*भाकियू बलराज गुट के पदाधिकारी ने मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*
फरुर्खाबाद । भारतीय किसान यूनियन बलराज गुट के पदाधिकारियों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर 7सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम गजराज सिंह को सौंपा ज्ञापन जिसमें उनका कहना है की शव विच्छेदन ग्रह में दो जगह बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा जाए कि यहां निशुल्क पोस्टमार्टम होता है। रुपए मांगने वाले की शिकायत के लिए जिलाधिकारी व सी एम ओ का नंबर लिखा जाए। जिससे रुपए मांगने पर शिकायत की जा सके।
शव विच्छेदन ग्रह में रात में शव रखवाने के नाम पर चौकीदार एवं स्वीपर ?800 लेते हैं। शव का पोस्टमार्टम करने के नाम पर 1000 से ?800 लिए जाते हैं रुपए देने में असमर्थ होने पर पीएम करने से मना कर दिया जाता है।शव विच्छेदन ग्रह में सभी जगह कैमरा लगे हुए हैं जब कि डॉक्टर रूम में वसूली होती है। इसलिए डॉक्टर रूम में कैमरा लगाया जाए।गरीब पीड़ित परिजनों से रुपए की अवैध वसूली बंद हो। डे बाय डे पोस्टमार्टम के लिए डॉक्टरों की ड्यूटी लगती है। पर सभी पोस्टमार्टम सिर्फ डॉक्टर सुमित शाक्य ही करते हैं। स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से पोस्टमार्टम रिपोर्ट ?300 से 500रुपए में बेचते हैं। जिसमें डॉक्टर एवं कर्मचारियों का हिस्सा भी शामिल है। इस मौके पर आदेश सिंह ,गोविंद ,संदीप कुमार, शिवनाथ, देवेंद्र कुमार, सुमित सिंह, पवन सिंह, राजेश कुमार सहित बलराज गुट के कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
Sep 19 2023, 19:14