*आजमगढ़:जल आपूर्ति के लिए पुष्पनगर में बनायी गयी टंकी से ग्रामीणों को नहीं मिल रहा पानी*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)। फूलपुर विकास खण्ड के पुष्पनगर(पूक) गांव में ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध कराने के लिए बनायी गयी टंकी से जल आपूर्ति नहीं हो रही है। जिसके चलते यह टंकी ग्रामीणों के लिए शोपीस साबित हो रही है। ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराते हुए जल आपूर्ति कराने की मांग की है।
गांव में सपा शासन काल में लाखों रुपये की लागत से टंकी का निर्माण कराया गया था।
सरकार की मंशा थी कि लोगों को बेहतर स्वास्थ्य के लिए शुद्ध पानी मिल सके। वर्षों पहले तैयार हुई टंकी से आज तक जल आपुर्ति नहीं हो सकी। लगभग 6 हजार आबादी वाले इस गांव में घर घर पाईप बिछाई गई थी। नल (टोटी)लगाकर छोड़ दिया गया लेकिन जलपूर्ति अभी तक नहीं हो सकी। ग्रामीणों का कहना है कि लगभग सालभर पहले ट्रायल किया गया था। कई जगह पाईप लीक करने लगा था।
जगह जगह लगी हुई नल(टोंटी) टूट गयीं हैं। कोई विभागीय अधिकारी या कर्मचारी इसकी सुधि लेने नहीं आया । तेजप्रताप सिंह, सुमन सिंह, मो असलम, रोहित गुप्ता आदि ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते टंकी बनने के बाद भी ग्रामीणों को स्वच्छ जल उपलब्ध नहीं हो रहा है। शिकायत करने के बाद भी अधिकारी इस तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी फूलपुर बिमला चौधरी ने कहा कि ग्राम पंचायत अधिकारी को भेजकर इसकी जांच करायी जाएगी।
Sep 22 2023, 17:31