*आजमगढ़:-अधिवक्ताओं के समर्थन में उतरे वामपंथी दल, मार्टीनगंज में प्रदर्शन के बाद सौपा ज्ञापन*

डॉ एस के यादव

मार्टीनगंज(आजमगढ़): शुक्रवार को वामपंथी दलों के कार्यकर्ताओं ने मार्टीनगंज तहसील पहुंचकर अधिवक्ताओं के समर्थन में प्रदर्शन और नारेबाजी करते हुए राष्ट्रपति एवं राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन उपजिलाधिकारी मार्टीनगंज को सौंपा। प्रदर्शन एवं ज्ञापन कार्यक्रम में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी,सीपीएम,सीपीआई माले के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।

सीपीआई आजमगढ़ के जिलामंत्री कॉमरेड एडवोकेट जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि प्रदेश और देश की भाजपा सरकार तानाशाही के रास्ते पर चल रही है। इस सरकार की सोच के चलते संविधान और लोकतंत्र के ऊपर खतरा मंडरा रहा है। लोकतांत्रिक आवाज को दबाया जा रहा है। महीने भर से अधिवक्ता पूरे प्रदेश में हड़ताल पर हैं। उनकी न्यायोचित मांगो को नजरअंदाज किया जा रहा है। जो भय,भूख,भ्रष्टाचार और न्याय की बात कर रहा उसका उत्पीड़न किया जा रहा है। इन सवालों को लेकर वामपंथी दल 11 अक्टूबर को लखनऊ में एक विशाल रैली करेंगे।

माकपा जिलामंत्री रामजनम यादव ने कहा कि महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार के खिलाफ वामपंथी दल जिले की सभी तहसीलों पर जनजागरण करते हुए धरना,प्रदर्शन कर लखनऊ रैली की तैयारी में लगातार जनसंवाद कर रहे है। भाकपा माले के नेता कॉमरेड वसंत ने कहा कि देश और प्रदेश की गरीब जनता की खुशहाली और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए भाजपा सरकार को सत्ता से बेदखल करना जरूरी है। उन्होंने आगे कहा कि हम वामपंथी,जनवादी ताकतों को मजबूत कर भाजपा को हर हाल में सत्ता से हटाएंगे। इस अवसर पर खरपत्तू राजभर,दुर्बली राम,मखड़ू राजभर,उमेश चौधरी,पंचदेव राही,लाल बहादुर चौरसिया,शंकर,सूबेदार,रामनिहोर,संजय,कैलाश यादव,नवनीत,हवलदार,रामनिहोर,ध्यान सिंह,सूरजपाल आदि उपस्थित रहे।

*आजमगढ़: टूटी सड़क से नाराज ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। शारदा सहायक खंड 32नहर पर बनी महुवारा खुर्द- भोरमऊ सड़क गढ्ढे में तब्दील हो गयी है। जिसे लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों की उदासीनता के चलते सड़क की मरम्मत नहीं हो रही है।सड़क की लम्बाई लगभग दस किमी है। यह सड़क नूरपुर,पुष्पनगर,बूँदा,मुहचुरा,युसुफपुर खानपुर,आदममऊ,सदरूद्दीन पुर,छंगनपुर,भाटिनपारा,रामपुर भोरमऊ आदि गांवों को जोड़ती है। इस मार्ग से प्रतिदिन छात्र किसान ब्यापारी आते जाते हैं। मार्ग पर लगी हुई गिट्टियां उखड़ कर सड़क के किनारे बिखर गई हैं।

मार्ग पर हजारों गड्ढे बन गए हैं। वर्षा होने पर इन गड्ढों में पानी भर जाता है और वाहनों के चलने से कीचड़ युक्त पानी से राहगीरों के कपड़े कीचड़ युक्त पानी से खराब हो जाते हैं। साथ ही साथ अक्सर लोग गिर कर घायल हो जाते हैं तथा वाहन भी खराब हो जाते हैं। इस बात को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने मार्ग पर प्रदर्शन किया तथा मार्ग को अविलंब बनाए जाने की मांग की है जिससे आवागमन में कोई बाधा न उत्पन्न हो। इस अवसर पर प्रधान प्रतिनिधि सौरभ चौहान,प्रधान पति अरविंद प्रजापति,प्रधान संदीप यादव,आद्याप्रसाद,रामधारी,कल्पनाथ,परविंद,बब्लू,जयनाथ,महेंद्र,ज्ञानचंद आदि लोग उपस्थित थे।

*रक्तदान शिविर में 24 लोगों ने किया रक्तदान ,नवनियुक्त जिलाध्यक्ष एवं चिकित्सा अधीक्षक के किया उदघाटन*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बृहस्पतिवार को रक्तदान शिविर लगाया गया। इस अवसर पर नव नियुक्त जिला भाजपा अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव

ने मुख्य अतिथि के रूप में रहे । शिविर में 24 लोगों ने रक्तदान किया।

इस अवसर पर सीएमओ डाक्टर आई एन तिवारी ने रक्तदाताओं को प्रमाणपत्र दिया। शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव, मुख्य आई एन तिवारी, हनुमंत सिंह, डाक्टर मोहम्मद अजीम चिकिसा धिकारी शशिकांत ने फीता काटकर किया। सीएमओ ने कहा कि रक्तदान को महादान कहा गया है, क्योंकि रक्त का कोई विकल्प नहीं होता।

एक इंसान ही रक्तदान करके दूसरे जरूरतमंद इंसान की जिंदगी को बचा कर मानवता की सेवा करता है। संचालन करते हुए डाक्टर आरबी वर्मा ने कहा कि रक्तदान करके इंसान मानवता की सेवा करने में अहम भूमिका निभाता है। इस मौके पर स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी मुन्नी लाल अग्रहरि, डाक्टर अखिलेश, डॉ अज़ीम ,दिलीप, इमरान, अशोक आदि थे।

*आजमगढ़ : शिबली में आयोजित जुलूसे अमारी में लगाया गया स्वास्थ्य शिविर*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । क्षेत्र के शिवली गांव में आयोजित कदीम जुलूसे अमारी में बृहस्पतिवार को जायरीनों की सुविधा के लिए अल-मुजतबा फाउंडेशन की ओर से निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

इस दौरान लगभग तीन हज़ार से अधिक जायरीनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निशुल्क दवाएं दी गई। स्वास्थ्य शिविर में डाक्टर कुमैल ज़ैदी, डाक्टर मुहम्मद अब्बास रिजवी, डाक्टर अरशद, डाक्टर यासूब हैदर, डाक्टर यूसुफ खान ने जायरीनों का स्वास्थ्य परीक्षण किया।

इस दौरान सैय्यद अमीर हैदर, तनवीर रिज़वी, सैय्यद वसी हैदर ,अली शब्बीर, तशवीर, अब्बास रिजवी आदि लोगो ने सहयोग किया।

*आजमगढ़: भाजपा के मनोनीत जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव का नगर और ग्रामीण क्षेत्रो में हुआ स्वागत*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।भाजपा द्वारा मनोनीत किए गए लोकसभा लालगंज से भाजपा जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव का फूलपुर में बृहस्पतिवार को प्रथम आगमन पर जगह जगह भव्य स्वागत किया गया । इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष भानुप्रताप चौहान के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

कई स्थानों पर स्वागत गेट बनाए गए थे। फूलपुर में बाजे गाजे के साथ स्वागत किया गया। इस क्रम में जगदीशपुर इंटर कालेज के सामने फूलपुर नगर में शंकर जी तिराहे पर अंशूमान जायसवाल और पायनियर कान्वेंट स्कूल में स्वागत किया गया। वही फूलपुर ब्लाक सभागार में समारोह का आयोजन हुआ इसमें मंडल अध्यक्ष फूलपुर भानुचौहान ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इसके बाद लोनियाडीह ,माहुल ,पवई ,मिल्कीपुर ,मित्तूपुर ,बागबहार ,मैगना ,गोधना में भाजपा के जिलाध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव का जगह जगह माल्यर्पण कर स्वागत किया गया । जिला अध्यक्ष सूरज श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ की हड्डी के समान होता है।

कार्यकर्ता से ही हमारी पहचान है। इनके सम्मान के लिए हर सम्भव हमारा प्रयास रहेगा । इस अवसर पर हनुमंत सिंह, सिकन्दर कुशवाहा, नागेन्द्र यादव ,राम सिगार यादव प, एहतेशाम ,पूर्व विधायक अरुण कान्त यादव, हरिश्चंद श्रीवास्तव, शेख गुलजार आजमी , दानिश ,सुजीत जायसवाल आँशु , धरणी धर पाण्डेय , सहित सैकड़ो की सख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

*आजमगढ़ : महिला सशक्तिकरण सुरक्षा वह जागरूकता अभियान के 6 दिवसीय प्रशिक्षण में बताए गये आत्मरक्षा के उपाय*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़ । आत्मरक्षक प्रशिक्षण महिलाओं को उनकी आत्म रक्षा और आत्म सुरक्षा एवं आक्रमण पर प्रभाव के तरीके की ट्रेनिंग दी जा रही है ।

इसी के तहत सभी छात्राओं को फिजिकल ट्रेनिंग तथा फिटनेस के कई तरीके सिखाए गए और साथ ही अपने बचाव के लिए आक्रमण करना और अपनी सुरक्षा के लिए कई टिप्स यूपीकॉन के ट्रेनर खुशबू द्वारा दी गई ।

ट्रेनिंग के दौरान कई महिलाएं आत्मरक्षा और आत्म सुरक्षा की जानकारी देने के लिए मौजूद रहेगा जिनमें से कुछ सपना जी , सीमा जी, अर्चना जी, आदि महिलाओं के द्वारा दी गई जिसमें लाइव प्रैक्टिकल के द्वारा भी बताया गया । साथ ही साथ सरकार की सभी महिलाओं के प्रति कई योजनाओं के बारे में बताया गया जिसमें की महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भर होने की बातें बताई गई ।

महिलाओं को कई रोजगार के बारे में बताया गया जैसे की सिलाई बुनाई, पार्लर, कढ़ाई , गारमेंट्स मेकिंग का प्रशिक्षण कराया गया । इस पूरे ट्रेनिंग के दौरान कई महिलाएं जागरूक भी हुई जिन्होंने अपनी आत्मरक्षा हेतु कई सवाल भी किए ।

*स्वच्छता ही सेवा, कचरामुक्त भारत’ अभियान में उप निदेशक, पंचायत ने किया श्रमदान, दिलाई स्वच्छता की शपथ*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आज़मगढ़।:पूरे भारतवर्ष में चलाये जा रही ‘स्वच्छता ही सेवा, कचरामुक्त भारत’ अभियान में वृहस्पतिवार को मण्डलीय उप निदेशक, पंचायत संजय कुमार बरनवाल द्वारा जनपद के विकास खण्ड रानी की सराय अन्तर्गत ग्राम पंचायत कोटवां में सफाई कार्य में श्रमदान किया गया।

उनके द्वारा मौके पर उपस्थित कर्मचारियों के साथ ही ग्राम प्रधान एवं ग्रामवासियों को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गयी। ज्ञातव्य हो कि गत 15 सितम्बर से आगामी 2 अक्टूबर तक पूरे भारत में ‘स्वच्छता ही सेवा, कचरामुक्त भारत’ अभियान चलाया जा रहा है।

उप निदेशक, पंचायत श्री बरनवाल ने शपथ के माध्यम से लोगों को स्वयं गन्दगी न करने तथा दूसरों को भी गन्दगयी न करने देने की भावना को आत्मसात करने लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान, कोटवा काशीनाथ यादव, मण्डलीय स्वच्छता सलाहकार राजू पटेल, सफाई कर्मचारीगण एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे.

*आजमगढ़:- दिल्ली में होने वाली पेंशन महा शंखनाद रैली को सफल बनाएं शिक्षक एवं कर्मचारी: सुभाष चंद यादव*

वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़):अटेवा/एनएमओपीएस के बैनर तले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर में डिफर बात 3 बजे एक संगोष्ठी का आयोजन हुआ।

संगोष्ठी का आयोजन पुरानी पेंशन की बहाली हेतु 1 अक्टूबर को दिल्ली रामलीला मैदान में पेंशन शंखनाद महारैली अधिक से अधिक संख्या में प्रतिभाग करने के लिए हुई।

बैठक को संबोधित करते हुए अटेवा के जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव अटेवा के संघर्षों से सभी को अवगत कराते हुए कहा सभी साथी एक अक्टूबर को रामलीला मैदान में होने वाली महारैली में प्रतिभाग करने का आह्वान किया।

अटेवा ब्लाक अध्यक्ष महेंद्र यादव ने कहा कि संघर्ष से ही पुरानी पेंशन बहाल हो सकती है। अटेवा के संघर्षों की बदौलत ही 5 राज्यों में पुरानी पेंशन बहाल हुई है।

डॉ मुकेश मौर्य ने कहा कि अभी 5 प्रदेश में जीत मिली है अभी पूरे देश मे जीत बाकी है। महामंत्री दीपक यादव ने कहा कि मीडिया और सोशल मीडिया एक शसक्त माध्यम है। सभी साथी इसका उपयोग करें। अध्यक्षता सीएचसी प्रभारी डॉ शशिकांत एवं संचालन डॉ आर बी वर्मा ने किया।

कन्हैया विश्वकर्मा, राजेन्द्र प्रसाद, बृजेश यादव, सोफिया, अजय कुमार, विमला कुमारी, राजकिशोर, वीरेंद्र यादव, अखिलेश कुमार, लक्ष्मीकांत आदि रहे।

आजमगढ़:- पवई के ओरिल बाजार के दों घरों में सेंध काटकर नकदी समेत लाखों के जेवर पर चोरों ने किया हाथ साफ


वी कुमार यदुवंशी

फूलपुर(आजमगढ़)। पवई थाना क्षेत्र के ओरिल बाजार में बीती रात अज्ञात चोरों ने दो घरों में सेंध काटकर नकदी समेत लाखों का जेवर उठा ले गए। ओरिल बाजार में चोरी की इस घटना से बाजारवासियों सहित ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। पीड़ितों ने चोरी की घटनाओं की लिखित शिकायत पवई पुलिस को दी है।

नीलम पत्नी लोकचन्द राजभर के घर के पीछे से सेंध काटकर घर का सारा सामान, बक्सा, कपड़े उठा ले गए। बक्सा में रखा पावजेब, गले का हार, गले का लाकेट, कान फूल, पायल और बक्से में रखा गया 8 हजार नकद की चोरी हुई है। चोरों का मन घर से नहीं भरा चोर ओरिल बाजार के दूसरे घर को भी निशाना बनाया।

ओरिल बाजार निवासी गनेश बिंद पुत्र अगदु बिंद के घर में सेंध लगाकर चोर बक्सा, अटैची, कान की बाली, कान का झुमका, मांग का टीका, छागल और 5 हजार नकदी उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर पुलिस को सूचना दी गयी। मौके पर पवई पुलिस पहुँचकर छान बीन करने में लगी रही। नीलम और गनेश ने पवई पुलिस को लिखित तहरीर दी है। प्रधान राम अवतार यादव ने बताया कि घटना की सूचना पवई और एसपी आजमगढ़ को दी गयी है।

*जब पब धरती पर अत्याचारियो के अत्याचार बढे तब तब भगवान ने अवतार लिया - आराधना देवी जी काशी*

उपेन्द्र कुमार पांडेय

आजमगढ़।लालगंज स्थानीय नगर पंचायत के सिविल लाइन्स वार्ड में आयोजित सात दिवसीय श्रीराम कथा के चौथे दिन मंगलवार को गणेश चतुर्थी पर कथावाचक आराधना देवी जी काशी ने आयोजक डा0 सत्यप्रिय सिंह के संयोजकत्व में यजमान संजीव सिंह व रंजना सिंह ने नगरवासियों के साथ आरती- पूजन के साथ श्रीराम कथा का शुभारम्भ किया।

कथावाचक आराधना देवी जी काशी ने श्रद्धालुओं को श्रीराम कथा सुनाते हुए कहा कि जब-जब धरती पर त्राहि-त्राहि मची, अत्याचारियों के अत्याचार बढ़े, तब-तब भगवान ने अवतार लिया व धरती से पाप व अत्याचार को मिटाकर धरती का उद्धार किया। इस दो अक्षर से बने राम नाम की महिमा भी अपरंपार है। राम नाम का स्मरण करके हम जीवन के कष्टों का निवारण कर सकते हैं।

भगवान राम की चारित्रिक विशेषताएं, उनका जीवन व शिक्षाएं आज भी सर्वथा प्रासंगिक हैं।

चैत्र शुक्ल नवमी के दिन तेत्रा युग में रघुकुल शिरोमणि महाराज दशरथ एवं महारानी कौशल्या के यहां अखिल ब्रह्मांड नायक अखिलेश ने पुत्र के रूप में जन्म लिया था। दिन के बारह बजे जैसे ही सौंदर्य निकेतन, शंख, चक्र, गदा, पद्म धारण किए हुए चतुर्भुजधारी श्रीराम प्रकट हुए तो मानो माता कौशल्या उन्हें देखकर विस्मित हो गईं। उनके सौंदर्य व तेज को देखकर उनके नेत्र तृप्त नहीं हो रहे थे। श्रीराम के जन्मोत्सव को देखकर देवलोक भी अवध के सामने फीका लग रहा था।

देवता, ऋषि, किन्नर , चारण सभी जन्मोत्सव में शामिल होकर आनंद उठा रहे थे।

रामनवमी के दिन ही गोस्वामी तुलसीदास ने रामचरित मानस की रचना का श्री गणेश किया था। भगवान राम हमारे जीवन के प्रत्येक रंग में समाए हुए हैं।आज भी हम 'राम-राम' या 'जय रामजी की' कहकर अभिवादन करते हैं।

राम नाम की बड़ी अद्भुत महिमा है। बस, जरूरत है श्रद्धा, विश्वास और भक्ति की। राम नाम स्वयं ज्योति है, स्वयं मणि है। राम नाम के महामंत्र को जपने में किसी विधान या समय का बंधन नहीं है। चौथे दिन की कथा श्रवण के समापन के बाद श्राद्धालुओं ने भगवान की आरती की।

आरती के उपरान्त कथा समापन पर सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर राममिलन पाठक गुरुजी, जिला प्रचारक अवनीश जी, कृपा शंकर सिंह, प्रभात कुमार सिंह , डॉ देवाशीष शुक्ला , डॉ प्रदीप कुमार राय , महेंद्र सिंह , संजीव सिंह , इंद्रसेन सिंह , गौरव रघुवंशी , पीयूष पांडेय , कृष्ण कुमार राय , प्रशांत वर्मा , अखिलेश मिश्रा , आलोक श्रीवास्तव नीरज सिंह , राजीव सिंह , राजेंद्र सोनकर , दिलीप मोदनवाल , दिनेश गुप्त , संजीव , आदित्य ,

दिनेश यादव , श्रीमती सुषमा सिंह , रेखा सिंह , जया यादव , साधना सिंह रंजनासिंह , बबिता सिंह , सरोज सिंह , संध्या राय , योगिता गुप्ता , बबिता गुप्ता , संध्या उपाध्याय ,

सरोज सिंह , बेबी सिंह , सन्तरा सोनकर आदि भक्तजन उपस्थित रहे।