*नाथपंथ के जीवंत केंद्र के रूप में स्थापित हो महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ: कुलपति*

गोरखपुर: दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलपति प्रो. पूनम टंडन ने महाराणा प्रताप परिसर स्थित महायोगी गुरु श्रीगोरक्षनाथ शोधपीठ भवन का निरीक्षण किया। इसके बाद कुलपति ने शोधपीठ के उपनिदेशक, सहायक निदेशक तथा शोधकतार्ओं के साथ बैठक करते हुए शोधपीठ को नाथपंथ पर मौलिक शोध करने पर जोर दिया। प्रो टंडन ने कहा कि गोरखपुर शहर नाथपंथ का प्रमुख केंद्र है ऐसे में शोधपीठ नाथपंथ पर आधारित सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक गतिविधियों को आयोजित करें। शोधपीठ को नाथपंथ के जीवंत केंद्र के रूप में विकसित करें। कुलपति ने कहा कि शोधपीठ को धर्म, नैतिकता एवं दर्शन की प्रतिष्ठित पत्रिकाओं में शोधपत्र प्रकाशित करे। उन्होंने शोध अध्येताओं को स्कोपस इनडेक्स में शोधपत्र प्रकाशित करने को कहा।

प्रो टंडन ने कहा कि शोधपीठ में संसाधनों की कमी को शीघ्र ही पूरा किया जायेगा।बैठक में कुलपति के समक्ष 2018 में शोधपीठ की स्थापना के बाद सम्पन्न हुये कार्यों तथा आगामी वर्षों में सम्पन्न होने वाले कार्यों की रूपरेखा पावर पॉइंट प्रजेंटेसन के माध्यम से प्रस्तुत किया गया।

भारत-नेपाल मे चल रहे नाथ पंथ से संबंधित कार्यों का संकलन करने, नाथ पंथ पर आधारित इनसाइक्लोपीडिया पर कार्य करने के साथ ही विभिन्न अवधि के प्रमाणपत्रीय पाठ्यक्रमों का शुभारम्भ किया जाएगा।

बैठक में कुलसचिव प्रो. शान्तनु रस्तोगी, शोधपीठ के उपनिदेशक डॉ कुशल नाथ मिश्रा, डा. सोनल सिंह सहायक निदेशक, डॉ. मनोज द्विवेदी, सहायक ग्रन्थालयी, डा. पी. पी. सिंह, श्री चिन्मायानंद, डॉ. सुनील सिंह, हर्षिता, प्रिया, हर्षवर्धन आदि ने सहभागिता की।

*पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन, मंत्री धर्मपाल सिंह अधिकारियों के साथ की बैठक*

गोरखपुर।प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास राजनैतिक पेंशन, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ एवं हज तथा नागरिक सुरक्षा विभाग मंत्री धर्मपाल सिंह एनेक्सी भवन में जनपदीय अधिकारियों तथा सांसद/ विधायक/समस्त ब्लाक प्रमुखगण/अध्यक्ष जिला पंचायत/महापौर एवं समस्त विकास खण्डों के खण्ड विकास अधिकारी/अपर निदेशक पशुपालन/मुख्य पशु चिकित्साधिकारी व समस्त ई0ओ0 नगर पालिका परिषद/नगर निगम के साथ बैठक किया।

*जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए एडीजी, आईजी, कमिश्नर व नगर आयुक्त की स्थलीय निरीक्षण*

गोरखपुर। जाम से निजात दिलाने के लिए एडीजी जोन अखिल कुमार लगातार प्रयत्नशील रहते हुए दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय कुलसचिव आवास के पास अस्थाई तौर पर बनाए गए प्राइवेट बस स्टैंड व बगल में खाली जमीन को अवैध तरीके से कब्जा किए हुए स्थान का स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिससे जाम के झाम से बचा जा सके इस दौरान आईजी रेंज जे रविंदर गौड़ मंडलायुक्त अनिल ढींगरा नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल एडीएम सिटी अंजनी कुमार सिंह सहायक नगर आयुक्त निरंकार सिंह सहित संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

*संतकबीरनगर से निकली सपा की साइकिल यात्रा का भव्य स्वागत*

सिकरीगंज/गोरखपुर।

समाजवादी पार्टी की साइकिल यात्रा का जिले की सीमा सिकरीगंज में प्रवेश करने पर जोरदार स्वागत जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम सहित पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।

लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव के नेतृत्व में निकली यह साइकिल यात्रा प्रदेश की सभी विधानसभाओं से हो कर गुजरेगी।संतकबीरनगर जिले से निकलकर खजनी विधानसभा के सिकरीगंज में पहुंचने पर साइकिल यात्रा का जोरदार स्वागत हुआ।

सिकरीगंज से निकलकर उरुवा बाजार,बारानगर होते हुए गोपालपुर में रात्रि विश्राम करेगी। साइकिल यात्रा जिले के सभी विधानसभाओं में चलेगी।

नेतृत्व कर रहे लोहिया वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक यादव ने कहा कि सपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का संदेश है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता के बल पर भाजपा को हराना है। भाजपा सरकार में महंगाई,भ्रष्टाचार,अपराध से जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। किसान, मजदूर,व्यापारी,छात्र, युवा सभी वर्ग इस सरकार की जन विरोधी नीतियों से परेशान हैं।

बता दें कि 2024 आम चुनावों से पहले प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर सपा ने विधानसभा क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया है। इस दौरान जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, अब्दुल कलाम,कृष्ण कुमार त्रिपाठी,रामनाथ यादव,अवधेश यादव,नगीना प्रसाद साहनी,संतोष यादव सनी,विजय बहादुर यादव, अलगू चौहान,रामवृक्ष यादव, दूधनाथ मौर्या,सुनील सिंह,मिर्जा कदीर बेग,रूपावती बेलदार, मनुरोजन यादव,अखिलेश यादव, दयाशंकर निषाद,कपिलमुनि यादव राहुल यादव,राममिलन पहलवान,

के.डी.यादव,राजमन यादव,सुनील यादव, बल्लभ सहाय,पप्पू यादव, जयराम यादव, राम हर्ष,अजय, केदार, देश दीपक,नाथ जी, मोहम्मद ताहिर खान, गफ्फार , गंगाशरण निषाद, अर्जुन,सदानंद, विजय गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

*नेपाल से चीन तक करते हैं दो मुंहे सांप की तस्करी, एसटीएफ गोरखपुर की टीम ने कर आरोपियों को किया*

गोरखपुर। वन्यजीवों की तस्करी करने वाले चार बदमाशों को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से रेड सैंड बोवा सांप दो मुंह हुआ सांप बरामद किया गया है। यह सांप वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत संरक्षित है इसके जहर से दवा बनाने के अलावा तांत्रिक विद्याओं में भी इसका प्रयोग होता है।

पकड़े गए आरोपियों की पहचान वाराणसी के शिवपुर इंदरपुर निवासी रमाशंकर मौर्य, कैंपियरगंज के मरहठा निवासी ओम प्रकाश सिंह, आजमगढ़ के जलालपुर निवासी राजाराम और राजघाट के बसंतपुर निवासी सैफुद्दीन के रूप में हुई है।

जानकारी के मुताबिक एसटीएफ विगत वर्षों से वन्य जीव आरोपियों के खिलाफ अभियान चलाकर बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजाति के वन्य जीवों को संरक्षित किया है इसके अतिरिक्त अनेक प्रकरणों में प्रतिबंधित वन्य जीवों की खाल व हड्डी इत्यादि बरामद करते हुए वन्य जीव अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई भी की गई है। इसी क्रम में गोपनीय सूचना मिली कि चाइल्ड लाइफ प्रोटेक्शन एक्ट 1972 के अनुसूची एक में चिन्हित रेड सैंड बोवा सांप की तस्करी गोरखपुर से नेपाल राष्ट्र को की जाने वाली है।

एसटीएफ प्रभारी सत्य प्रकाश सिंह ने बताया कि सांप की तस्वीर की रोकथाम के लिए पुलिस उपाधीक्षक धर्मेंद्र कुमार शाही के निर्देशन में मेरे नेतृत्व में अभी सूचना संकलन की जा रही थी एसटीएफ, वन विभाग व डब्लूसीसीबी की टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में अभियुक्त रमाशंकर मौर्य ने बताया कि रेड सैंड बोवा सांप की तस्करी करने वाला एक गिरोह है। जिसमें शैलेंद्र यादव, इमरान खान व अरुण सिंह आदि जुड़े हैं। इन लोगों ने ही रमाशंकर मौर्य के खाते में 20 लख रुपए दिए और उसे गुंटूर चेन्नई भेजा था। वहां पर कुछ लोग मिले, जो जीप से करीब 5 घंटे की दूरी पर अंदर जंगल में ले गए। वहां पर उन लोगों ने एक बैग में यह बहुमूल्य रेड सैंड बोआ सांप दिया।

उसे लेकर वह गोरखपुर आया था। इससे पूर्व में भी वह कई बार रेड सैंड बोवा सांप ला चुका है लेकिन लखनऊ पहुंचने सांप मर जाते थे। इसलिए इसे यही फेक देता था। इस सांप का प्रयोग तंत्र मंत्र व दवा बनाने में किया जाता है। नेपाल के रास्ते चीन तक सांप की तस्करी होती है। सांप के रखरखाव एवं आवश्यक कार्रवाई के लिए वन विभाग को सूचित कर दिया गया है।

*के बनी माटी के लाल का ऑडिशन 24 को*

गोरखपुर , भोजपुरी एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया “भाई” द्वारा लोकगीतों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए किए जा रहे प्रयास के क्रम में पारंपरिक लोकगीतों का महासंग्राम “के बनी माटी के लाल 2023” का ऑडिशन 24 सितंबर को प्रातः 10 श्री चित्रगुप्त मंदिर , बक्सीपुर,गोरखपुर में होगा।

“भाई” के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश श्रीवास्तव ने बताया कि लुप्त हो रहे पारंपरिक गीतों से नई पीढ़ी को जोड़ने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है , जिसके प्रोत्साहन के लिए विजेता को रु पच्चीस हज़ार एवं पाँच उपविजेता को रूपाँच हज़ार प्रत्येक को दिया जाएगा।कार्यक्रम में किसी भी आयु वर्ग के महिला पुरुष भाग ले सकते है। कार्यक्रम के प्रायोजक नशामुक्ति केंद्र है तथा सह प्रायोजक होटल प्रगति एवं जगमग गोल्ड है।

*क़ुरआन-ए-पाक पर ईमान लाना हर शख़्स पर लाज़िम है : मौलाना तफज्जुल हुसैन*

गोरखपुर। ग्यारह दिवसीय ‘महफिल-ए-मिलादुन्नबी’ के दूसरे दिन अक्सा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी में मौलाना तफज्जुल हुसैन रजवी ने कहा कि अल्लाह ने अपनी जात के बाद हर खूबी और कमाल का जामे पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को बनाया। अल्लाह ने पैग़ंबरे इस्लाम पर क़ुरआन-ए-पाक नाज़िल फ़रमाया। कुरआन-ए-पाक पैग़ंबरे इस्लाम का अज़ीम मोज़ज़ा है। क़ुरआन-ए-पाक में हर चीज़ का इल्म है। क़ुरआन-ए-पाक इब्तिदा-ए-इस्लाम से आज तक वैसा ही है जैसा नाज़िल हुआ था और हमेशा वैसा ही रहेगा। क़ुरआन-ए-पाक पर ईमान लाना हर शख़्स पर लाज़िम है। अब न कोई पैग़ंबर पैदा होने वाला है और न कोई किताब आने वाली है। जो इसके खिलाफ अक़ीदा रखे वह मुसलमान नहीं।

उन्होंने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम ने जहां सबके साथ सही इंसाफ करना, यतीमों, गरीबों, मजलूमों, बेसहारों की मदद, पड़ोसियों के साथ नेक बर्ताव करना सिखाया वहीं चोरी, फरेब, बेइमानी, झूठ, लालच, नफ़रत जैसी बुराइयों से दूर रहने की हिदायत दी।

अंत में सलातो सलाम पढ़कर अमनो अमान की दुआ मांगी गई। महफ़िल में हाफिज अजीम अहमद नूरी, मो. सिद्दीक, मो. शाहरुख, मो. हुसैन, तनवीर अहमद, मो. आरिफ, मुहर्रम अली, हम्माद रजा, साहिल रजा, मो. आज़म, मो. कैफ़, हाफ़िज़ मो. आरिफ, बरकत हुसैन, हामिद रजा, मो. इस्लाम आदि लोग मौजूद रह

आइडियल मैरेज हाउस में जलसा 23 को

गाजी रौजा स्थित आइडियल मैरेज हाउस में शनिवार 23 सितंबर को रात 8 से 11 बजे तक भव्य जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हाफिज अयाज अहमद व हाजी उबैद अहमद खान ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर बिलग्राम शरीफ के सज्जादानशीन पीरे तरीक़त अल्लामा सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती व अल जामियतुल अशरफिया मुबारकपुर के मुफ्ती सदरुलवरा संबोधित करेंगे। अध्यक्षता कारी फुरकान अहमद व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। नात शरीफ रईस अनवर व कारी नसीमुल्लाह पेश करेंगे। जलसे में शहर व आसपास के उलमा किराम शिरकत करेंगे। संयोजक ने लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।

*ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने आवास योजना के दिव्यांग लाभार्थियों को भेजी धनराशि*

खजनी/ गोरखपुर। ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री आवास योजना के विभिन्न गांवों के निवासी 8 दिव्यांग लाभार्थियों को एक क्लिक में पहली किस्त उनके बैंक खाते में भेजी गई तथा कच्चा मकान गिरने पर आपदा राहत कोष से एक व्यक्ति को आर्थिक सहायता राशि दी गई।

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह तथा बीडीओ रमेश कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 8 दिव्यांग लाभार्थियों सतुआभार गांव के ब्रह्मानंद पिपरा बनवारी गांव की मंदिरा हरिहरपुर गांव की हेवन्ता घइसरा गांव की नीतू और लौंगा चनहर गांव की गुंजा देवडारतुला गांव की रेनू को तथा

डोंड़ो गांव के निवासी धर्मेंद्र को कच्चा मकान गिरने पर मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किस्त एक क्लिक में बटन दबा कर उनके बैंक खाते में भेजी।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों गरीब और जरूरतमंद लोगों के हित में कार्य कर रही है। वास्तविक पात्र लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर संबंधित गांवों के ग्रामप्रधान,सचिव तथा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।

*एमएमएमयूटी का आठवां दीक्षांत समारोह कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में संपन्न, 42 छात्र-छात्राओं को मिला स्वर्ण पदक*

गोरखपुर। मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का आठवां दीक्षांत समारोह मंगलवार को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल की अध्यक्षता में सकुशल संपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईटीआई लिमिटेड के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक राजेश राय मौजूद रहे। राजेश राय 1992 बैच के पुरातन छात्र रहे हैं। वही दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि प्रदेश के प्राविधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल भी मौजूद रहे।

सभी अतिथियों का एमएमएमयूटी के कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडे ने मोमेंटो व स्मृति चिन्ह देकर भव्य रूप से स्वागत किया। दीक्षांत समारोह के तहत 11 छात्रों और 11 ही छात्राओं को कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल द्वारा स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इनमें 19 छात्र छात्राएं अपने विभागों के टॉपर रहे। तीन को प्रायोजित पदक प्रदान किया गया। साथ ही स्नातक और परास्नातक के 1119 छात्र और 400 छात्राओं को डिग्री दी गई।

काफिले की पुलिस स्कोर्ट गाड़ी से टकराए बाइक सवार, दोनों घायल

राज्यपाल आनंदीबेन पटेल की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। जंगल धूषण वापस लौट रही राज्यपाल की फ्लिट आने से से पहले दो बाइक सवार युवक पुलिस की लापरवाही से सड़क पर आ गए। जिसकी वजह से काफिले में चल रही तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी उनकी जोरदार टक्कर हो गई। दोनों घायलों को इलाज के लिए बीआरडी भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। इतना ही नहीं, तेज रफ्तार पुलिस की गाड़ी बाइक सवारों को रौंदते हुए एक दुकान में घुस गई। जिसके बाद गाड़ी पेड़ से टकराकर रूक गई। घटना पिपराइच इलाके पादरी रोड पर स्थित लाला बाजार, हैदर गंज मोड़ पर हुआ।

*ग्रामप्रधान ने किया आंगनबाड़ी केन्द्र का शिलान्यास*

खजनी/गोरखपुर। ब्लॉक क्षेत्र के रूद्रपुर ग्रामसभा में बनने वाले नए आंगनवाड़ी केन्द्र का शिलान्यास ग्रामप्रधान संगम उर्फ राहुल त्रिपाठी के द्वारा किया गया।महिला एवं बाल विकास मंत्रालय पूरे सितंबर 2023 में छठा राष्ट्रीय पोषण माह मना रहा है। इस वर्ष, इसका उद्देश्य जीवन-चक्र दृष्टिकोण के माध्यम से कुपोषण से व्यापक रूप से निपटना है। पोषण माह 2023 का केंद्र बिंदु महत्वपूर्ण मानव जीवन चरणों: गर्भावस्था, शैशवावस्था,बचपन और किशोरावस्था के बारे में व्यापक जागरूकता पैदा करना है।

सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत 1,359 आंगनवाड़ी केंद्रों और 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों के लोकार्पण एंव शिलान्यास किया। इस दौरान सीएम योगी ने आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं को यूनिफॉर्म के लिए धनराशि भी जारी की और वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित किया। इस अवसर पर रूद्रपुर ग्रामसभा के ग्रामप्रधान ने बताया कि गांव में आंगनवाड़ी केन्द्र का संचालन गांव के कंपोजिट एवं प्राथमिक स्कूलों में चल रहा था। शासन के निदेर्शानुसार गांव में दो नए आंगनवाड़ी केन्द्रों का निर्माण होना है। आज उसका शिलान्यास किया गया है।

इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास परियोजना खजनी की सुपरवाइजर भगवानी देवी आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिका वैजन्तीमाला मिश्रा, ममता तिवारी,मीरा शुक्ला,निशा देवी,मंजू देवी समेत अन्य ग्रामवासी मौजूद रहे।