*बाढ़ में जलमग्न हुई फसले अब नष्ट हो रही, किसान बबार्दी की कगार पर*
अमृतसर /फरुर्खाबाद । गंगा व राम गंगा में बाढ़ आने से किसानों की फसले डूब गई थी।बाढ़ का पानी घटते ही सूरज की तेज किरणें फसलों को नष्ट करने में लगी हुई हैं।
तहसील क्षेत्र में गंगा व राम गंगा की बाढ़ से प्रभावित रहा है ह्ण गंगा ने क्षेत्र में तबाही मचाई थी। जिससे गन्ना, बाजरा, तिल, उर्द की फसलें पहले ही बर्बाद हो चुकी थी। तो दूसरी तरफ कुछ बची हुई फसले रामगंगा की बाढ़ से चली गई ह्ण अब तहसील क्षेत्र का किसान चारों तरफ से बर्बाद हो गया है। दोनों तरफ से ईश्वर अपना कहर ढाने में लगा हुआ है एक तो बाढ़ से परेशान था। फसले डूब जाने के बाद किसान बारिश की आस कर रहा था। बारिश तो नहीं हुई लेकिन सूरज की तेज किरणों ने डूबी हुई फसलों को नष्ट कर दिया।
ग्रामीण क्षेत्र के बुजुर्गों द्वारा बताया गया है कि अगर हल्की-फुल्की बारिश हो जाती तो फसले बच सकती थी। अगर ऐसे ही सूरज की तेज किरणें निकलती रही तो फसले नहीं बचेंगे। फसले गल कर नष्ट हो जाएगी। अब शासन व प्रशासन को देखना है कि वह कितनी मदद कर सकता है। तहसील क्षेत्र पर दो तरफ मार पड़ी हुई है। प्रदेश के मुखिया का कहना है कि बाढ़ से हुए नुकसान का हर संभव मुआवजा दिया जाएगा जिसका सर्वे कराया जाएगा। उधर प्रशासन का कहना है कि जिनके बाढ़ के कटान से मकान बाढ़ में समा गए हैं उन लोगों को पट्टा व सरकारी आवास दिलवाया जाएगा।
दिव्यांगों को वितरित किए गए आवास योजना के स्वीकृति पत्र*
अमृतपुर।फरुर्खाबाद ह्ण ब्लाक राजेपुर सभागार में दिव्यांगों को प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण व मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। जिसमें दिव्यांगों को वित्तीय वर्ष 2023- 24 आवंटित लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए गए। दिव्यांगों को एडीओ पंचायत अजीत पाठक व खंड विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता के द्वारा दिव्यांगों को मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण व प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत वितरित किए गए।इस मौके पर कपिल कुमार,खंड विकास अधिकारी कौशल किशोर गुप्ता, एडीओ पंचायत अजीत पाठक सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे। ब्लाक राजेपुर के दिव्यांगों को इस योजना का लाभ दिया गया।योजना का लाभ पाते ही दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे। दिव्यांगों द्वारा मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री की दीघार्यु की कामना की गई। लाभार्थियों प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री की जमकर प्रशंसा की गई।
Sep 19 2023, 19:13