ग को खुलवाने का काम शुरू कर दिया। जब इसकी जानकारी उधमपुर में मिली तो शहर के जखैनी इलाके से वाहनों के घाटी की तरफ जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया।

इसके बाद कंपनी की मशीनरी को राजमार्ग को खोलने में घंटों लग गए। रात करीब नौ बजे राजमार्ग को खोलने में कामयाबी मिली। पुलिस ने सबसे पहले रामबन में दोनों तरफ रोके गए वाहनों को जम्मू और श्रीनगर की तरफ रवाना किया। इसके बाद रात के समय उधमपुर में रोके गए वाहनों को भी घाटी की तरफ रवाना कर दिया।

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-23 : 15000 देसी और 500 विदेशी खरीददारों से खिले यूपी के कारोबारी, व्यापार मेले के आयोजक भी गदगद

 पहली बार आयोजित यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-23 (यूपीआईटीएस) के शुरुआती तीन दिनों में अब तक करीब पंद्रह हजार से अधिक देसी और करीब पांच सौ से अधिक विदेशी खरीददार यूपी के हस्तशिल्प उत्पादों को देखने और खरीदने आ चुके हैं। मेले में व्यापार से आयोजक भी गदगद हैं और दावा कर रहे हैं कि पहले ही प्रयास में शानदार सफलता हासिल करते हुए ट्रेड शो ने क्रेता और विक्रेताओं का विश्वास जीत लिया है। इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में आयोजित इस मेगा सोर्सिंग इवेंट ने घरेलू और वैश्विक ब्रांडों को अपने उत्पादों और तकनीकी कौशल का प्रदर्शन करने का एक अनूठा अवसर प्रदान किया।

देश-विदेश के खरीददार बोले-अद्भुत

याद रहे कि मेले का उद्घाटन महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने किया था। इस दौरान यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे थे। मेले में यूपी के विभिन्न जिलों के करीब 22 सौ से अधिक कारोबारी प्रतिभाग कर रहे हैं। देश के ग्राहकों के साथ मेले में लगे उत्पाद विदेशी ग्राहकों को भी पसंद आ रहे हैं। अबतक एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, आॅस्ट्रेलिया और अफ्रीका के खरीदारों सहित विभिन्न देशों से खरीदारी के लिए आयोजन स्थल पर पहुंचे हैं। आयोजकों के मुताबिक करीब 15 हजार देश से और पांच सौ से अधिक विदेशी ग्राहक अबतक मेले में भ्रमण कर चुके हैं। यही नहीं विदेशी खरीददारों ने अपने विचार भी मीडिया से साझा किये हैं। मिस्र के मुस्तफा ने कहा कि वह हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पाद खरीदने आए हैं और उन्हें यहां विभिन्न प्रकार के उत्पाद मिले हैं। उन्होंने सराहना करते हुए कहा कि इतनी बड़ी जगह और इतने बड़े स्तर पर इसे बहुत अच्छी तरह से व्यवस्थित करके दिखाया गया है। कलर जेट के मधुसूदन दादू ने कहा कि यह आयोजन पूरे देश में व्यापार की ईकाइयों पर एक बड़ा प्रभाव छोड़ेगा। एक्सपो सेंटर एण्ड मार्ट कई बड़े आयोजनों की मेजबानी कर रहा है। इसे शो से व्यापार और व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए एक नया इकोसिस्टम तैयार करने में मदद मिलेगी।

कारोबार से खिले व्यापारियों के चेहरे

मेले में अमूल, ओप्पो, कलरजेट सहित विभिन्न क्षेत्रों के स्टॉल्स में भारी हलचल देखी गई। ओप्पो इंडिया के निपुन राठी ने कहा कि यह आयोजन एक शानदार अवसर है। इससे कंपनी को अपने ब्रांड, उत्पाद और यहां तक कि अपनी तकनीकी शक्तियों का प्रदर्शन करने में मदद मिलेगी। मेले में व्यापारियों, खरीदारों, आगंतुकों, प्रमोटरों और प्रदर्शकों के एक उल्लेखनीय समूह के अलावा शैक्षिक संस्थान और विश्वविद्यालय भी भाग ले रहे हैं। इसके अलावा अभूतपूर्व व्यापार, व्यवसाय, नेटवर्किंग और शॉपिंग के अलावा, विभिन्न क्षेत्रों के हितधारकों द्वारा कुल तीन ज्ञान सत्र आयोजित किए गए। इन्वेस्ट यूपी द्वारा पहला ज्ञान सत्र, उत्तर प्रदेश में निवेश के अवसर का उद्घाटन औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ द्वारा किया गया। अनिल कुमार सागर, प्रमुख सचिव, मयूर माहेश्वरी सीईओ यूपीएसआईडीए, नीरज अखौरी एमडी श्री सीमेंट, जसवन्त सैनी उद्योगराज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, एवं श्री इन्वेस्ट यूपी के सीईओ अभिषेक प्रकाश ने व्यापार और व्यवसाय के असीमित अवसरों की जानकारी दी। यूपीएसआईडीए के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने उत्तर प्रदेश में निवेश की संभावनाओं पर एक आकर्षक प्रस्तुति दी। फेडरेशन आॅफ इंडिया एक्सपोर्ट आॅर्गनाइजेशन द्वारा निर्यात प्रोत्साहन पर एक और ज्ञान सत्र किया गया। डॉ. अजय सहाय महानिदेशक एवं सीईओ, अमित लाठ, जिगिश देवता, अजय श्रीवास्तव, राज कमल शर्मा, विशाल ढींगरा और आशीष जैन ने पैनलिस्ट के रूप में ज्ञान सत्र में भाग लिया।

मोदी मल्टीप्लेक्स है नया संसद भवन, कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने कहा, दोनों सदनों में समन्वय नहीं, घुटन होती है, पुराने भवन में खुलाप

कांग्रेस ने संसद के नए भवन के डिजाइन को लेकर शनिवार को सवाल खड़े करते हुए दावा किया कि दोनों सदनों के बीच समन्वय खत्म हो गया है और इसमें घुटन महसूस होती है, जबकि पुराने भवन में खुलेपन का अहसास होता था। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने यह भी कहा कि 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद शायद नए संसद भवन का बेहतर उपयोग हो सकेगा। नए संसद भवन में दोनों सदनों की कार्यवाही बीते विशेष सत्र में 19 सितंबर से शुरू हुई। पुराने भवन को अब ‘संविधान सदन' के नाम से जाना जाता है।

मोदी मल्टीप्लेक्स है नया संसद भवन 

रमेश ने ‘एक्स' पर पोस्ट किया, ‘‘इतने भव्य प्रचार-प्रसार के साथ उद्घाटन किया गया नया संसद भवन प्रधानमंत्री के उद्देश्यों को स्पष्ट रूप से दिखाता है। इसे ‘मोदी मल्टीप्लेक्स' या ‘मोदी मैरियट' कहा जाना चाहिए। चार दिन में मैंने देखा कि दोनों सदनों के अंदर और लॉबी में बातचीत एवं संवाद ख़त्म हो गया है।'' उन्होंने दावा किया, ‘‘हॉल के कंपैक्ट (सुगठित) नहीं होने की वजह से एक-दूसरे को देखने के लिए दूरबीन की आवश्यकता महसूस होती है। पुराने संसद भवन की कई विशेषताएं थीं। एक विशेषता यह भी थी कि वहां बातचीत और संवाद की अच्छी सुविधा थी।

रास्ता भूलने पर भूलभुलैया में खो जाएंगे

दोनों सदनों, सेंट्रल हॉल और गलियारों के बीच आना-जाना आसान था। नया भवन संसद के संचालन को सफ़ल बनाने के लिए आवश्यक जुड़ाव को कमज़ोर करता है। दोनों सदनों के बीच आसानी से होने वाला समन्वय अब अत्यधिक कठिन हो गया है।'' उनके मुताबिक, अगर आप पुरानी इमारत में खो जाते तो आपको अपना रास्ता फ़िर से मिल जाता क्योंकि वह गोलाकार है। नई इमारत में यदि आप रास्ता भूल जाते हैं, तो भूलभुलैया में खो जाएंगे। कांग्रेस महासचिव ने दावा किया, ‘‘पुरानी इमारत के अंदर और परिसर में खुलेपन का एहसास होता है, जबकि नई इमारत में घुटन महसूस होती है।''

नया परिसर दर्दनाक और पीड़ा देने वाला

उन्होंने कहा, ‘‘अब संसद में भ्रमण का आनंद गायब हो गया है। मैं पुराने भवन में जाने के लिए उत्सुक रहता था। नया परिसर दर्दनाक और पीड़ा देने वाला है। मुझे यकीन है कि पार्टी लाइन से परे मेरे कई सहयोगी भी ऐसा ही महसूस करते होंगे।'' रमेश ने दावा किया, ‘‘मैंने सचिवालय के कर्मचारियों से यह भी सुना है कि नए भवन के डिज़ाइन में उन्हें काम में मदद करने के लिए आवश्यक विभिन्न व्यावहारिकताओं पर विचार नहीं किया गया है। ऐसा तब होता है जब भवन का उपयोग करने वाले लोगों के साथ ठीक से परामर्श नहीं किया जाता है।'' उन्होंने कहा कि 2024 में सत्ता परिवर्तन के बाद शायद नए संसद भवन का बेहतर उपयोग हो सकेगा।

दिल्ली पुलिस ने अदालत में कहा, बृजभूषण को पता था वो क्या कर रहे थे, जब भी मौका मिलता महिला पहलवानों के साथ लज्जा भंग करने की कोशिश करते थे

महिला पहलवानों से यौन शोषण के मामले में आरोपी बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ आरोप तय करने को लेकर दिल्ली की राउज़ एवेन्यु कोर्ट में सुनवाई हुई। हालांकि, कोर्ट ने बृजभूषण को पेशी से छूट दी थी। सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने कोर्ट के सामने अपनी दलील दी। आज की सुनवाई पूरी हो गई है। अब अगली सुनवाई 7 अक्टूबर को होगी।

दलील में दिल्ली पुलिस ने कहा कि बृजभूषण को पता था वो क्या कर रहे थे। बृजभूषण को जब भी मौका मिलता था। वह महिला पहलवान की लज्जा भंग करने की कोशिश करते थे। दिल्ली पुलिस ने कहा कि सवाल यह नहीं है कि पीड़ित लड़की ने कोई प्रतिक्रिया दी है या नहीं, सवाल यह है उनके साथ गलत किया गया। जो सबूत और साक्ष्य पेश किए गए हैं वह बृजभूषण के खिलाफ आरोप तय करने के लिए पर्याप्त हैं।

पुलिस ने किया शिकायतकर्ताओं का जिक्र

दिल्ली पुलिस ने सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ताओं के साथ दिल्ली में WFI के दफ्तर में हुई घटना का ज़िक्र किया और कहा इन शिकायतों का क्षेत्राधिकार दिल्ली में ही बनता है। एक महिला पहलवान का कहना है कि तजाकिस्तान में हुए एक इवेंट के दौरान बृजभूषण ने शिकायतकर्ता को कमरे में बुलाया और उसको जबरदस्ती गले लगाया। जब शिकायतकर्ता ने उसका विरोध किया तो बृजभूषण ने कहा कि पिता की तरह किया था, इससे साफ पता चलता है कि बृजभूषण को पता था वह क्या कर रहे हैं।

दूसरी शिकायतकर्ता की शिकायत का ज़िक्र करते हुए कहा पुलिस ने कहा कि तजाकिस्तान में एशियन चैंपियनशिप के दौरान बिना इजाज़त के बृजभूषण ने शिकायतकर्ता की शर्ट को ऊपर किया था और अनुचित तरीके से छुआ था।

आरोपी को अधिकतम तीन साल की सजा

दिल्ली पुलिस ने कोर्ट में कहा कि अगर भारत में किसी महिला के साथ IPC की धारा 354A के तहत अपराध होता है तो उसके तहत आरोपी को तीन साल की अधिकतम सज़ा हो सकती है। दिल्ली पुलिस ने गुजरात में सोहराबुद्दीन एनकाउंटर का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस मामले में भी कई FIR अलग अलग दर्ज थी, लेकिन कोर्ट ने सुनवाई एक ही जगह किया था।

महिला पहलवानों ने लगाए थे आरोप

पिछले दिनों सुनवाई के दौरान महिला पहलवानो की तरफ से वकील रेबेका जॉन ने कोर्ट को बताया कि कब कब और किस जगह महिला खिलाडी का यौन उत्पीड़न किया गया। इसमें देश और विदेश में दोनो जगहें शामिल हैं।

रेबिका जॉन ने कहा एक महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में बताया कि 2016 मंगोलिया के रियो में ओलंपिक क्वालीफाई प्रतियोगिता में भाग लिया था। होटल के रेस्टोरेंट में रात के खाने के लिए गई थी। वहां पर बृजभूषण भी खाने की मेज पर बैठे थे, वहां पर मुझको बुलाया गया। मैं वहां पर गई तो बृजभूषण ने मेरी छाती पर हाथ रखा और मेरे पेट तक हाथ ले गए। जिसके बाद मैं घबराकर वहां से चली गई और खाना खाकर अपने रूम में आ गई।

रेबिका ने दलील दी थी कि एक महिला पहलवान ने बताया कि उसने कभी नहीं देखा कि बृजभूषण पुरुष पहलवानों के एक्यूपंक्चर के बारे में जानकारी लेते हुए चेक करते हों। ओवर साइट कमेटी की मेंबर के बयान में कहा था कि महिला पहलवान ने बृजभूषण द्वारा छेड़छाड़ के बारे में बताया था, लेकिन वहां पर वीडियो रिकॉर्डिंग बार बार बंद की जा रही थी। वहीं एक अन्य महिला पहलवान ने अपनी शिकायत में कहा कि मुझको फिजिकल रिलेशन के लिए ज़ोर दिया गया कहा कि मेरे साथ कोम्प्रोमाईज़ कर लो तो तुमको कभी दिक्कत नहीं होगी।

आसान भाषा में कानूनी मसौदा तैयार कराएगी सरकार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बोले- आम लोगों को समझ आना चाहिए

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि उनकी सरकार कानूनों का मसौदा आसान और भारतीय भाषा में तैयार करने पर गहनता से विचार कर रही है। अंतरराष्ट्रीय वकील सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कानूनों में इस्तेमाल होने वाली भाषा, न्यायिक प्रक्रिया में न्याय सुनिश्चित करने में अहम भूमिका निभाती है।

देश की जनता को समझ आने वाली भाषा में हो कानून

प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘हमारी सरकार सोच रही है कि कानूनों को दो तरीके से पेश किया जाना चाहिए। जिनमें एक मसौदे में ऐसी भाषा होगी, जो आप इस्तेमाल करते हैं और दूसरे मसौदे में ऐसी भाषा होगी, जो देश का आम आदमी समझ सकता है। लोगों को लगना चाहिए कि कानून उनके लिए है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारे देश में कानूनों को मुश्किल भाषा में ड्राफ्ट करने की आदत रही है।

कानूनी बिरादरी की पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री मोदी ने कानूनी बिरादरी की तारीफ करते हुए कहा कि न्यायपालिका और बार लंबे समय से भारत की न्याय प्रणाली के संरक्षक रहे हैं। कानूनी पेशे से ताल्लुक रखने वाले केई लोगों ने देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। प्रधानमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी, बीआर अंबेडकर, जवाहरलाल नेहरू, सरकार वल्लभभाई पटेल जैसे महान नेता वकील ही थे। प्रधानमंत्री ने महिला आरक्षण, जी20 और चंद्रयान मिशन की सफलता का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत 2047 तक विकसित देश बनने के लक्ष्य को हासिल करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। पीएम ने कहा कि भारत पर दुनिया का भरोसा बढ़ने में निष्पक्ष न्याय की अहम भूमिका है।

तो क्या बगावत के मूड में हैं महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार, शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लमानों के लिए 5 फीसदी आरक्षण का राग अलापा,

 महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम अजित पवार बगावत के मूड में दिख रहे हैं। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों में मुस्लमानों के लिए 5 फीसदी आरक्षण का राग अलापा है। उन्होंने ये भी कहा है कि इसके लिए वे मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से चर्चा करेंगे। हालांकि भाजपा पहले ही धार्मिक आधार पर किसी भी आरक्षण का विरोध कर चुकी है।

दरअसल, गुरुवार को अजित पवार ने मुस्लिम समुदाय से संबंधित मुद्दों पर एक बैठक की, जहां उन्होंने स्पष्ट किया कि वह शिंदे और फड़नवीस के साथ बातचीत करेंगे। बैठक में पवार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के मुताबिक मुसलमानों के लिए पांच फीसदी आरक्षण लागू करने पर फैसला सीएम एकनाथ शिंदे और डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़णवीस के साथ चर्चा के बाद लिया जाएगा।

2020 में विधानसभा में फड़नवीस ने दिया था ये जवाब

अजित पवार ने वित्त विभाग को महाज्योति, सारथी और बार्टी की तर्ज पर मौलाना आज़ाद फाइनेंस कॉरपोरेशन को धन का समान वितरण सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। बता दें कि राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता के रूप में देवेंद्र फड़नवीस ने 2020 में कहा था कि मुसलमानों के लिए कोटा असंवैधानिक होगा और ओबीसी और मराठा आरक्षण को प्रभावित करेगा।

उन्होंने बताया कि संविधान में धर्म के आधार पर आरक्षण का कोई प्रावधान नहीं है। बता दें कि पिछली महा विकास अघाड़ी (एमवीए) सरकार के दौरान, तत्कालीन अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री और राकांपा विधायक नवाब मलिक ने 2020 में घोषणा की थी कि एमवीए सरकार मुसलमानों को शैक्षणिक संस्थानों में 5 प्रतिशत आरक्षण की अनुमति देने के लिए एक कानून लाएगी।

इसके बाद से इस मामले पर विधानसभा और विधान परिषद में कई बार चर्चा हुई। हालांकि, भाजपा कहती रही है कि वह इस तरह के किसी भी कदम की अनुमति नहीं देगी।

आरोप लगाए, अब कोर्ट में साबित करो..', पढ़िए, इस कांग्रेस सांसद पर असम के CM सरमा की पत्नी ने ठोंका 10 करोड़ का मानहानि का मुकदमा

असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की पत्नी रिनिकी भुइयां सरमा ने खाद्य प्रसंस्करण परियोजना में अनियमितताओं के "झूठे" आरोपों के लिए कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। रिनिकी ने कांग्रेस नेता को कोर्ट के सामने अपने आरोप साबित करने की चुनौती दी है। उनके वकील, वरिष्ठ अधिवक्ता देवजीत सैकिया ने मीडिया को बताया कि मामला शुक्रवार को कामरूप मेट्रोपॉलिटन के सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में दायर किया गया है और इसे 26 सितंबर को स्थानांतरित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि, "मेरे मुवक्किल ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर विभिन्न ट्वीट्स के लिए गौरव गोगोई के खिलाफ 10 करोड़ रुपये की मानहानि का दावा किया है। हमने यह स्पष्ट कर दिया है कि हमने सब्सिडी प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन नहीं किया।" सैकिया ने आगे दावा किया कि सब्सिडी मांगने की प्रक्रिया बिल्कुल भी शुरू नहीं की गई है और जिसके लिए, इस साल 26 मई को उनके क्लाइंट की फर्म को कारण बताओ नोटिस भेजा गया था, जिसके बाद खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय से एक ईमेल भेजा गया था। उन्होंने कहा कि, "परियोजना के लिए मंजूरी 22 नवंबर, 2022 को दी गई थी। आखिरी ईमेल में हमें बताया गया था कि अगर हमने अपना प्रस्ताव जमा नहीं किया तो हमारा दावा समाप्त हो जाएगा। हम सब्सिडी मांगने के लिए किसी भी चीज का जवाब नहीं दे रहे हैं।"

वरिष्ठ अधिवक्ता ने दावा किया कि गोगोई ने सरमा और उनकी इकाई 'प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स' के बारे में सोशल मीडिया पर जो कुछ भी कहा, वह जानकारी तथ्यों पर आधारित नहीं थी। उन्होंने कहा कि, "उन्होंने (गोगोई) अपना होमवर्क नहीं किया। किसी परियोजना के लिए मंजूरी मिलने का मतलब यह नहीं है कि सब्सिडी मिल गई है। हम इस मामले को पूरी ताकत से लड़ेंगे।" बता दें कि, एक बड़ा मुद्दा तब सामने आया जब गुवाहाटी की एक डिजिटल मीडिया कंपनी, जिसका नाम 'द क्रॉसकरंट' है, ने एक रिपोर्ट प्रकाशित की। उन्होंने कहा कि नागांव जिले के दारिगाजी गांव नामक स्थान पर, लगभग 17 एकड़ बड़ी भूमि का एक टुकड़ा, जो खेती के लिए उपयोग किया जाता था, को कारखानों और उद्योगों के लिए उपयोग करने के लिए बदल दिया गया था। यह बदलाव प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट्स नामक कंपनी द्वारा जमीन खरीदने के ठीक एक महीने बाद हुआ। मुख्यमंत्री सरमा की पत्नी इस कंपनी की अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक के रूप में प्रभारी हैं।

इसके बाद, कांग्रेस नेता गोगोई ने कई दिनों तक ट्वीट्स की एक श्रृंखला में, परियोजना के लिए केंद्र सरकार की सब्सिडी प्राप्त करने में सरमा और उनकी पत्नी के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए। लोकसभा में कांग्रेस के उपनेता गोगोई ने प्रधानमंत्री किसान संपदा योजना (PMKSY) और कृषि समूहों के लिए बुनियादी ढांचे के निर्माण की योजना के तहत परियोजना के लिए सब्सिडी के संबंध में तथ्यों को सामने लाने में केंद्रीय वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के हस्तक्षेप की मांग भी की थी। 

असम के कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने यह भी कहा कि 22 मार्च, 2023 को गोयल ने उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए असम में निवेश करने की सरकार की पहल पर लोकसभा में सवालों के जवाब में घटक के तहत समर्थित खाद्य प्रसंस्करण परियोजनाओं की 31 जनवरी, 2022 तक PMKSY की एक सूची प्रदान की थी। कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि, "सूची में सातवें नंबर पर एम/एस प्राइड ईस्ट एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी है। उन्हें 10 करोड़ रुपए की स्वीकृत अनुदान सहायता दी गई थी। आप लाभार्थियों की सूची खाद्य मंत्रालय प्रसंस्करण उद्योग की वेबसाइट पर भी देख सकते हैं।" बता दें कि, पीएम किसान सम्पदा योजना (PMKSY) एक व्यापक पैकेज है, जिसका उद्देश्य फार्म गेट से रिटेल आउटलेट तक कुशल आपूर्ति श्रृंखला प्रबंधन के साथ आधुनिक बुनियादी ढांचा तैयार करना है। गोगोई के दावों को मुख्यमंत्री ने कड़ी चुनौती दी। अब सीएम की पत्नी ने कांग्रेस सांसद पर मानहानि का आरोप लगाते हुए मुकदमा करने और अपने आरोप साबित करने कि चुनौती दी है।

पीएम मोदी का वाराणसी एयरपोर्ट पर स्वागत, आवास के लाभार्थियों से मिलेंगे, 1565 करोड़ की सौगात के साथ ही पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का करे

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज काशी दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी 1565 करोड़ की सौगात देंगे। पूर्वांचल के पहले क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास भी प्रधानमंत्री करेंगे। पीएम मोदी काशी सहित यूपी के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण भी करेंगे। महिलाओं के साथ ही काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेताओं से अलग-अलग संवाद करेंगे।

वाराणसी एयरपोर्ट एप्रन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवानी सीएम योगी और अन्य नेताओं ने की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वायुसेना के विशेष विमान से एक बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंचे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास के लाभार्थियों से मुलाकात कर गंजारी प्रस्थान करेंगे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। सीएम योगी एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री मोदी की अगवानी करेंगे। प्रधानमंत्री का विमान वाराणसी एयरपोर्ट पर कुछ ही देर में पहुंच जाएगा। काशी विश्वनाथ मंदिर में बीसीसीआई के सचिव जय शाह, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला, पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, कपिल देव, सुनील गावस्कर समेत कई सितारे पहुंचे। उन्होंने पूजा अर्चना की।