*आजमगढ़: अनवार पब्लिक स्कूल में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा परीक्षा के आयोजन के बाद बच्चों का सम्मान*
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़- जेसीआई जौनपुर द्वारा फूलपुर तहसील क्षेत्र के अनवार पब्लिक स्कूल गोधना में राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा परीक्षा का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में कक्षा 11 और 12 के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसमें राष्ट्रीय स्तर की प्रतिभा परीक्षा, सामान्य ज्ञान पर एक लिखित प्रश्नोत्तरी का आयोजन किया गया। जिसमें सामान्य ज्ञान, करंट अफेयर्स,सामान्य विज्ञान, सामान्य गणित, आदि पर प्रश्न शामिल किया गया था। प्रतियोगिता के बाद शामिल सभी प्रतियोगियों को सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया।
डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दीकी ने कहा कि स्कूलों में इस तरह की प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों में प्रतिस्पर्धा का कौशल विकसित होता है। भविष्य में स्कूल में और भी प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिससे बच्चों में परीक्षा का दबाव भी कम होगा। उन्होंने सभी प्रतिभागियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। इस मौके पर जेसीआई से सरफराज, स्कूल के डायरेक्टर डॉ सोहराब सिद्दकी, वाइस प्रिंसिपल मनोज सिंह, कॉर्डिनेटर आराधना शुक्ला, अरविंद मौर्या, दिव्यांशु सिंह मौजूद रहे।
Sep 23 2023, 14:46