*राज्य स्तरीय टीम को पीएचसी के स्वास्थ्य कर्मी नहीं दे सके सही जवाब*
अमृतपुर फरुर्खाबाद । लखनऊ से आई राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम ने डा0 आरिफ के नेतृत्व मे प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अमृतपुर पहुंचकर निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल की रंगाई पुताई सहित कायाकल्प की स्थिति देखी।स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डा0 गौरव वर्मा से पूछताछ कर जानकारी ली।
उसके बाद उन्होंने फार्मासिस्ट अरविंद से दवाइयों के स्टॉक के विषय मे जानकारी ली। उन्होंने फार्मासिस्ट से एक्सपायर दवाओं के विषय जानकारी की। जिस पर वह संतोष जनक जवाब नहीं दे सके। टीम ने नाराजगी जाहिर की। इसके बाद टीम ने प्रसूति कक्ष का निरीक्षण किया। वहां की साफ सफाई से टीम संतुष्ट नहीं दिखाई दी। टीम ने एएनएम पावनी को कक्ष की साफ सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।
Sep 20 2023, 18:04