राज्य सरकार द्वारा पूर्णिया शहरवासियों के हित मे लिए गए दो महत्वपूर्ण निर्णय स्वागत योग्य कदम :संतोष कुशवाहा
राज्य सरकार द्वारा बीते कैबिनेट में लिए गए दो महत्वपूर्ण फैसले पूर्णिया शहरवासियों के हित मे है जिसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।इसमे पहला नगर निगम क्षेत्र में भू-लगान मामले में व्याप्त अड़चन को दूर करना और दूसरी जलजमाव की समस्या से निजात के लिए स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को स्वीकृति प्रदान करना शामिल है।
यह दिनों निर्णय स्वागतयोग्य कदम है और इसके लिए समस्त पूर्णियावासी माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी और नगर विकास मंत्री तेजश्वी यादव जी का आभारी है।उक्त बातें सांसद संतोष कुशवाहा ने बयान जारी कर कही है।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि बीते बुधवार को वे नगर-निगम क्षेत्र में भू-लगान निर्धारण में तकनीकी अड़चन और उससे हो रहे राजस्व नुकसान के बाबत विस्तार से मुख्यमंत्री जी को बताया था और उनसे हस्तक्षेप का आग्रह किया था।उन्होंने इस बाबत राजस्व विभाग के अपर मुख्य सचिव को निर्देश दिया और खुद भी मैंने अपर मुख्य सचिव से मिलकर सारी जानकारी दिया था।
इसके बाद मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में अहम फैसला लिया गया।दरअसल, म्युनिसिपल सर्वे के बाद खतियान जो बना उसमे रैयतों का लगान निर्धारण नही हुआ और यह प्रक्रिया अधूरी रही।अब कैबिनेट की बैठक में जिले के अपर समाहर्ता को वन टाइम लगान निर्धारण और रेंट रॉल बंनाने के लिए अधिकृत किया गया है।श्री कुशवाहा ने कहा कि इस आदेश के बाद तेजी से बढ़ रहे पूर्णिया शहर के शहरीकरण को और रफ़्तार मिलेगी।इस वजह से नक्शा-निर्माण और बैंक-लोन की प्रक्रिया बाधित होती थी और सरकारी राजस्व को भी क्षति पहुंचती थी।
सांसद श्री कुशवाहा ने कहा कि शहरी क्षेत्र में बरसात के मौसम में जलजमाव एक महत्वपूर्ण समस्या थी।अब 87.46 करोड़ की लागत से स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद प्रथम चरण का कार्य हो सकेगा और जलजमाव की समस्या हल होगी।
कहा कि इसकी स्वीकृति के लिए वे लगातार मुख्यमंत्री जी और नगर विकास मंत्री से मुलाकात कर लिखित आग्रह करते रहे , जिसका सुखद परिणाम सामने आया है।सांसद ने कहा कि शीघ्र ही वे मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री से मिल स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज सिस्टम के शेष चरणों को स्वीकृति प्रदान करने और राशि आवंटित करने का आग्रह करेंगे।कहा कि वे काम मे विश्वास रखते हैं,सस्ती लोकप्रियता के लिए प्रचार में उनका यकीं नही है।परिणाम यह है कि माननीय नीतीश जी और तेजश्वी जी के नेतृत्व में पूर्णिया लगातार विकास -पथ पर अग्रसर है।
Sep 22 2023, 19:08