*पीएम मोदी आज ललितपुर के धौर्रा में अटल आवासीय विद्यालय का करेंगे उद्घाटन*

ललितपुर- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से धौर्रा में स्थित अटल आवासीय विद्यालय का उद्घाटन करेंगे। इस दौरान पीएम छात्र-छात्राओं के साथ संवाद भी करेंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश की सरकार ने नवोदय विद्यालय की तर्ज पर अटल आवासीय विद्यालय की शुरूआत की है। जिसमें कक्षा 6 से 12 तक छात्र-छात्राओं को निशुल्क शिक्षा मिलेगी। यूपी में ललितपुर सहित 16 अटल आवासीय विद्यालय बनाए गए हैं। विद्यालय में 80 छात्र छात्राएं वर्तमान में शिक्षा ग्रहण करेंगे। जो मंडल के समस्त जनपदों से आए हुए हैं। भविष्य में विद्यालय 1000 छात्र-छात्राओं की क्षमताओं के साथ संचालित किया जाएगा।