*आजमगढ़: स्वयंसेविकाओं ने गांव में जाकर ग्रामीणों को दिया स्वच्छता का संदेश*

आजमगढ़- फूलपुर तहसील के अम्बारी स्थित गया प्रसाद स्मारक स्मारक राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं द्वारा "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान स्वच्छता ही सेवा के तहत शपथ दिलायी गयी।

शनिवार को कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य यादवेंद्र कुमार आर्य ने माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। प्राचार्य यादवेंद्र आर्य ने कहा कि यह अभियान 15 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा, इस दौरान हमें अपने महाविद्यालय परिसर के साथ अभिग्रहित गांवो में भी साफ-सफाई करना है और लोगों को जागरूक भी करना है। उन्होंने महात्मा गांधी जी के जीवन चरित्रों का उल्लेख करते हुए कहा कि यदि हमारे युवा राष्ट्र का विकास करना चाहते हैं तो स्वच्छता ही सेवा है की शुरुआत स्वयं से सभी समुदाय से करना होगा।

कार्यक्रम का संचालन करते हुए वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी अरुण प्रताप यादव ने स्वच्छता के विषय में विस्तार से बताते हुए कहा कि, स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और इसके पश्चात रैली निकालकर अभिग्रहित गांव इब्राहिमपुर में स्वच्छता के बारे में लोगों को जागरूक किया गया। इसके बाद स्वच्छता ही सेवा है के तहत छात्राओं को शपथ दिलाई गई ।

इस अवसर पर अरविंद कुमार, डॉ पूजा मौर्य, डॉ प्रतिभा, डॉ सुशील त्रिपाठी,डॉ प्रगति दुबे, रानी राय उपस्थित रही। छात्राओं में रिशु, ब्यूटी, शिवानी सलोनी आदि उपस्थित रही। धन्यवाद ज्ञापन अनिल यादव ने किया।

*आजमगढ़:-श्री गणेशोत्सव महोत्सव पर प्रतिभाशाली छात्रों एवं महिलाओं को किया गया पुरस्कृत*

फूलपुर(आजमगढ़)। दीदारगंज क्षेत्र के मुहचुरा गांव में स्थित गणेश पूजा पांडाल में छात्रों एवं ग्रामीणों को उपहार दिया गया। उपहार पाकर सभी के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी।

ग्राम प्रधान फूलमती देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि सौरभ चौहान, संस्थापक जयप्रकाश चौहान अभिनंदनकर्ता सेवानिवृत्त प्र0अ0अशोक चौहान के द्वारा श्रद्धालुओं और ग्रामीणों की उपस्थिति में विभिन्न कार्य क्रम का आयोजन किया गया। टी शर्ट वितरण कार्यक्रम, मटकी फोड़ कार्यक्रम, प्रतिभा खोज परीक्षा, के साथ ही महिलाओं को मनमुताबिक बर्तन का वितरण किया गया। प्रतिभावान छात्रों को कापी कलम देकर उनका होसला बढाया गया।

महिलाओं को तथा बच्चों को पुरस्कार का वितरण ग्राम प्रधान फूलमती देवी के हाथों किया गया वहीं टीशर्ट का वितरण प्रधान प्रतिनिधि सौरभ चौहान के हाथों किया गया। प्रतिभा खोज परीक्षा का संचालन ई0संदीप चौहान के द्वारा किया गया ।पुरस्कार को पाकर बच्चों के चेहरे खिल उठे।

कार्यक्रम की सफलता के लिए सेवानिवृत्त प्र0अ0अशोक चौहान ने सबका आभार जताया । इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि छंगनपुर अरविंद प्रजापति, शुसील चौहान, लालजी यादव, इंद्रसेन चौहान, विवेक यादव, सत्यम चौहान, दीपक, प्रवीन, राजू प्रजापति आदि लोग उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:- ऐतिहासिक होगी गनवारा की रामलीला*


फूलपुर(आजमगढ़)। क्षेत्र के गनवारा गांव में गुरुवार देर शाम श्री दुर्गा पूजा व राम जानकी रामलीला समिति की एक बैठक संपन्न हुई। जिसमे 15 दिसंबर से यहां पर होने वाली रामलीला और दुर्गापूजा को ऐतिहासिक और सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रामलाल मौर्य ने किया।

बैठक को सम्बोधित करते हुए अमित कुमार सिंह ने कहा कि इस बार की दुर्गापूजा और रामलीला पर्यावरण को दृष्टिगत रखते हुए संपन्न होगी।इसमें हर दिन इसे रक्षित करने का संदेश लोगो को दिया जाएगा।

इसके लिए समिति के सदस्य और कलाकार आज से ही प्रयास शुरू कर दें। अमित कुमार सिंह ने यह भी कहा कि गनवारा की रामलीला लगभग सौ वर्ष से निरंतर चली आ रही।इस वर्ष यह भव्य और ऐतिहासिक होगी। इस अवसर पर समिति के प्रबंधक रामफेर यादव,संतोष सिंह,दयाशंकर मौर्य,रानू राजभर,अरुण कुमार सिंह आदि रहे।

आजमगढ़:पति फरार पत्नी प्रतिबंधित मांस सहित दो देवरों के साथ गिरफ्तार, तीनों भेजे गए जेल


फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर कोतवाली पुलिस ने बीती रात नेवादा गांव से प्रतिबंधित मांस के साथ एक महिला समेत तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोप है कि तीनों लोग अपने घर के आंगन में मांस बेच रहे थे।

कोतवाली प्रभारी गजानन्द चौबे ने बताया कि सूचना मिली कि नेवादा गांव में कुछ लोग प्रतिबंधित मांस बेच रहे हैं। मौके पर पहुँचने पर पता चला कि शमशाद अपने घर के आँगन में प्रतिबंधित मांस बेच रहा है। मौके से ही जमालुद्दीन(35) पुत्र मो हसन, रेहान(28) पुत्र मो हसन के साथ ही शाहिन(35) पत्नी शमशाद को गिरफ्तार किया गया है।

वहीं शमशाद पुत्र जुल्फेकार निवासी नेवादा थाना फूलपुर मौके से फरार हो गया। मौके से 110 किलो प्रतिबंधित मांस, 4 चापड़ एक लकड़ी का ठीहा बरामद किया गया। तीनों को संबंधित धाराओं में जेल भेज दिया गया है।

*आजमगढ़:पल्थी और महमूदपुर में चौपाल लगाकर अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्या*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर विकास खण्ड के पल्थी और महमूदपुर गांव में ब्लाक अधिकारियों द्वारा पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।

पल्थी में पांच जबकि महमूदपुर में कोई भी प्रार्थनापत्र नहीं आया।

शासन के निर्देश पर सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को नामित अधिकारियों की उपस्थित में पंचायत भवनों पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायते सुन उसका निस्तारण कराया जा रहा है।

इसी क्रम में फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पल्थी एवं महमूदपुर में नामित अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत असविंद यादव की उपस्थित में पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई और निस्तारण कराया गया। निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी पल्थी पंचायत भवन पर चौपाल स्थल पर पहुंची और चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी ली। पल्थी में प्रार्थना पत्र आए जिसमें ग्रामीणों ने सफ़ाई कर्मी के नियुक्ति की मांग के साथ ही दिव्यांग कमलेश यादव द्वारा आवास की माग की गयी। वहीं प्रभु ने नाली निर्माण की मांग शामिल रही। पांच मामलों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया।

इसी क्रम में ग्राम पंचायत महमूदपुर के कन्हिया पुरवे के प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगी जहां ग्रामीणों द्वारा कोई शिकायती पत्र नही दिया गया। इस अवसर पर ब्लाक समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, असविंद यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता यादव, दिनेश यादव, प्रघान बिनोद कुमार एवं राजेश कुमार तथा रोजगार सेवक पंचायत मित्र सफ़ाई कर्मी आशा आंगन बाड़ी कार्यकत्री सुपर वाइजर उपस्थित रहे।

*आजमगढ़:जल आपूर्ति के लिए पुष्पनगर में बनायी गयी टंकी से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर विकास खण्ड के पुष्पनगर(पूक) गांव में ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए बनायी गयी टंकी से जल आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके चलते यह टंकी ग्रामीणों के लिए शोपीस साबित हो रही है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल आपूर्ति कराने की मांग की है।

गांव में सपा शासन काल में लाखों रुपये की लागत से टंकी का निर्माण कराया गया था।

सरकार की मंशा थी कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पानी मिल सके। वर्षों पहले तैयार हुई टंकी से आज तक जल आपुर्ति नहीं हो सकी। लगभग 6 हजार आबादी वाले इस गांव में घर घर पाईप बिछाई गई थी। नल (टोटी)लगाकर छोड़ दिया गया लेकिन जलपूर्ति अभी तक नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग सालभर पहले ट्रायल किया गया था। कई जगह पाईप लीक करने लगा था।

जगह जगह लगी हुई नल(टोंटी) टूट गयीं हैं। कोई विभागीय अधिकारी या कर्मचारी इसकी सुधि लेने नहीं आया । तेजप्रताप सिंह, सुमन सिंह, मो असलम, रोहित गुप्ता आदि ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते टंकी बनने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं हो रहा है। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी को भेजकर इसकी जांच करायी जाएगी।

*आजमगढ़:-अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे वामपंथी दल, मार्टीनगंज में प्रदर्शन के बाद सौपा ज्ञापन*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़): शुक्रवार को वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने मार्टीनगंज तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज को सौंपा। प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,सीपीएम,सीपीआई माले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सीपीआई आजमगढ़ के जिलामंत्री कॉमरेड एडवोकेट जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि प्रदेश और देश की भाजपा सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। इस सरकार की सोच के चलते संविधान और लोकतंत्र के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। लोकतांत्रिक आवाज को दबाया जा रहा है। महीने भर से अधिवक्ता पूरे प्रदेश में हड़ताल पर हैं। उनकी न्यायोचित मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है। जो भय,भूख,भ्रष्टाचार और न्याय की बात कर रहा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। इन सवालों को लेकर वामपंथी दल 11 अक्टूबर को लखनऊ में एक विशाल रैली करेंगे।

माकपा जिलामंत्री रामजनम यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ वामपंथी दल जिले की सभी तहसीलों पर जनजागरण करते हुए धरना,प्रदर्शन कर लखनऊ रैली की तैयारी में लगातार जनसंवाद कर रहे है। भाकपा माले के नेता कॉमरेड वसंत ने कहा कि देश और प्रदेश की गरीब जनता की खुशहाली और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि हम वामपंथी,जनवादी ताकतों को मजबूत कर भाजपा को हर हाल में सत्ता से हटाएंगे। इस अवसर पर खरपत्तू राजभर,दुर्बली राम,मखड़ू राजभर,उमेश चौधरी,पंचदेव राही,लाल बहादुर चौरसिया,शंकर,सूबेदार,रामनिहोर,संजय,कैलाश यादव,नवनीत,हवलदार,रामनिहोर,ध्यान सिंह,सूरजपाल आदि उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: टूटी सड़क से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। शारदा सहायक खंड 32नहर पर बनी महुवारा खुर्द- भोरमऊ सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गयी है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है।सड़क की लम्बाई लगभग दस किमी है। यह सड़क नूरपुर,पुष्पनगर,बूँदा,मुहचुरा,युसुफपुर खानपुर,आदममऊ,सदरूद्दीन पुर,छंगनपुर,भाटिनपारा,रामपुर भोरमऊ आदि गांवों को जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन छात्र किसान ब्यापारी आते जाते हैं। मार्ग पर लगी हुई गिट्टियां उखड़ कर सड़क के किनारे बिखर गई हैं।

मार्ग पर हजारों गड्ढे बन गए हैं। वर्षा होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है और वाहनों के चलने से कीचड़ युक्त पानी से राहगीरों के कपड़े कीचड़ युक्त पानी से खराब हो जाते हैं। साथ ही साथ अक्सर लोग गिर कर घायल हो जाते हैं तथा वाहन भी खराब हो जाते हैं। इस बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर प्रदर्शन किया तथा मार्ग को अविलंब बनाए जाने की मांग की है जिससे आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सौरभ चौहान,प्रधान पति अरविंद प्रजापति,प्रधान संदीप यादव,आद्याप्रसाद,रामधारी,कल्पनाथ,परविंद,बब्लू,जयनाथ,महेंद्र,ज्ञानचंद आदि लोग उपस्थित थे।

*रक्तदान शिविर में 24 लोगों ने किया रक्तदान ,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं चिकित्सा अधीक्षक के किया उदघाटन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव

ने मुख्य अतिथि के रूप में रहे । शिविर में 24 लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर सीएमओ डाक्टर आई एन तिवारी ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, मुख्य आई एन तिवारी, हनुमंत सिंह, डाक्टर मोहम्मद अजीम चिकिसा धिकारी शशिकांत ने फीता काटकर किया। सीएमओ ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता।

एक इंसान ही रक्तदान करके दूसरे जरूरतमंद इंसान की जिंदगी को बचा कर मानवता की सेवा करता है। संचालन करते हुए डाक्टर आरबी वर्मा ने कहा कि रक्तदान करके इंसान मानवता की सेवा करने में अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मुन्नी लाल अग्रहरि, डाक्टर अखिलेश, डॉ अज़ीम ,दिलीप, इमरान, अशोक आदि थे।

*आजमगढ़ : शिबली में आयोजित जुलूसे अमारी में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । क्षेत्र के शिवली गांव में आयोजित कदीम जुलूसे अमारी में बृहस्पतिवार को जायरीनों की सुविधा के लिए अल-मुजतबा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

इस दौरान लगभग तीन हज़ार से अधिक जायरीनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं दी गई। स्वास्थ्य शिविर में डाक्टर कुमैल ज़ैदी, डाक्टर मुहम्मद अब्बास रिजवी, डाक्टर अरशद, डाक्टर यासूब हैदर, डाक्टर यूसुफ खान ने जायरीनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस दौरान सैय्यद अमीर हैदर, तनवीर रिज़वी, सैय्यद वसी हैदर ,अली शब्बीर, तशवीर, अब्बास रिजवी आदि लोगो ने सहयोग किया।