*आजमगढ़:पल्थी और महमूदपुर में चौपाल लगाकर अधिकारियों ने सुनी जनता की समस्या*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर विकास खण्ड के पल्थी और महमूदपुर गांव में ब्लाक अधिकारियों द्वारा पंचायत भवन में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं का मौके पर निस्तारण किया गया।
पल्थी में पांच जबकि महमूदपुर में कोई भी प्रार्थनापत्र नहीं आया।
शासन के निर्देश पर सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को नामित अधिकारियों की उपस्थित में पंचायत भवनों पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की शिकायते सुन उसका निस्तारण कराया जा रहा है।
इसी क्रम में फूलपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत पल्थी एवं महमूदपुर में नामित अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत असविंद यादव की उपस्थित में पंचायत भवन पर चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्या सुनी गई और निस्तारण कराया गया। निरीक्षण में खंड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी पल्थी पंचायत भवन पर चौपाल स्थल पर पहुंची और चौपाल में उपस्थित ग्रामीणों से जानकारी ली। पल्थी में प्रार्थना पत्र आए जिसमें ग्रामीणों ने सफ़ाई कर्मी के नियुक्ति की मांग के साथ ही दिव्यांग कमलेश यादव द्वारा आवास की माग की गयी। वहीं प्रभु ने नाली निर्माण की मांग शामिल रही। पांच मामलों में से दो का मौके पर निस्तारण किया गया।
इसी क्रम में ग्राम पंचायत महमूदपुर के कन्हिया पुरवे के प्राथमिक विद्यालय पर चौपाल लगी जहां ग्रामीणों द्वारा कोई शिकायती पत्र नही दिया गया। इस अवसर पर ब्लाक समाज कल्याण अधिकारी गौरव यादव, असविंद यादव, ग्राम पंचायत अधिकारी सुनीता यादव, दिनेश यादव, प्रघान बिनोद कुमार एवं राजेश कुमार तथा रोजगार सेवक पंचायत मित्र सफ़ाई कर्मी आशा आंगन बाड़ी कार्यकत्री सुपर वाइजर उपस्थित रहे।
Sep 22 2023, 18:19