*आजमगढ़: वामपंथी दलों ने राष्ट्रपति एवं राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी की सौंपा*
सन्तोष मिश्रा
आजमगढ़- बूढ़नपुर तहसील परिसर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी एवम वापपंथी दल द्वारा बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, साम्प्रदायिक ध्रवीकरण, असंसदीय भाषा का प्रयोग, रोकने एवं संविधान तथा लोकतंत्र पर ही रहे हमलों को लेकर एक ज्ञापन राष्ट्रपति द्रोपदी मर्मू और राज्यपाल को सम्बोधित उपजिलाधिकारी को सौंपा। ज्ञापन में 10 सूत्री मांगों का जिक्र है। मांगे इस प्रकार हैः-
-लोकतंत्र संविधान के संगी ढांचे पर हो रहे हमले पर तत्काल रोक लगाई जाए।
-वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव के मध्य नजर मणिपुर उत्तराखंड और पूरे देश में सांप्रदायिकता का माहौल खराब किया जा रहा है।तत्काल इस पर रोक
शिक्षा के निजीकरण पर रोक लगाई जाए।
-सरकारी नौकरी में रिक्त पदों पर लाखों पदों को तत्काल भरा जाए जब तक बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा हैं, तब तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
-किसानों की सभी तरह के कर्ज को माफ किया जाए और किसानों से हुए समझौते को लागू किया जाए।
-भोजन और दवाओं से जीएसटी हटाई जाए।
-नहरों और माइनरो में हेडऔर टेल तक पानी पहुंचाया जाए।
-मनरेगा को विस्तृत कर पूरे वर्ष भर कार्य की गारंटी दी जाए उसकी न्यूनतम मजदूरी ₹600 की जाए।
-आवास का फंड ₹5लाख कर हर पात्र व्यक्ति को आवास गारंटी दी जाए।
-गरीबों के घरों को बुलडोजर चलाना बंद कीजिए और गरीबों की बस्तियों और ग्राम सभा की भूमि पर बसे हैं उसे पर उनका नाम दर्ज कराया जाय।
संबंधित ज्ञापन की मांग की और विरोध प्रदर्शन किया। आगे 11 अक्टूबर को लखनऊ के इको गार्डन पर पार्क में वृहद धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी । इस मौके पर वेदप्रकाश , जितेंद्र हरि पांडेय, रामनीहुर,वेद प्रकाश उपाध्याय,रामजन्म यादव ,जिला मंत्री विनोद कुमार,, इम्तियाज बेग, लालू यादव ,लल्लू ,बृज बिहारी, भानु ,मटरू, सूर्यकेश ,लक्ष्मी, गणेश सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
Sep 23 2023, 19:33