*आजमगढ़: स्वयंसेविकाओं ने गांव में जाकर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश*
आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलायी गयी।
शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य यादवेंद्र आर्य ने कहा कि यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, इस दौरान हमें अपने महाविद्यालय परिसर के साथ अभिग्रहित गांवो में भी साफ-सफाई करना है और लोगों को जागरूक भी करना है। उन्होंने महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमारे युवा राष्ट्र का विकास करना चाहते हैं तो स्वच्छता ही सेवा है की शुरुआत स्वयं से सभी समुदाय से करना होगा।
कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अरुण प्रताप यादव ने स्वच्छता के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और इसके पश्चात रैली निकालकर अभिग्रहित गांव इब्राहिमपुर में स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद स्वच्छता ही सेवा है के तहत छात्राओं को शपथ दिलाई गई ।
इस अवसर पर अरविंद कुमार, डॉ पूजा मौर्य, डॉ प्रतिभा, डॉ सुशील त्रिपाठी,डॉ प्रगति दुबे, रानी राय उपस्थित रही। छात्राओं में रिशु, ब्यूटी, शिवानी सलोनी आदि उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन अनिल यादव ने किया।
Sep 23 2023, 14:45