आजमगढ़ : डीएसआर तकनीक द्वारा धान की सीधी बुवाई का किया प्रक्षेत्र भ्रमण
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ । आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र लेदौरा एवं बायर क्राप साइंस के संयुक्त तत्वाधान में ग्राम बसहिया विकास खंड अतरौलिया में प्रक्षेत्र भ्रमण एवं किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें 150 किसान ने प्रतिभाग किया। बायर क्राप साइंस के माध्यम से DT-8433 धान की प्रजाति का डीएसआर तकनीक से दिनांक 10 जुलाई 2023 को किया गया था। खरपतवारों के बेहतरीन नियंत्रण के बाद फसल रोपी गयी फसल से काफी अच्छी है।
केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डा.एल. सी. वर्मा एवं डा. अखिलेश यादव ने बताया कि तकनीक की सफलता के लिए आधा एकड़ क्षेत्रफल पर डीएसआर विधि एवं उसी के बगल में आधा एकड़ क्षेत्रफल पर धान की रोपाई की गई है। जिसका तुलनात्मक अध्ययन किया जा रहा है। उसी कड़ी में आज धान का प्रक्षेत्र भ्रमण किया जा रहा है तथा रोगिंग की प्रक्रिया अपनायी गयी।
बायर क्राप साइंस के नीरज कुमार ने बताया कि रोगिंग से तात्पर्य उन अवांछनीय पौधों को जो उस प्रजाति के नहीं हैं उन्हें निकाल दिया जाता है तथा जहां पर प्लांट पापुलेशन कम है वहां पर गैप फीलिंग का कार्य किया जा रहा है। डीएसआर तकनीक के सफल होते ही किसानों की लागत बहुत कम हो जाएगी और आय दोगुनी से भी ज्यादा हो जाएगी। किसान भाइयों से अनुरोध है कि डीएसआर तकनीक का भ्रमण कर इस को अपने खेत पर अवश्य लगाएं।
Sep 20 2023, 20:30