*कटान तेज हुआ तो मिट जाएगा अलादपुर का अस्तित्व, यह सोचकर ग्रामीण परेशान*
अमृतपुर फरुर्खाबाद। दस मीटर कटान के बाद मिट जायेगा अलादपुर का अस्तित्व-रामगंगा नदी का जलस्तर कम हुआ परंतु पीड़ितो की समयाएं कम होती नजर नही आ रही हैं। रामगंगा नदी की बाढ़ से किसानों की खेतों मे खड़ी फसलें जलमग्न होने से नष्ट हो गई। जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। गंगा नदी की बाढ़ के बाद रामगंगा की आई बाढ़ ने लोगों को सोचने के लिए मजबूर कर दिया।
लोगों के सामने पशुओं के चारे की समस्या सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी है। गंगा नदी के किनारे रहने वाले लोगों की भी चारे की व्यवस्था रामगंगा के क्षेत्र से हो रही थी। परंतु रामगंगा की बाढ़ की चपेट मे आकर घास आदि समाप्त हो गई है। गंगा रामगंगा के दोआब मे बसी तहसील के लोगों पर दोनो नदियों ने जमकर कहर बरपाया। जिससे लोगों के सामने रहने खाने की समस्या पैदा हो गई। रामगंगा नदी अलादपुर भटौली मे कटान कर रही है। जिससे लोग अपने मकान तोड़ रहे हैं। नदी का जलस्तर घटने से कटान और तेज हो गया है। मकान तोड़ रहे लोग अपनी गृहस्थी का सामान ट्रैक्टरों मे भरकर रिश्तेदारियों के लिए पलायन कर रहे हैं।
अलादपुर मे अब मात्र दस मीटर गांव बचा है। यदि नदी की धारा से दस मीटर कटान और हो जाता है। तो अलादपुर का अस्तित्व समाप्त हो जायेगा। नदी की धारा भटौली गांव के भी करीब पहुंच गई है। अलादपुर के बाद भटौली गांव मे कटान शुरू हो जाएगा। भटौली गांव के लोग भी कटान को लेकर चिंतित हैं। उन्हें भी अपना आशियाना उजड़ने का डर सताने लगा है।




Sep 20 2023, 18:10
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.7k