नेटवर्क मेंबर्स और स्वास्थ्य कर्मियों के पहुँचने व दवाइयों से फाइलेरिया से सुरक्षा की जानकारी देने पर विद्यालय में खिलायी गयी दवा

पूर्णिया: लोगों को फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 20 सितंबर से जिले में सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

 इसमें 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को घर-घर पहुँचकर आशाकर्मियों द्वारा दवाई खिलाई जा रही है। सभी स्कूली बच्चों तक भी दवाई उपलब्ध हो सके इसके लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा विद्यालयों में भी बूथ लगाकर उपस्थित बच्चों को दवाई खिलायी जा रही है। जिले के कसबा प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय, सब्दलपुर में भी आशा कर्मी बच्चों को दवाई खिलाने पहुँचे लेकिन विद्यालय प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार मंडल द्वारा बच्चों को दवाई खिलाने से मना कर दिया गया।

 उसने कहा कि दवाई खाने से बच्चों की तबियत बिगड़ सकती है। इसकी जानकारी मिलने पर तत्काल फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित एवं लोगों को फाइलेरिया के प्रति जागरूक करने वाली स्थानीय पेशेंट नेटवर्क मेंबर मंजू देवी व ललिता देवी के साथ आशा फैसिलिटेटर जबिना खातून, एएनएम सोनिका कुमारी, एचडब्ल्यूसी लैब टेक्नीशियन विद्यालय पहुँचे । 

इसके बाद उन्होंने विद्यालय के प्रधानाध्यापक बिपिन कुमार मंडल के साथ वहां उपस्थित सभी शिक्षकों को दवाई के सेवन से होने वाले फायदों की जानकारी दी। उन्हें बताया गया कि सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम के तहत 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को इन दवाइयों का सेवन करना आवश्यक है। लगातार पांच साल तक नियमित रूप से सेवन करने पर कोई भी व्यक्ति फाइलेरिया बीमारी से संक्रमित नहीं होगा।

 उन्हें यह भी बताया गया कि विद्यालय में सिर्फ 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को ही दवाई खिलायी जाएगी। अन्य बच्चों को दवाई उनके घर में ही उनके परिजनों की उपस्थिति में खिलायी जाएगी। 

उसके बाद प्रधानाध्यापक की सहमति मिलने पर आशाकर्मियों द्वारा केवल उच्च विद्यालय में उपस्थित 40 छात्र-छात्राओं और शिक्षकों को दवाई खिलाई गई। दवाई खिलाने के बाद भी स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा एक घंटे तक सभी को निगरानी में रखा गया। किसी को कोई समस्या नहीं होने पर बच्चों व शिक्षकों को दैनिक कार्य में भेजने के बाद वहां से स्वास्थ्यकर्मियों ने प्रस्थान किया। 

15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को ही स्कूल में खिलाई गई दवा : 

प्रधानाध्यापक की सहमति के बाद विद्यालय में 15 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को एमडीए की दवा खिलाई गई।

 प्रधानाध्यापक को बताया गया कि एमडीए कार्यक्रम के द्वारा 02 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को डीईसी व अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जाती जिससे लोग फाइलेरिया बीमारी से सुरक्षित रह सकते हैं। दवाई खाने से यदि किसी व्यक्ति के शरीर में फाइलेरिया का लार्वा उपलब्ध होगा तो वह नष्ट हो जाएगा। इससे सम्बंधित व्यक्ति भविष्य में फाइलेरिया ग्रसित होने से सुरक्षित हो सकता है। 

15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को भी यह दवाई खानी जरूरी है लेकिन इसके लिए उनके परिजनों की सहमति आवश्यक है। इसलिए 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को दवाई घर में ही खिलायी जाएगी। विद्यालय प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से प्राप्त सहमति के बाद ही उच्च विद्यालय में उपस्थित बच्चों को आशाकर्मियों द्वारा दवाई खिलाई गई। दवाई खिलाने के बाद उनसभी बच्चों के उंगली में चिह्न लगाया गया और कुछ देर स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा निगरानी में रखा गया। इस दौरान विद्यालय में किसी बच्चा या शिक्षक को कोई समस्या नहीं हुई। 

फाइलेरिया होने से हमें जीवन में होती है बहुत समस्या, दवाई खाने से किसी को नहीं होगा फाइलेरिया : नेटवर्क मेंबर 

विद्यालय में शिक्षकों को जागरूक करने के लिए नेटवर्क मेंबर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। 

विद्यालय में प्रधानाध्यापक के दवा सेवन कार्यक्रम आयोजित करने से इंकार करने की जानकारी मिलने पर तुरंत 02 नेटवर्क मेंबर मंजू देवी व ललिता देवी स्वास्थ्यकर्मियों के साथ उपस्थित हुई। उन्होंने प्रधानाध्यापक और उपस्थित शिक्षकों को दिखाया कि वे पिछले 20 साल से फाइलेरिया बीमारी से ग्रसित हैं। इसके कारण उन्हें बहुत तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है। 

मंजू देवी ने बताया कि फाइलेरिया ग्रसित अंग में जब सूजन ज्यादा हो जाती है तो वे खाना नहीं खा सकते हैं। उठ नहीं सकते व शौचालय जाने में भी बहुत समस्या होती है। अगर सामान्य लोग भी सुरक्षित रहने के लिए दवाई का सेवन नहीं करेंगे तो उन्हें भी फाइलेरिया हो सकता और उन्हें भी ऐसी स्थिति का सामना करना होगा। हमारे समय में स्वास्थ्य विभाग द्वारा ऐसी व्यवस्था नहीं थी कि हमें घर तक सुरक्षित रहने की दवाई उपलब्ध हो सकती। लेकिन अब यह सुविधा उपलब्ध है जिसका सभी लोगों को लाभ उठाना चाहिए। इसके लिए दोनों नेटवर्क मेंबर मंजू देवी व ललिता देवी ने अपने फाइलेरिया ग्रसित पैर भी दिखाया जो हाथीपांव की तरह सूजन से ग्रसित था। 

नेटवर्क मेंबर्स से फाइलेरिया ग्रसित होने पर होने वाली समस्याओं की जानकारी के बाद उपस्थित बच्चों द्वारा दवाइयों का सेवन किया गया। इसके बाद नेटवर्क मेंबर्स ने घर में भी उपस्थित लोगों को आशाकर्मियों के आने पर उनके सामने दवाई खाने के लिए जागरूक करने की जानकारी दी। 

पहले दो दिन में 01.52 लाख लोगों को खिलाई गई दवा :

जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी डॉ. आर. पी. मंडल ने बताया कि फाइलेरिया की बीमारी लोगों को क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर के काटने से होता है। काटने के दौरान मच्छर द्वारा मनुष्य के शरीर में अपना लार्वा छोड़ दिया जाता जो चार पांच साल बाद सूजन के रूप में दिखाई देता है। उसके बाद सेल्फ केयर का ध्यान रखने पर फाइलेरिया ग्रसित अंग को नियंत्रित रखा जा सकता है लेकिन उसका कोई इलाज नहीं हो सकता। 

इस बीमारी से सुरक्षित रखने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सर्वजन दवा सेवन (एमडीए) कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें 02 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों को छोड़कर अन्य सभी लोगों को स्थानीय आशा कर्मियों द्वारा घर-घर जाकर दवाई खिलाई जा रही है। 

इसका सेवन करने के लोग फाइलेरिया होने से बचे रह सकते हैं। इसलिए सभी लोगों को इसका सेवन जरूर करना चाहिए। 20 सितंबर से शुरू हुआ एमडीए कार्यक्रम के पहले दिन 95 हजार 574 लोगों को तथा दूसरे दिन 56 हजार 991 लोगों को दवा खिलाया गया है।

बड़ी खबर : पूर्णिया के इस गांव में पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का किया खुलासा, मौके से हथियार बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन और पिस्तौल का बैरल बरा

पूर्णिया : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां जानकीनगर थाना के चकमका गांव में बड़ा मिनी गन फैक्ट्री का पुलिस ने खुलासा किया है। यहां से हथियार बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन और पिस्तौल का बैरल भी बरामद किया गया है। पूर्णिया पुलिस और मुंगेर पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई कर चकमका बाजार में पूर्व सरपंच के पति मिथिलेश यादव के घर में बन रहे मिनी गन फैक्ट्री का उद्वेदन किया है। 

पूर्णिया के एसपी आमिर जावेद ने कहा कि मुंगेर पुलिस ने एक हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया था। उनके पास से कुछ हथियार भी बरामद हुआ था। पूछताछ में उन्होंने बताया था कि पूर्णिया के जानकी नगर थाना के चकमका गांव में यह हथियार बनाया जा रहा है । इसके बाद मुंगेर पुलिस ने पूर्णिया के एसपी से संपर्क किया। 

फिर पूर्णिया एसपी आमिर जावेद ने बनमनखी एसडीपीओ हुलास कुमार और जानकीनगर थाना प्रभारी ओमप्रकाश के नेतृत्व में छापामारी टीम गठित की। सुबह 3:00 बजे पुलिस टीम ने चकमका बाजार में मिथिलेश यादव के घर को घेर लिया और जब तलाशी ली तो पुलिस भी कुछ पल के लिए हैरान रह गई। उस नए घर में पिस्तौल और अन्य हथियारों को बनाने वाले कई अत्याधुनिक मशीन लगा हुआ था। वहां से पिस्तौल का कुछ बैरल भी बरामद हुआ है। पुलिस ने ट्रैक्टर पर सारे मशीनों को लोड कर थाना लाया है। 

वही जानकीनगर थाना प्रभारी ओम प्रकाश ने बताया कि मिथिलेश यादव के भाई जीतू कुमार समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है । उनसे पूछताछ की जा रही है। 

गौरतलब है कि पूर्णिया के बड़हरा कोठी थाना के कैलूटोल में भी 3 साल पहले मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया था। इसके अलावा धमदाहा थाना के कुकरन में 1 साल पहले मिनी गन फैक्ट्री पकड़ाया था। ऐसे में लगता है कि पूर्णिया अब हथियार बनाने के मामले में मुंगेर बनता जा रहा है। जरूरत है पुलिस प्रशासन इस मामले में कडी कार्रवाई करें।

पूर्णिया से जेपी मिश्रा

एसपी कार्यालय में पीपिंग सेरेमनी का किया गया आयोजन, नव पदोन्नत पदाधिकारियों को आईजी ने स्टार बैच लगाकर दी बधाई

पूर्णिया - पुलिस विभाग के द्वारा एसपी कार्यालय में पीपिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस मौके पर सभी नव प्रोन्नत पुलिस इंस्पेक्टर एवं सब इंस्पेक्टर को स्टार बैच लगा कर पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी और एसपी आमिर जावेद ने सभी पुलिस इंस्पेक्टरों को बधाई और शुभकामनाएं दी है।  

पुलिस अधिकारियों का प्रमोशन बीते दिनों हुआ था जिसके बाद आज पीपिंग सेरोमनी का आयोजन किया गया जहा सभी अधिकारियों को स्टार लगाया गया। स्टार लगाए जाने के बाद पुलिस अधिकारी काफी प्रसन्न दिखे।

इस मौके पर आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि यह एक अच्छी पहल है और आने वाले दिनों में अच्छे अनुसंधानकर्ता पुलिस विभाग को मिलेंगे जिससे मामलो के निस्पादन में सहूलियत होगी।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

राज्य सरकार द्वारा पूर्णिया शहरवासियों के हित मे लिए गए दो महत्वपूर्ण निर्णय स्वागत योग्य कदम :संतोष कुशवाहा

  राज्य सरकार द्वारा बीते कैबिनेट में लिए गए दो महत्वपूर्ण फैसले पूर्णिया शहरवासियों के हित मे है जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।इसमे पहला नगर निगम क्षेत्र में भू-लगान मामले में व्याप्त अड़चन को दूर करना और दूसरी जलजमाव की समस्या से निजात के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को स्वीकृति प्रदान करना शामिल है।

यह दिनों निर्णय स्वागतयोग्य कदम है और इसके लिए समस्त पूर्णियावासी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और नगर विकास मंत्री तेजश्वी यादव जी का आभारी है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने बयान जारी कर कही है।

 सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि बीते बुधवार को वे नगर-निगम क्षेत्र में भू-लगान निर्धारण में तकनीकी अड़चन और उससे हो रहे राजस्व नुकसान के बाबत विस्तार से मुख्यमंत्री जी को बताया था और उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया था।उन्होंने इस बाबत राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया और खुद भी मैंने अपर मुख्य सचिव से मिलकर सारी जानकारी दिया था।

इसके बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया।दरअसल, म्युनिसिपल सर्वे के बाद खतियान जो बना उसमे रैयतों का लगान निर्धारण नही हुआ और यह प्रक्रिया अधूरी रही।अब कैबिनेट की बैठक में जिले के अपर समाहर्ता को वन टाइम लगान निर्धारण और रेंट रॉल बंनाने के लिए अधिकृत किया गया है।श्री कुशवाहा ने कहा कि इस आदेश के बाद तेजी से बढ़ रहे पूर्णिया शहर के शहरीकरण को और रफ़्तार मिलेगी।इस वजह से नक्शा-निर्माण और बैंक-लोन की प्रक्रिया बाधित होती थी और सरकारी राजस्व को भी क्षति पहुंचती थी।

      सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बरसात के मौसम में जलजमाव एक महत्वपूर्ण समस्या थी।अब 87.46 करोड़ की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद प्रथम चरण का कार्य हो सकेगा और जलजमाव की समस्या हल होगी।

कहा कि इसकी स्वीकृति के लिए वे लगातार मुख्यमंत्री जी और नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर लिखित आग्रह करते रहे , जिसका सुखद परिणाम सामने आया है।सांसद ने कहा कि शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिल स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के शेष चरणों को स्वीकृति प्रदान करने और राशि आवंटित करने का आग्रह करेंगे।कहा कि वे काम मे विश्वास रखते हैं,सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रचार में उनका यकीं नही है।परिणाम यह है कि माननीय नीतीश जी और तेजश्वी जी के नेतृत्व में पूर्णिया लगातार विकास -पथ पर अग्रसर है।

पूर्व सीएम भोला पासवान शास्त्री की 110वीं जयंती आज, पैतृक घर पर विशेष कार्यक्रम का हुआ आयोजन

पूर्णिया : बिहार के तीन बार मुख्यमंत्री रह चुके पहले दलित मुख्यमंत्री स्वर्गीय भोला पासवान शास्त्री की आज 110वीं जयंती राजकीय समारोह के रूप में उनके पैतृक घर पूर्णिया जिले के बैरगाछी गांव और काझा कोठी में मनाया गया। 

कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के खाद्य उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने की ।इस मौके पर जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ,एसपी आमिर जावेद , डीडीसी ,अपर समाहर्ता समेत कई लोगो शास्त्री जी के प्रतिमा पर पुष्पांजलि किया। 

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि भोला पासवान शास्त्री जी का जीवन हमेशा से प्रेरणा स्रोत रहा है । वह काफी ईमानदार और सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्तित्व थे। आज के राजनीतिज्ञो को भी उनसे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है।  

वहीं इस मौके पर भोला पासवान शास्त्री के भतीजा विरंची पासवान ने जिला प्रशासन से मांग की कि उनके गांव के स्कूल जिसमें शास्त्री जी पढे थे उसका नाम शास्त्री जी के नाम पर हो। साथ ही उस स्कूल तक जाने के लिए सड़क की व्यवस्था और गांव में नाला की व्यवस्था होना चाहिए।  

जिला पदाधिकारी कुंदन कुमार ने उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। 

इस मौके पर काझा कोठी में सर्वधर्म सभा का भी आयोजन किया गया जिसमें हिंदू, मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्म गुरुओं ने सर्वधर्म प्रार्थना की।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

बड़ी खबर : बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता के ठिकानों पर निगरानी की छापेमारी, आय से अधिक संपत्ति से जुड़ा है मामला

पूर्णियां : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां कृत्यानंद नगर थाना के गुवासी गांव में आज सुबह से ही निगरानी विभाग की छापामारी चल रही है। पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने बांका में बिजली विभाग में पदस्थापित कार्यपालक अभियंता संजीव गुप्ता के आवास पर गुवासी गांव में छापामारी की है। 

निगरानी की टीम फिलहाल उनके संपत्तियों, बैंक खाते और लाकरो की जांच कर रही है। निगरानी की टीम संजीव गुप्ता के पिता को लेकर कई जगह गई भी है। फिलहाल उनके सारी संपत्तियों की जांच चल रही है । आज सुबह तीन गाड़ियों से निगरानी की टीम गुवासी गांव पहुंची जहां वह संजीव गुप्ता के आवास पर छापामारी कर रही है।  

मिली जानकारी के अनुसार उनके बांका, पटना, भागलपुर समेत कई अन्य ठिकानों पर भी छापामारी चल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजीव गुप्ता ने हाल ही में गांव में करीब 30 लाख रुपए के जमीन खरीदी है। इससे पहले भी उन्होंने काफी संपत्ति अर्जित की है। उनके ऊपर आय से काफी अधिक संपत्ति का मामला सामने आया है। 

फिलहाल जांच के बाद स्पष्ट हो पाएगा की निगरानी की टीम की जांच में क्या पाया गया।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

पूर्णिया:-एल्बेंडाजोल की गोली खिलाए जाने के बाद लगभग 50 से अधिक बच्चों की तबीयत बिगडी

पुर्णिया ज़िले के बैसा प्रखंड मध्य विद्यालय में एल्बेंडाजोल की गोली खिलाए जाने के बाद लगभग 50 से ज्यादा बच्चे की तबीयत बिगड़ गई, जानकारी मिल रही है 

कि इसके साथ कई और विद्यालयों के बच्चे बीमार हुए हैं, बताया जा रहा है की कृमि की दवाई खाने के 1 घंटे के बाद बच्चों की तबीयत खराब हो गई, विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों के द्वारा दवाई खिलाई गई,

जिसे लेकर शिक्षकों और अभिभावकों के द्वारा इलाज के लिए बैसा प्रखंड मुख्यालय के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया मौके पर स्थानीय विधायक अख्तरुल इमान भी पहुंचे स्थिति का जायजा लिया वहीं दूसरी और प्रशासनिक अधिकारियों में बायसी एसडीओ कुमारी तोशी ने

अस्पताल पहुंचकर स्थिति का भी जायजा लिया बच्चों का इलाज किया जा रहा है वही बच्चों की स्थिति में सुधार हो रही है ,सभी बच्चे सुरक्षित हैं

वहीं मामले की जानकारी मिलते ही अस्पताल परिसर में लोगों का जमावड़ा लग गया अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण इलाज में थोड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं दूसरी और अमौर प्रखंड के मध्य विद्यालय खरहिया मैं भी बच्चों के स्वास्थ्य बिगड़ने की बात सामने आई जहां परिजन अभिभावकों ने बच्चों को लेकर सीधे विद्यालय पहुंचे इसके बाद अभिभावकों के द्वारा बच्चों को अस्पताल ले जाया गया।

पूर्णिया में आज से फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन अभियान की हुई शुरुआत

पूर्णिया - स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार और वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन के द्वारा आज से पूर्णिया में फाइलेरिया उन्मूलन हेतु सर्वजन दवा सेवन अभियान की शुरुआत पूर्णिया के जिला अधिकारी कुंदन कुमार ने बच्चों को दवा खिलाकर किया।

इस अवसर पर सिविल सर्जन और स्वास्थ्य विभाग के कई अधिकारी मौजूद थे। इस मौके पर लोगों में जागरूकता के लिए प्रभात फेरी भी निकल गई। 

पूर्णिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि पूर्णिया जिले में आज से 6 अक्टूबर तक 42 लाख 60 हजार लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी जो एक बड़ा अभियान है। 

उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि कोई भी व्यक्ति इस अभियान से ना छूटे। उन्होंने बताया कि इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। सिर्फ दो साल के बच्चे, गर्भवती माताएं और बीमार लोग इस दवा का सेवन न करें।

पूर्णिया से जेपी मिश्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश

पूर्णिया : जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आहूत की गई।

पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को न्यायालय वाद,सीएम डैशबोर्ड जनता दरबार एवं लोक शिकाय के प्राप्त पत्रों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।

अभिलेखों के विन्यास तथा अभिरक्षा हेतु डिजिटाइजेशन की दिशा में सभी कार्यालय प्रधान को त्वरित करवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

माननीय न्यायालयों में चल रहे वादों में ससमय प्रति शपथ पत्र दाखिल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना, हर खेत तक सिंचाई योजना,सात निश्चय योजना,कृषि विभाग,जल जीवन हरियाली,लोक सेवा के अधिकार अधिनियम, पीएचइडी, स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज विभाग, DWSC, जिला नीलाम पत्र, जिला लोक शिकायत निवारण, समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन, सीपी ग्राम, जानता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के प्राप्त आवेदनों, उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों,विद्युत,सूचना के अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई तथा प्रगति संतोषजनक पाया गया।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया की हर घर नल का जल योजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में नल जल निर्धारित समय सीमा के अंदर लगाना सुनिश्चित करें।

जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों का जिर्णोद्धार निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें ।

जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान बड़हरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एल 026 से प्रमुख टोला मरना धार तक पथ निर्माण कार्य की स्थिति के बारे में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग से पूछा गया।

तो कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि एल 026 से प्रमुख टोला मरना धार तक पथ निर्माण का कार्य चालू है।

एक सौ पचास मीटर में सड़क निर्माण में कार्य बाधित था जिसे प्रारंभ कर दिया गया है तथा शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।

जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।

आईसीडीएस की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 83 वैसे आंगनवाड़ी केन्द्र है जो पूर्ण हो गया है कुछ कार्य फिनिशिंग के लिए लंबित है। जिसके कारण उसका हस्तानांतरण नहीं हुआ है।

संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उसकी समीक्षा कर शीघ्र हस्तानांतरण के लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।

भूमिहीन विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु प्रखंड एवं अनुमंडल वार निर्धारित समय सीमा के अंदर जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।

अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को निर्देश दिया गया कि अमौर तथा वैसा प्रखण्ड क्षेत्र अंर्तगत पार्किंग स्थल सुलभ कराने हेतु जिला परिषद् की जमीन चिह्नित करना निश्चित करें।

जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड स्तरीय एवं क्षेत्रीय कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया की कार्यालय भवन को मरमत्ती का कार्य करना सुनिश्चित किया जाए तथा कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मियों के बैठने की उचित व्यवस्था किया जाय जिससे की कार्यालय सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करें ।

जिला पदाधिकारी द्वारा लैंड बैंक के कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित सभी पदाधिकारियों को दिया गया।

उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला भा०प्र०से०,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना, महाप्रबंधक उद्योग, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया,जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।

राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्णिया में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान की कल 20 सितंबर से होगी शुरुआत

पूर्णिया : राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत पूर्णिया में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन अभियान 20 सितंबर से शुरू हो रहा है। जो बूथ लेवल पर और घर-घर जाकर लोगों को दवा देने का कार्य करेगी। पूर्णिया के सिविल सर्जन अभय कुमार चौधरी ने मीडिया के साथ बातचीत में ये बातें कहीं। 

उन्होंने कहा कि पूर्णिया जिले में 6 000 फाइलेरिया के मरीजों को चिन्हित किया गया है। जिसे जड़ से खत्म करना है। साथ ही कोई नया केस ना हो इसके लिए हर व्यक्ति को फाइलेरिया की दवा खाना जरूरी है ताकि शरीर में उत्पन्न हो रहे माइक्रोफाइलेरिया खत्म हो सके। 

उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि फाइलेरिया को खत्म करने के लिए सभी लोग दवा का जरूर सेवन करें जो मुफ्त में हर घर में पहुंचाई जाएगी। 

श्री चौधरी ने बताया कि पूर्णिया बिहार का पहला जिला है जो फाइलेरिया के रोगी को दिव्यांगता का प्रमाण पत्र दे रही है। जिससे उन्हें सरकारी सहायता भी प्राप्त हो रही है । 

पूर्णिया से जेपी मिश्र