*गैस सिलेंडर से आग लगने से हजारों का सामान जल कर हुआ राख*
फरुर्खाबाद । थाना कमालगंज क्षेत्र के रामतीर्थ पुत्र रामस्वरूप ग्राम नगला खेम रंगाई के रहने वाले हैं ह्ण रामतीर्थ के बेटे राहुल ने बताया कि मम्मी घर पर खाना बना रही थी कि तभी अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई और गैस सिलेंडर से छप्पर में आग लग गई और घर जलने से घर का सारा सामान जल गया ।
बहुत नुकसान हुआ और जिसमें घर के में आग लगी उसे समय घर एक कोई भी नहीं था लोग बाहर गए हुए थे मम्मी घर में अकेली थी और कानों से कम सुन पाती हैं एक इनकी साथ आंख भी खराब है और सब कुछ कैश में सो गया और सब जलकर राख हो गया जिसमें कुछ सामान पंखा कुर्सी में फ्रिज अलमारी खाना बनाने वाली चारपाई सारे बर्तन एक बोरी गेहूं एक गोरी चावल एक बोरी मक्का एक पैकेट आलू ?10000 नगर थे और पूरे घर के लोगों के कपड़े लगभग 13 14 जोड़ी थे सारे जल गए राहुल कुमार के डॉक्यूमेंट थे ।
आधार कार्ड पैन कार्ड पास जिसमें कुछ रुपए दो लाख थे और छोटे भाई हाई स्कूल इंटर बीएससी इ.ए िकी मार्कशीट थी तथा छोटे भाई की हाई स्कूल की मार्कशीट आधार कार्ड आए मूल जाति प्रमाण पत्र तक जल गया, मम्मी के कुछ जेवरात थे ह्ण साथ ही खेती के सारे कागजात जल गए उनका एक मोबाइल और उसमें उनकी दुकान का सामान रखा था एक पीपा तेल दो पैकेट रिफाइंड, दो घड़ी पैकेट और 8 अंडा लेट आदि सामान जल कर राख हो गया है ।
Sep 19 2023, 19:16