जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुई साप्ताहिक समीक्षा बैठक, डीएम ने दिए कई निर्देश
पूर्णिया : जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन समाहरणालय सभा कक्ष में आहूत की गई।
पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन को लेकर विभागवार गहन समीक्षा की गई।
समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी महोदय द्वारा सभी संबंधित विभागीय पदाधिकारी को जन कल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण निर्धारित समय सीमा के अंदर निष्पादित करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को न्यायालय वाद,सीएम डैशबोर्ड जनता दरबार एवं लोक शिकाय के प्राप्त पत्रों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया गया।
अभिलेखों के विन्यास तथा अभिरक्षा हेतु डिजिटाइजेशन की दिशा में सभी कार्यालय प्रधान को त्वरित करवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।
माननीय न्यायालयों में चल रहे वादों में ससमय प्रति शपथ पत्र दाखिल करने के लिए संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क पथ योजना, हर खेत तक सिंचाई योजना,सात निश्चय योजना,कृषि विभाग,जल जीवन हरियाली,लोक सेवा के अधिकार अधिनियम, पीएचइडी, स्वास्थ्य विभाग,पंचायती राज विभाग, DWSC, जिला नीलाम पत्र, जिला लोक शिकायत निवारण, समाधान यात्रा में प्राप्त आवेदन, सीपी ग्राम, जानता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के प्राप्त आवेदनों, उच्च न्यायालय में चल रहे मामलों,विद्युत,सूचना के अधिकार, मानवाधिकार आदि से संबंधित मामलों की गहन समीक्षा की गई तथा प्रगति संतोषजनक पाया गया।
कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया की हर घर नल का जल योजना के तहत संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों में नल जल निर्धारित समय सीमा के अंदर लगाना सुनिश्चित करें।
जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि विद्यालयों का जिर्णोद्धार निर्धारित समय सीमा के अंदर कराना सुनिश्चित करें ।
जिला पदाधिकारी द्वारा ग्रामीण कार्य विभाग की समीक्षा के दौरान बड़हरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत एल 026 से प्रमुख टोला मरना धार तक पथ निर्माण कार्य की स्थिति के बारे में कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग से पूछा गया।
तो कार्यपालक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि एल 026 से प्रमुख टोला मरना धार तक पथ निर्माण का कार्य चालू है।
एक सौ पचास मीटर में सड़क निर्माण में कार्य बाधित था जिसे प्रारंभ कर दिया गया है तथा शीघ्र ही सड़क निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा ।
जिला पदाधिकारी द्वारा समीक्षा के दौरान संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि अपूर्ण आंगनबाड़ी भवनों को पूर्ण करना सुनिश्चित करें ।
आईसीडीएस की समीक्षा के दौरान पाया गया कि 83 वैसे आंगनवाड़ी केन्द्र है जो पूर्ण हो गया है कुछ कार्य फिनिशिंग के लिए लंबित है। जिसके कारण उसका हस्तानांतरण नहीं हुआ है।
संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि उसकी समीक्षा कर शीघ्र हस्तानांतरण के लिए अग्रेतर कार्रवाई सुनिश्चित करें।
भूमिहीन विद्यालय एवं आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण हेतु प्रखंड एवं अनुमंडल वार निर्धारित समय सीमा के अंदर जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया है।
अनुमंडल पदाधिकारी बायसी को निर्देश दिया गया कि अमौर तथा वैसा प्रखण्ड क्षेत्र अंर्तगत पार्किंग स्थल सुलभ कराने हेतु जिला परिषद् की जमीन चिह्नित करना निश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा सभी प्रखण्ड स्तरीय एवं क्षेत्रीय कार्यालय प्रधान को निर्देश दिया गया की कार्यालय भवन को मरमत्ती का कार्य करना सुनिश्चित किया जाए तथा कार्यालय में कार्य करने वाले कर्मियों के बैठने की उचित व्यवस्था किया जाय जिससे की कार्यालय सुव्यवस्थित ढंग से कार्य करें ।
जिला पदाधिकारी द्वारा लैंड बैंक के कार्य में तेजी लाने का निर्देश संबंधित सभी पदाधिकारियों को दिया गया।
उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त श्रीमती साहिला भा०प्र०से०,अपर समाहर्ता जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी, निदेशक डीआरडीए,सिविल सर्जन,जिला परिवहन पदाधिकारी,निदेशक डीआरडीए, प्रभारी पदाधिकारी स्थापना, महाप्रबंधक उद्योग, अनुमंडल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर पूर्णिया,जिला कल्याण पदाधिकारी एवं संबंधित कार्यपालक अभियंता और प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपस्थित थे।
Sep 20 2023, 16:45