*जिला बार एसोसिएशन के जवाहर सिंह गंगवार अध्यक्ष व नरेश यादव सचिव के लिए चुने गए*
फर्रुखाबाद। जिला बार एसोसिएशन के हुए चुनाव में अध्यक्ष पद पर जवाहर सिंह गंगवार एडवोकेट और सचिव पद पर नरेश यादव एडवोकेट विजयी हुए हैं। समर्थकों ने विजयी प्रत्याशियों को फूल माला पहना कर स्वागत किया और मिठाई बाटी। जवाहर सिंह गंगवार ने शशि भूषण दीक्षित को तथा नरेश यादव ने अनुज मिश्रा को पराजित किया है। प्रत्याशियों को वोट मिले हैं। अध्यक्ष पद के लिए जवाहर सिंह गंगवार 299,शशि भूषण दीक्षित 279,जागेश्वर कुशवाहा 201 को मत मिले हैं l सचिव नरेश यादव 356,रवीश द्विवेदी 103,अनुज मिश्रा 115, कृष्ण मुरारी सिंह 31,रनधीर सिंह यादव 4,श्यामवीर सिंह सोमवंशी 122,मुदित मिश्रा निल को मत मिले हैं ।
वरिष्ठ उपाध्यक्षआशीष सक्सेना 230, अनिल कुमार 179,सुरेंद्र कुमार राणा 326 को मत मिले हैं । कनिष्ठ उपाध्यक्ष शिखर सक्सेना 295 ,गौतम सिंह वर्मा 446, विशाल छाबड़ा को 13 मत मिले हैं। संयुक्त सचिव बृजेश कुमार 315, पीयूष दुबे 298, जयदीप सिंह यादव 209,अखिलेश प्रताप सिंह 176 मत मिले हैं । संयुक्त सचिव महिला
गजाला तबस्सुम 306,श्रीमती रंजना कश्यप 412 मत मिले हैं । कोषाध्यक्ष के लिए आशुतोष कुमार जाटव 147,सुभाष सोमवंशी 161,कृष्ण कुमार 210,प्रेम कुमार मिश्रा 206 को चुना गया है । कार्यकारिणी के सदस्य ,अभिषेक गुप्ता 217, अमर वीर सोलंकी 134,नीरज 139, जितेंद्र सिंह 203, विश्व प्रकाश चतुर्वेदी 152, अजय कुमार 234,पुष्पेंद्र यादव 317,शिवेंद्र मोहन मिश्रा 276,शमीम खान खान 256,शिव मोहन कटियार 267 को मत मिले हैं ।
Sep 20 2023, 18:23