*आजमगढ़ : 7 साल बाद लगना हुआ सड़क पर पैच ,पवई से कलान तक जर्जर सड़क को लेकर हो चुका है धरना प्रदर्शन*
सुबाष सिंह
पवई ( आजमगढ़ ) ।पवई ब्लाक के पवई से कलान रोड पर चार किलोमीटर सात साल तक विभाग द्वारा गिट्टी मिट्टी डालकर गड्ढा मुक्त किया जाता रहा है ,और विभाग द्वारा इसको चौड़ीकरण में स्टीमेट बनाकर कई बार शासन में भेजा गया ।
परंतु यहाँ के जनप्रतिनिधियों की निष्क्रियता से शासन से आज तक स्वीकृति नही मिल पाई उसके बाद विभाग द्वारा लोगो की समस्या को देखते हुए इस चार किलोमीटर को पैच लगवाने के निर्णय लिया और कल से विभाग द्वारा गड्ढा में मुक्त करके कंप्रेसर लगाकर मिट्टी को साफ करके जहाँ पर ज्यादा खराब सड़क है। वहाँ पर पैच लगाया जा रहा है । पवई से कलान तक जर्जर सड़क के लिए लोग धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं । जिसे बिभाग ने गम्भीरता से लेते हुए सड़क निर्माण शुरू करवा दिया ।
विभाग के यहाँ के अवर अभियंता रजनीश यादव द्वारा बताया गया कि यह जो पैच लग रहा है इसकी ठेकेदार द्वारा एक वर्ष की गारंटी ली गई है ।
अवर अभियंता द्वारा यह भी बताया गया कि जब एक बार पैच लग जायेगा तब जाकर इस सड़क पर लेपन होगा , तो वह रुकेगा नही तो अगर इसी पर लेपन करा दिया जाता तो लेपन कुछ ही समय मे टूट जाता है ,और लेपन का स्टीमेट भेज दिया गया है । उम्मीद है कि जल्द ही स्वीकृत हो जाएगा ,और स्वीकृत होते ही इस पर लेपन भी करा दिया जाएगा । पैच लगने से ही लोगो मे हर्ष है । लोगो का कहना है कि जहाँ गड्ढा में से जाते थे ,अब कुछ तो राहत मिलेगी ।
Sep 19 2023, 17:28