lucknow

Sep 21 2023, 10:15

*फीस जमा करने के नाम पर पौने दो लाख की ठगी, कराया वापस*

लखनऊ । साइबर क्राइम सेल द्वारा शिकायतकर्ता से आॅनलाइन कालेज की फीस जमा कराने के नाम पर ठगे गये धनराशि में से 1,00,000 रुपये को वापस कराये गये ।साइबर क्राइम सेल प्रभारी सतीश चंद्र साहु ने बताया कि शिकायतकर्ता दीपक कुमार बनर्जी के द्वारा अवगत कराया गया कि आनलाइन कालेज की फीस जमा करने के लिए गूगल से कस्टमर केयर का नम्बर सर्च करके काल करने पर कालेज फीस जमा कराने के नाम पर झांसा देकर शिकायतकर्ता के लगभग 1,75,000 रुपये की ठगी कर ली गयी थी।

मामले को गंभीरता पूर्वक से लेते हुए प्रार्थनापत्र पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक व कम्पनियों से सम्पर्क कर संदिग्ध खातों को फ्रीज करा कर प्रकरण में नियमानुसार कार्रवाई कराते हुये देवाशीष मजूमदार से साइबर ठगों के द्वारा ठगी गयी कुल धनराशि में से रुपये 1,00,000 रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराये गये है। उन्होंने कहा कि सर्च इन्जन से आॅनलाइन मोबाइल नंबर सर्च करते समय सावधानी बरतें तथा प्रमाणित वेबसाइट पर जाकर ही आॅनलाइन पेमेंट करे।

lucknow

Sep 21 2023, 10:15

*दीवार कूदकर घर में घुसे बदमाश, बंधक बनाकर की लूटपाट ,जमीन के अंदर से गड़े जेवरात को खोदकर ले गए बदमाश*

लखनऊ । राजधानी मेें एक बार फिर से रात के समय चोर व बदमाश सक्रिय हो गए है। यही वजह है कि थाना नगराम क्षेत्र में तीन बदमाशों ने एक घर में घुस गए और जाग होने पर परिजनों को बंधक बनाकर मारपीट करने के बाद बक्शे व जमीन में गड़े सोने व चांदी के जेवरात तथा नकदी लेकर फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद परिजन जब उनके चुंगल से छूटे तो शोर मचाया। इस पर बड़ी संख्या में मौके पर ग्रामीण जमा हो गए और पुलिस को सूचना देने के बाद रात में ही लाठी-डंडे लेकर बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी लेकिन कहीं उनका पता नहीं चल पाया। उधर सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

घटना नगराम थाना क्षेत्र के बहरौली गांव की है। जहां केदारनाथ के घर में दाखिल हुए बदमाशों ने घर में मौजूद सभी सदस्यों को बंधक बना लिया। बदमाश नगदी और जेवरात लूटकर फरार हो गए।पीड़ित केदारनाथ ने बताया कि पत्नी मायके गई हुई है। वह और उनका बेटा बरामदे में सो रहा था, तभी तीन लोग आए और उन्हें बंधक बनाकर कमरे में कैद कर दिया। केदारनाथ से घर में रखी नगदी और जेवरात के बारे में पूछा। केदारनाथ ने बदमाशों को गुमराह करने की कोशिश की तो उनके सिर पर चाकू की बट से मारा, फिर बेटे को मारने की धमकी दी।

बदमाशों की धमकियों से डर कर पीड़ित केदारनाथ ने अपने घर में रखी नगदी और जेवरात के बारे में बता दिया। कुछ सामान घर के अंदर बक्से में बंद था और कुछ जेवरात घर के अंदर जमीन में गाड़े हुए थे। जिन्हे खोद कर बदमाश अपने साथ ले गए। डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि थाना क्षेत्र नगराम के मजरा हयातनगर से वादी केदारनाथ द्वारा पुलिस को सूचना दी गई कि रात करीब 12 बजे तीन अज्ञात चोर दीवार फांदकर उनके घर में घुसे और कमरे के बक्से को टटोलने लगे। घर में आवाज होने पर वह जाग गए और चोरों के पास पहुंचे तो उन्हें पकड़कर एक कमरे में बाहर से बंद कर दिया।

इसके बाद बक्से में रखे पायल, बिछिया, पाजेब समेत नगद छह हजार रुपये समेट लिया। इसके बाद बदमाश वहां से फरार हो गए। इसके बाद इन्होंने शोर मचाकर घर के बाहर सो रहे बेटे को जगाया । बेटे ने आकर दरवाजा खोला तो सारी बात बताई फिर पड़ोसियों को सूचित किया। उनके द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को भी दी गई। पुलिस के उच्चाधिकारियों द्वारा मौके पर जाकर मुआवयना किया गया। वादी केदारनाथ द्वारा जो भी लिखित तहरीर थाना नगराम को दी गई उसके अनुसार संसुगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना का सफल अनावरण के लिए उनके द्वारा तीन टीमों को गठन किया गया है। घटना का जल्द से जल्द अनावरण किया जाएगा।

रात्रि में चोरों ने घर में घुसकर जेवरात व नकदी किया साफ

राजधानी के पीजीआई थानाक्षेत्र में रात्रि के समय चोरों ने एक घर में घुसकर नकदी व जेवर साफ कर दिया। पीड़ित मनोज कुमार पुत्र स्व. घून प्रसाद निवासी सेक्टर-5 वृन्दावन योजनाने थाना पीजीआई पर सूचना दिया कि वादी पीजीआई संस्थान में कार्यरत है। बीती की रात्रि वादी के घर में घुसकर वादी के घर से सोने चांदी के जेवरात, नगदी 5000 रुपये और सीसी कैमरे की डीवीआर तथा वादी के पड़ोसी रमाशंकर तिवारी निवासी सेक्टर-5 वृन्दावन योजना के घर भी नगदी 7000 रुपये व ओप्पो मोबाइल फोन को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लिया गया है। इस सूचना पर थाना पीजीआई पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

lucknow

Sep 21 2023, 10:14

*लखनऊ में रिहायशी इलाकों में बाइक से घूमकर महिलाओं से चैन छीनने वाले दो गिरफ्तार*

लखनऊ । डीसीपी पश्चिमी सर्विलांस सेल व थाना तालकटोरा की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा दो शातिर चैन स्नैचर को गिरफ्तार किया है। साथ ही उनके कब्जे से एक सोने की चैन व घटना में प्रयुक्त बाइक भी बरामद किया है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह रिहायशी इलाकों में घूमकर अकेली जा रही महिलाओं का चैन छीनने का काम करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम अमन उर्फ गोलू धानुक निवासी कन्हैया लाल रोड ऐशबाग, आशीष सोनी उर्फ सनी निवासी कल्ली पश्चिम पीजीआई है।

डीसीसी पश्चिमी राहुल राज ने बताया कि पकड़े गए अभियुक रिहायशी इलाकों में मोटर साईकिल से घूमते है और मौका पाकर महिलाओं से चैन छीन लेते है घटना के संबंध में पूछताछ करने पर बताया कि साहब यह चैन हम दोनों ने मिलकर एक सप्ताह पहले 12 सितंबर को दोपहर में इसी मोटर बाइक से मीना बेकरी के पास रोड पर खड़ी एक महिला के गले से मौका पाकर छीन ली थी और उसके बाद उसी दिन हम दोनो दूसरी घटना की फिराक में कृष्णा नगर की तरफ निकल गय।

वहां पर भी दोपहर में सौभाग्य मैरिज लान के पास टैम्पो से उतरकर पैदल जा रही एक बुजुर्ग महिला से चैन छीनने का प्रयास किया था परन्तु सफल नहीं हो सके थे। तब से यह चैन हम दोनों ने छिपा कर रखी थी और बेचने के प्रयास में थे कि आप लोगों ने पकड़ लिया। ये पहले भी चैन लूट के अपराधों में जेल जा चुके है हाल ही में जेल से छूट कर आये है। शान शौकत तथा आजीविका चलाने के लिए पैसों की कमी होने पर पुन: अपराध करने लगे। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को पीड़िता सुधा गुप्ता पत्नी स्व. रामकिशोर गुप्ता निवासिनी मीना बेकरी चौराहा राजाजीपुरम थाना तालकटोरा द्वारा थाना स्थानीय पर तहरीरी सूचना दी गयी ।

जिसमें उन्होंने उल्लेख किया कि वह समय करीब एक बजे दोपहर अपने घर से मां को लेकर मीना बेकरी चौराहे के पास रोड पर ए रिक्शा रुकवाकर बात कर रही थी कि पीछे से दो अज्ञात व्यक्ति मोटर साइकिल से मेरे पीछे से आकर मेरे गले की चैन छीनकर मीना बेकरी चौराहे की तरफ भाग निकले । इस सूचना पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना के अनावरण के लिए थाना स्थानीय पर टीम गठित की गयी। जिसमें सर्विलांस सेल की टीम संयुक्त रूप से उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में अभियुक्तगण द्वारा घटना कारित कर भागने के मार्ग में लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया।

जिसमें दो मोटर साईकिल सवार व्यक्तियों की पहचान वादिनी मुकदमा द्वारा घटना कारित करने वाले व्यक्तियों के रूप में की गयी तथा अभियुक्तगण के घटना स्थल की ओर आने के मार्ग में लगे अन्य सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से यह जानकारी हुई कि अभियुक्तगण ऐश बाग थाना क्षेत्र बाजारखाला की ओर से घटना स्थल पर आये है। जहां पर लोगों से अभियुक्तगण व घटना में प्रयुक्त वाहन की फुटेज दिखाते हुए पहचान करायी गयी तो मोटर साइकिल चलाने वाले व्यक्ति का ऐशबाग थाना क्षेत्र बाजारखाला निवासी अमन उर्फ गोलू धानुक होने की संभावना व्यक्त की गयी जो पूर्व में भी चैन स्नैचिंग के अपराधों में संलिप्त रहा है व थाना बाजारखाला का मजारिया हिस्ट्रीशीटर है।

lucknow

Sep 20 2023, 20:25

*युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने के लिए शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित किये जाए*

लखनऊ। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत भारत निर्वाचन आयोग के अधिकारियों द्वारा उत्तर प्रदेश के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ मतदाता सूची के पुनरीक्षण संबंधी कार्यांे की समीक्षा बैठक की जा रही है।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जनपद कानपुर नगर, वाराणसी, गोरखपुर, आगरा एवं मेरठ में 75 जनपदों के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करने के क्रम में बुधवार 20 सितम्बर, 2023 को जनपद गोरखपुर में तीसरी बैठक 16 जनपदों के जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ की गयी।

भारत निर्वाचन आयोग की टीम ने वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त श्री धर्मेन्द्र शर्मा एवं नितेश व्यास की अध्यक्षता में गोरखपुर के आयुक्त सभागार में 16 जनपदों यथा गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, बस्ती, अम्बेडकर नगर, गोण्डा, बलरामपुर, सुलतानपुर, अयोध्या, बाराबंकी, बहराईच, श्रावस्ती तथा कौशाम्बी के जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों के साथ बैठक कर आगामी लोक सभा निर्वाचन की तैयारियों के परिप्रेक्ष्य में मतदाता सूची की तैयारियों के संबंध में चर्चा की।

बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूची को शुद्ध बनाने हेतु अर्ह मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज करने, मृत मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटाने, ईपी एवं जेण्डर रेशियो सुधारने के संबंध में निर्देश दिये गये। किसी भी पात्र मतदाता का नाम मतदाता सूची में दर्ज होने से वंचित न रह जाए, इसके लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किये जाए। 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज कराने हेतु विश्वविद्यालयों, तकनीकी एवं मेडिकल कालेजों, आई0टी0आई0, पालीटेक्निक आदि शैक्षणिक संस्थाओं में विशेष कैम्प आयोजित करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में जिलाधिकारियों/जिला निर्वाचन अधिकारियों को निर्देश दिये कि विगत लोकसभा व विधानसभा सामान्य निर्वाचन में कम मतदान प्रतिशत वाले बूथों को चिन्हित कर वहां मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने हेतु जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। बैठक में यह भी निर्देश दिये गये कि राजनैतिक दलों के साथ निरन्तर बैठकें आयोजित कर मतदाता सूची को शुद्ध बनाने में उनके भी सुझाव ले लिये जाएं तथा उनके सुझावों का गुण-दोष के आधार पर परीक्षण कर कार्यान्वित करने के संबंध में भी कदम उठाये जाएं।

बैठक में भारत निर्वाचन आयोग के सचिव पवन दीवान एवं अवर सचिव प्रफुल्ल अवस्थी तथा मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश नवदीप रिणवा के साथ अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी चन्द्रशेखर एवं कुमार विनीत, संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी मनीष शुक्ल द्वारा भी प्रतिभाग किया गया।

lucknow

Sep 20 2023, 20:23

*सेवानिवृत्त बुजुर्ग को नशीला पेय पदार्थ पीला बनाया अश्लील वीडियो, मांगी गई अवैध वसूली*


लखनऊ। आशियाना थाना क्षेत्र में रहने वाले एक रिटायर्ड बुजुर्ग को सोलर पैनल बेचने के बहाने अपने कार्यालय बुला पेय पदार्थ में नशीला पदार्थ मिला बुजुर्ग का नशे की हालत में युवती संग अश्लील फोटो बना लिया।

उसके बाद फोटो भेज बुजुर्ग से दो लाख रूपये मांगे। रूपये न देने पर फोटो को वायरल करने की धमकी दी | बुजुर्ग ने स्थानीय थाने पर पुलिस से शिकायत की है | पुलिस शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर जी में रहने वाले सहायक अभियंता पद से रिटायर्ड अनिल कुमार अग्रवाल पुत्र स्व राजकुमार अग्रवाल के मुताबिक कुर्सी रोड जानकीपुरम निवासी जावेद नामक युवक ने उनको कई बार सोनल पैनल दिखाने के नाम पर अपने कार्यालय बुलाने के लिए फोन कर रहा था | जिस पर वह उसके कार्यालय जानकीपुरम चले गए। जहां उन्हें सोलर पैनल की बातचीत के दौरान चाय में कुछ मिलाकर पिलाया। जिससे वह नशे में हो गए।

इसका लाभ उठाकर उनके कपडे उतार किसी युवती संग उनका अश्लील फोटो वीडियो बना लिया। कुछ ठीक एहसास न होने पर वह किसी तरह अपने घर वापस लौट आये। बीते 16 सितम्बर को उनके व्हाट्सअप नंबर पर उनका अश्लील फोटो वीडियो भेजा गया। जिसके थोड़ी देर बाद ही उनसे दो लाख रूपये की मांग की गई।

मांग पूरी न होने पर वीडियो फोटो को वायरल करने का धमकी दी जाने लगी, जिससे उन्हें काफी झटका लगा। इस करतूत से भयभीत पीड़ित बुजुर्ग ने स्थानीय आशियाना थाने पर लिखित शिकायत की | पुलिस मोबाईल नंबर के आधार पर ब्लैकमेलिंग समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई में जुटी है |

lucknow

Sep 20 2023, 20:22

*पारा पुलिस ने हर्ष फायरिंग के आरोपितों को किया गिरफ्तार*

लखनऊ। सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। पारा पुलिस ने मामले जांच कर बंदूक के साथ दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।

पारा इंस्पेक्टर श्रीकांत राय के मुताबिक हर्ष फायरिंग की फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। मामले जांच की जा रहीं थी। जांच के दौरान फायरिंग करने वाले की पहचान सलेमपुर पतौरा जनता विहार निवासी सोनू कश्यप के रुप हुई।

साथ ही बताया कि सोनू के बेटा पैदा हुआ था। जिसमें सोनू के घर पर पूर्वीदीन खेड़ा जेबी गार्डेन निवासी यतेन्द्र कुमार दीक्षित अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ आया था।

वहां सोनू कश्यप ने यतेन्द्र कुमार दीक्षित की लाइसेंसी बंदूक से हर्ष फायरिंग की। जिसकी फोटो सोशल मीडिया में वायरल हुई थी। जांच कर सोनू व यतेन्द्र कुमार दीक्षित को गिरफ्तार कार्रवाई कर जेल भेज दिया और लाइसेसीं निरस्तीकरण की कार्रवाई की गई ।

lucknow

Sep 20 2023, 20:21

*हवाई टिकट बुकिंग से संबंधित सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया*

लखनऊ।आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान लखनऊ के मध्य हवाई टिकट एवं पर्यटन सम्बन्धित सेवाओं की बुकिंग के लिए हुआ मेमोरेन्डम आफ अन्डरस्टैन्डिंग (MOU)

बुधवार को आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र लखनऊ तथा उत्तर प्रदेश राज्य संस्थान फोरेंसिक विज्ञान लखनऊ के मध्य एक औपचारिक बैठक आईआरसीटीसी कार्यालय में की गई।

इस बैठक में आईआरसीटीसी तथा UPSIFS लखनऊ के मध्य आईआरसीटीसी द्वारा हवाई टिकट बुकिंग से संबंधित सेवाओं के आदान-प्रदान के लिए एम ओ यू पर हस्ताक्षर किया गया। इस सहभागिता के द्वारा UPSIFS की हवाई टिकट एवं पर्यटन सम्बन्धित सेवाओं की बुकिंग आईआरसीटीसी प्रदान करेगी।

यह MOU आईआरसीटीसी की तरफ से अजीत कुमार सिन्हा, समुह महा प्रबन्धक, आईआरसीटीसी उत्तरी क्षेत्र तथा UPSIFS की तरफ से डा गौरव कुमार राय सहा रजिस्टार UPSIFS की उपस्थ्तिि में साइन किया गया।

इस MOU के होने से दोनों विभागों के मध्य सहभागिता बढ़ेगी तथा भविष्य में दोनों विभागों को इसका लाभ प्राप्त होगा।

lucknow

Sep 20 2023, 19:01

*दीपावली पर्व से पहले गड्‌ढामुक्त हों लखनऊ की सभी सड़केंः जिलाधिकारी*

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप लखनऊ की सड़कों को गड्ढा मुक्त एवं सुचारु आवागमन के मकसद से बुधवार को जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार की ओर से कलेक्ट्रेट के एपीजे अब्दुल कलाम सभागार में महत्वपूर्ण बैठक आहूत हुई।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार जनपद की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के लिए दीपावली पर्व से पूर्व तक का समय निर्धारित किया गया है जिसे सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी तत्परता के साथ सुनिश्चित करना है। उन्होंने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेन्डमली सड़कों का निरीक्षण कर अपने-अपने विभाग से संबंधित बैठक कर अगले तीन दिवसों में निरीक्षण आख्या प्रस्तुत करें।

जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि निरीक्षण के दौरान यदि कहीं पर भी गढ्ढायुक्त सड़कें संज्ञान में आती है तो उन पर तत्काल रिपेयर एवं पैच वर्क का कार्य सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि जितनी भी सड़कें जनपद में गड्ढा युक्त हैं, उन्हें तत्काल गड्ढा मुक्त किया जाए।

उन्होंने कहा कि यह कार्य अभियान के रूप में जनपद में संचालित होना चाहिए किसी भी सड़क पर किसी भी प्रकार का गड्ढा दिखाई नहीं देना चाहिए। इसके लिए पीडब्ल्यूडी विभाग की जिम्मेदारी तय की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा पीडब्ल्यूडी विभाग को गड्ढा मुक्ति अभियान के लिए नोडल विभाग नामित किया गया जिसे नगर निगम, एलडीए एनएचएआई एवं संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित कर अलर्ट होकर सड़कों के प्रति रिपेयर वर्क एवं पैच वर्क का कार्य सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने जनपद के जितने भी विभागों से संबंधित सड़कों में गड्ढे हैं सभी की सूची उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को निर्देशित किया कि गड्ढा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से एक कंट्रोल रूम की स्थापना की जाए जिसके लिए एक व्हाट्सएप नंबर जारी किया जाए जिस पर आमजनमानस गड्ढा युक्त स्थलों की गूगल लोकेशन शेयर कर सकें जिसे संबंधित विभाग को आवश्यक कार्रवाई हेतु मार्क कर दिया जाए।

उन्होंने निर्देशित किया कि रिपेयर एवं पैच वर्क की कार्रवाई सुनिश्चित होने के बाद संबंधित शिकायतकर्ता को अनुपालन आख्या से भी अवगत कराते हुए फीडबैक दिया जाए।

इस संबंध में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वह अपने-अपने विभाग से एक नोडल अधिकारी नामित करें जो आपस में समन्वय स्थापित कर गड्ढा मुक्ति अभियान को सफल बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।

बैठक में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिए की सभी कार्यदायी संस्थाएं अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत किए गए कार्यों के लिए जिम्मेदार होगी यदि सड़कों के निर्माण एवं गुणवत्ता में कोई भी कमी पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध कठोरता करवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर नल योजना में किए गए कार्यों की बहाली के संबंध में पंचायत सेक्रेटरी के साथ आज ही बैठक कर बहाली के कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी प्राप्त करें ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा सके। इस संबंध में यदि किसी कार्यदायी संस्था द्वारा सड़क निर्माण कार्यों में शिथिलता संज्ञान में आती है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व, पीडब्ल्यूडी, नगर निगम, एलडीए एनएचएआई समस्त खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 20 2023, 18:44

*डीसीपी ने दिया 35 व्यापारियों को प्रशस्ति पत्र*

लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट द्वारा "हर घर कैमरा अभियान" चलाया जा रहा है, जिसमें आदर्श व्यापारी एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी बढ़-चढ़कर पुलिस प्रशासन की मदद कर रहे हैं।

इसी क्रम में संगठन के 35 पदाधिकारियों द्वारा अपनी अपनी दुकानों के बाहर मुख्य मार्ग पर जनहित में कैमरा लगवाने का कार्य किया गया था। बुधवार को डीसीपी उत्तरी श्रीमान लखनऊ कमिश्नरेट कासिम आबदी द्वारा अपने कार्यालय महानगर पर उपरोक्त 35 व्यापारीयों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।

साथ ही अनुरोध किया कि सभी व्यापारी इसी प्रकार से अपने अपने प्रतिष्ठान् के बाहर अच्छी क्वालिटी का एक कैमरा अवश्य लगाये, जिससे आसपास घटने वाली घटनाओं का सफल खुलासा हो सके। सभी पदाधिकारियों द्वारा प्रशस्ति पत्र पाकर सभी पदाधिकारियों द्वारा डीसीपी महोदय एवं समस्त पुलिस कर्मियों का हृदय से आभार व्यक्त किया।

lucknow

Sep 20 2023, 10:32

*आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका मां यशोदा की तरह है : सीएम योगी*

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ में 'राष्ट्रीय पोषण माह' के अंतर्गत 1,359 आंगनबाड़ी केंद्रों और 171 बाल विकास परियोजना कार्यालयों के लोकार्पण व शिलान्यास किया। साथ ही कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया और डीबीटी के माध्यम से सीएम ने 2.90 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं सहायिकाओं को यूनिफॉर्म (साड़ी) के लिए डीबीटी के माध्यम से 29 करोड़ की धनराशि का अंतरण किया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की भूमिका मां यशोदा की तरह है क्योंकि उन्हें मां यशोदा की तरह बच्चों का पालन-पोषण करना होता है।

सीएम योगी ने कहा कि पोषण अभियान स्वस्थ और एक समर्थ भारत की नींव है। एक समय उत्तर प्रदेश में शराब माफिया पोषाहार की सप्लाई करता था। हमारी सरकार ने एक नया मैकेनिज्म बनाया कि जिसके माध्यम से महिला स्वयंसेवी समूह आंगनबाड़ी केंद्रों तक आज पोषाहार पहुंचा रही हैं। इसी का नतीजा है नेशनल फैमली हेल्थ सर्वे में उत्तर प्रदेश ने लंबी छलांग लगाई है। आंकड़े देखें तो 2015-2016 के सापेक्ष प्रदेश में 2019-2020 में एनीमिया में 5.1 प्रतिशत, बौनापन में 6.6 प्रतिशत, अल्प वजन में 7.4 प्रतिशत और सूखापन में 0.6 प्रतिशत का सुधार हुआ है।

सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कुपोषण से लड़ने को व्यापक अभियान प्रारंभ करने के लिए पूरे देश को प्रेरित किया है। इस दिशा में विगत छह वर्षों में उत्तर प्रदेश में काफी कार्य हुए हैं। उन्होंने कहा कि एक समय था जब इंसेफेलाइटिस से पूरे प्रदेश में प्रतिवर्ष 1200-1500 मौतें होती थीं। पूर्वी उत्तर प्रदेश इस बीमारी से खासा प्रभावित था। 1977 से लेकर 2017 तक यानी 40 वर्षों में प्रदेश में लगभग 50,000 बच्चे इस बीमारी की चपेट में आकर काल कलवित हो चुके थे। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार आने के बाद हमने केंद्र सरकार के साथ 2018 में अंतर्विभागीय समन्वय बनाकर इंसेफेलाइटिस के उन्मूलन का कार्य शुरू किया।

उन्होंने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में मातृ और शिशु मृत्यु दर में गिरावट आई है। ऐसा इसलिए संभव हो पाया क्योंकि माताओं और शिशुओं को पोषण आहार मिलना शुरू हुआ। सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार आंगनबाड़ी केंद्र, न्याय पंचायत और ब्लॉक स्तर पर स्वस्थ बालक और बालिका प्रतिस्पर्धा का आयोजन करेगी। कार्यक्रम में गोदभराई की रस्म भी निभाई गई। इस दौरान सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप कुछ गर्भवती महिलाओं को उपहार स्वरूप दवाएं और पौष्टिक खाद्य सामग्री भेंट की।

कार्यक्रम में सीएम योगी ने प्रतीक स्वरूप कुछ बच्चों को खीर खिलाकर उनका अन्नप्राशन संस्कार भी संपन्न कराया। साथ ही‘संभव’ अभियान के तहत कुपोषित से सुपोषित श्रेणी में आए तीन बच्चों के अभिभावकों को सीएम योगी ने सम्मानित किया। कार्यक्रम में महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र, कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार सिंह, प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास बीना कुमार समेत अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।