*रोजमर्रा वस्तुओं के अधिकृत विक्रेता के गोदाम का हुआ उद्घाटन*
अमृतपुर।फरुर्खाबाद। मुख्यमंत्री के अति महत्वपूर्ण योजना के तहत मंगलवार को विकासखंड राजेपुर के उचित दर विक्रेताओं और पूर्तिनिरीक्षक अमृतपुर अमित चौधरी जिला अध्यक्ष अनिल तिवारी ब्लॉक अध्यक्ष भ्रगुनंदन प्रसाद और ओसिस कंपनी के मंडल प्रभारी आकाश सविता जिला इंजीनियर प्रवीण कुमार ब्लॉक इंजीनियर वरुण सिंह सोमवंशी की उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ब्लॉक इंजीनियर वरुण सिंह के द्वारा बताया गया कि रोजमर्रा की सभी वस्तुएं राशन की दुकानों पर अब उपलब्ध होगी।इस दौरान साइफो कंपनी के सलाहकार कुनाल विश्वकर्मा , राजेपुर ब्लॉक से सचिन सिंह संतोष सोमवंशी, रामवीर सिंह समरपाल शर्मा, सर्वेश सिंह,रविंद्र सिंह,चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, अमर सिंह,अनिल सिंह आदि कोटेदार मौजूद रहे।
Sep 19 2023, 19:11