*आजमगढ़:-अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे वामपंथी दल, मार्टीनगंज में प्रदर्शन के बाद सौपा ज्ञापन*
डॉ एस के यादव
मार्टीनगंज(आजमगढ़): शुक्रवार को वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने मार्टीनगंज तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज को सौंपा। प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,सीपीएम,सीपीआई माले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सीपीआई आजमगढ़ के जिलामंत्री कॉमरेड एडवोकेट जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि प्रदेश और देश की भाजपा सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। इस सरकार की सोच के चलते संविधान और लोकतंत्र के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। लोकतांत्रिक आवाज को दबाया जा रहा है। महीने भर से अधिवक्ता पूरे प्रदेश में हड़ताल पर हैं। उनकी न्यायोचित मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है। जो भय,भूख,भ्रष्टाचार और न्याय की बात कर रहा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। इन सवालों को लेकर वामपंथी दल 11 अक्टूबर को लखनऊ में एक विशाल रैली करेंगे।
माकपा जिलामंत्री रामजनम यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ वामपंथी दल जिले की सभी तहसीलों पर जनजागरण करते हुए धरना,प्रदर्शन कर लखनऊ रैली की तैयारी में लगातार जनसंवाद कर रहे है। भाकपा माले के नेता कॉमरेड वसंत ने कहा कि देश और प्रदेश की गरीब जनता की खुशहाली और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि हम वामपंथी,जनवादी ताकतों को मजबूत कर भाजपा को हर हाल में सत्ता से हटाएंगे। इस अवसर पर खरपत्तू राजभर,दुर्बली राम,मखड़ू राजभर,उमेश चौधरी,पंचदेव राही,लाल बहादुर चौरसिया,शंकर,सूबेदार,रामनिहोर,संजय,कैलाश यादव,नवनीत,हवलदार,रामनिहोर,ध्यान सिंह,सूरजपाल आदि उपस्थित रहे।
Sep 22 2023, 16:22