*युवती की मौत पर पुलिस हत्या-आत्महत्या की जांच में जुटी ,तमंचा हुआ बरामद, सबूत के आधार पर होगी कार्रवाई*
फरुर्खाबाद। कनपटी पर अवैध तमंचे से गोली लगने से युवती दीक्षा की मौत हो गई जिससे परिवार में को कोहराम मच गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने घटना स्थल पहुंचकर गहनता से पड़ताल की, उन्होंने कहा कि सबूत के आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी ह्ण कोतवाली कायमगंज के ग्राम पम्मी नगला निवासी सतेद्र जाटव की 19 वर्षीय पुत्री दीक्षा का लहूलुहान शव कमरे के बेड के नीचे पडा हुआ था ।
अनुमान लगाया जा रहा है कि युवती ने नजदीक से कनपटी में गोली लगने के कारण ही उस का भेजा बाहर निकल गया। फर्श पर काफी खून फैला था। दीक्षा की मां सुनीता आशा बहू है ह्ण सुनीता का बीते दिनों सैफई में इलाज हुआ था ह्ण दीक्षा मां के साथ रह रही थी और मां को लेकर घर वापस आई थी। दोपहर के समय टीचर को गेट के दरवाजे पर बैठा हुआ देखा गया। सूचना मिलते ही सीओ सोहराब आलम और इंस्पेक्टर जयप्रकाश पाल ने मौके पर जाकर पड़ताल की।
फोरेंसिक टीम ने घटना स्थल से सबूत एकत्र किए हैं ह्ण घटनास्थल पर 315 बोर का तमंचा पड़ा था जिसको पुलिस ने कब्जे में ले लिया समझा जाता है कि दीक्षा ने कनपटी पर तमंचा लगाकर गोली मारी है। नजदीक से गोली लगने के कारण दीक्षा का सिर फट गया। पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के गांव में युवती ने 315 बोर के तमंचे से गोली लगने की घटना के सबूत जुटाए जा रहे हैं उसके आधार पर ही कार्रवाई की जाएगी ।
Sep 19 2023, 19:15