*क़ुरआन-ए-पाक पर ईमान लाना हर शख़्स पर लाज़िम है : मौलाना तफज्जुल हुसैन*
गोरखपुर। ग्यारह दिवसीय ‘महफिल-ए-मिलादुन्नबी’ के दूसरे दिन अक्सा मस्जिद शाहिदाबाद हुमायूंपुर उत्तरी में मौलाना तफज्जुल हुसैन रजवी ने कहा कि अल्लाह ने अपनी जात के बाद हर खूबी और कमाल का जामे पैग़ंबरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम को बनाया। अल्लाह ने पैग़ंबरे इस्लाम पर क़ुरआन-ए-पाक नाज़िल फ़रमाया। कुरआन-ए-पाक पैग़ंबरे इस्लाम का अज़ीम मोज़ज़ा है। क़ुरआन-ए-पाक में हर चीज़ का इल्म है। क़ुरआन-ए-पाक इब्तिदा-ए-इस्लाम से आज तक वैसा ही है जैसा नाज़िल हुआ था और हमेशा वैसा ही रहेगा। क़ुरआन-ए-पाक पर ईमान लाना हर शख़्स पर लाज़िम है। अब न कोई पैग़ंबर पैदा होने वाला है और न कोई किताब आने वाली है। जो इसके खिलाफ अक़ीदा रखे वह मुसलमान नहीं।
उन्होंने कहा कि पैग़ंबरे इस्लाम ने जहां सबके साथ सही इंसाफ करना, यतीमों, गरीबों, मजलूमों, बेसहारों की मदद, पड़ोसियों के साथ नेक बर्ताव करना सिखाया वहीं चोरी, फरेब, बेइमानी, झूठ, लालच, नफ़रत जैसी बुराइयों से दूर रहने की हिदायत दी।
अंत में सलातो सलाम पढ़कर अमनो अमान की दुआ मांगी गई। महफ़िल में हाफिज अजीम अहमद नूरी, मो. सिद्दीक, मो. शाहरुख, मो. हुसैन, तनवीर अहमद, मो. आरिफ, मुहर्रम अली, हम्माद रजा, साहिल रजा, मो. आज़म, मो. कैफ़, हाफ़िज़ मो. आरिफ, बरकत हुसैन, हामिद रजा, मो. इस्लाम आदि लोग मौजूद रह
आइडियल मैरेज हाउस में जलसा 23 को
गाजी रौजा स्थित आइडियल मैरेज हाउस में शनिवार 23 सितंबर को रात 8 से 11 बजे तक भव्य जलसा-ए-ईद मिलादुन्नबी का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक हाफिज अयाज अहमद व हाजी उबैद अहमद खान ने बताया कि मुख्य अतिथि के तौर पर बिलग्राम शरीफ के सज्जादानशीन पीरे तरीक़त अल्लामा सैयद उवैस मुस्तफा वास्ती व अल जामियतुल अशरफिया मुबारकपुर के मुफ्ती सदरुलवरा संबोधित करेंगे। अध्यक्षता कारी फुरकान अहमद व संचालन मौलाना मकसूद आलम करेंगे। नात शरीफ रईस अनवर व कारी नसीमुल्लाह पेश करेंगे। जलसे में शहर व आसपास के उलमा किराम शिरकत करेंगे। संयोजक ने लोगों से बड़ी संख्या में शामिल होने की अपील की है।
Sep 20 2023, 13:30