महिला आरक्षण को जल्दी से लागू करना चाहिए : नीतीश कुमार
डेस्क : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि महिला आरक्षण को जल्दी से लागू करना चाहिए। यही नहीं जिस तरह से अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग की महिलाओं को आरक्षण दिया गया है, उसी तरह से इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग की महिलाओं को भी आरक्षण मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री गुरुवार को सचिवालय में पत्रकारों से बात कर रहे थे।
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम तो चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी महिलाओं को इसका लाभ मिले। हमने महिला आरक्षण बिल का समर्थन किया है। जब महिला आरक्षण लागू हो जाएगा तो मुझे बहुत खुशी होगी।
उन्होंने कहा कि हमलोग तो शुरू से चाहते हैं कि महिला आरक्षण बिल पास हो। यही उद्देश्य है कि महिला आरक्षण बिल जल्द लागू हो जाए। इससे महिलाओं का काफी उत्थान होगा। हमलोगों ने अपने राज्य में महिलाओं के उत्थान के लिए काफी काम किया है।
वहीं माकपा नेता सीताराम येचुरी से मुलाकात के सवाल पर सीएम ने कहा कि विपक्ष के नेताओं से हमारी मुलाकात होती रहती है, आपस में बातचीत होती रहती है। इसमें नया कुछ नहीं है।
Sep 22 2023, 09:43