*ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ ने आवास योजना के दिव्यांग लाभार्थियों को भेजी धनराशि*
खजनी/ गोरखपुर। ब्लॉक मुख्यालय में मुख्यमंत्री आवास योजना के विभिन्न गांवों के निवासी 8 दिव्यांग लाभार्थियों को एक क्लिक में पहली किस्त उनके बैंक खाते में भेजी गई तथा कच्चा मकान गिरने पर आपदा राहत कोष से एक व्यक्ति को आर्थिक सहायता राशि दी गई।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज खजनी ब्लॉक मुख्यालय में ब्लॉक प्रमुख अंशु सिंह तथा बीडीओ रमेश कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री आवास योजना के 8 दिव्यांग लाभार्थियों सतुआभार गांव के ब्रह्मानंद पिपरा बनवारी गांव की मंदिरा हरिहरपुर गांव की हेवन्ता घइसरा गांव की नीतू और लौंगा चनहर गांव की गुंजा देवडारतुला गांव की रेनू को तथा
डोंड़ो गांव के निवासी धर्मेंद्र को कच्चा मकान गिरने पर मुख्यमंत्री आवास योजना की पहली किस्त एक क्लिक में बटन दबा कर उनके बैंक खाते में भेजी।
ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश सरकार दिव्यांग जनों गरीब और जरूरतमंद लोगों के हित में कार्य कर रही है। वास्तविक पात्र लाभार्थियों को बिना किसी भेदभाव के सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है।इस अवसर पर संबंधित गांवों के ग्रामप्रधान,सचिव तथा ब्लॉक के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Sep 20 2023, 08:59