*गणेश महोत्सव बारावफात को लेकर बनाई गई वालंटियर टीम*
नवाबगंज फरुर्खाबाद। गणेश महोत्सव और बारावफात को लेकर थानाध्यक्ष ने पीस कमेटी की बैठक बुलाई ह्ण सभी जगह पर वालंटियर ग्रुप बनाकर सुरक्षा की जिम्मेदारी दी गई । थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने गणेश महोत्सव तथा रबी उल अव्वल बारावफात को लेकर बुलाई पीस कमेटी की बैठक जिसमें थानाध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने गणेश मूर्ति को जगह-जगह स्थापित करने की भी कमेटी बनाई थाना अध्यक्ष ने बताया अध्यक्ष ने बताया की जितनी जगह गणेश महोत्सव मनाया जाएगा ।
उन सभी कमेटियों को अपनी तरफ से 10-10 वॉलिंटियर बनाने की बात कही सभी के फोटो तथा आवश्यक दस्तावेज मांगे तथा सभी को कमेटी से अपने-अपने कमेटी से वालंटियर ग्रुप बनाने की बात कही वही 12 बसंत पर होने वाले जुलूस के बारे में भी वालंटियर ग्रुप बनाने की बात कही ह्ण इस मौके पर ग्राम प्रधान कन्हैया गंगवार रवि यादव सभासद राहुल यादव अश्वनी यादव अरविंद प्रताप राठौर योगेंद्र सिंह राठौड़ सुदेश डॉक्टर विनय सक्सेना सहित तमाम संभ्रांत व्यक्त मौके पर मौजूद रहे।
Sep 19 2023, 19:09