*तालाब की साफ सफाई न होने से डेंगू ,मलेरिया ,टाइफाइड जैसी बीमारिया फैलने से ग्रामीण भयभीत*
फर्रुखाबाद । जनपद के विकासखंड शमशाबाद क्षेत्र के गांव शकरुल्लपुर तालाब की साफ सफाई न होने से गंदगी गंदगी भरी हुई हैं। ग्राम पंचायत द्वारा अभी तक तालाब का सुंदरीकरण भी नहीं कराया गया है। जिससे बच्चे युवा वृद्ध बीमारियों का शिकार हो रहे हैं। ग्राम प्रधान इस ओर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं । जिसके चलते कई लोगों नें तालाब पर अतिक्रमण कर लिया है।
अतिक्रमण कर लेने के कारण तालाब के पास से निकला रोड जो कि गांव का मुख्य मार्ग है उस पर भी लोगों ने अतिक्रमण फैला रखा है जिससे आने जाने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है ।कई ग्रामीणों ने बताया है कि तालाब पर अवैध रूप से कब्जा भी किए हुए हैं । प्रधान व पंचायत मित्र को तालाब में गंदगी नहीं दिख रही है और गंदा पानी भरा होने के कारण कई बीमारियां फैल रहीं जिससे छोटे बच्चे बीमारियों के शिकार हो रहे हैं।
ग्राम प्रधान को भी उससे कोई लेना देना नहीं है। ग्राम प्रधान द्वारा ग्रामीणों से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं ली जा रही है। तालाब में कीचड़ पूरी तरह से भरा हुआ हैं। ग्रामीणों ने कई बार तालाब का सुंदरीकरण कराए जाने की मांग की है। उसके बावजूद भी अभी तक तालाब की न तो सफाई कराई गई और ना ही उसका सुंदरीकरण ही कराया गया है।
Sep 20 2023, 08:56