*आजमगढ़: हैं तो सारी दवाएं पर डॉक्टरों की आदत में शामिल है बाहर से दवा लिखना*
वी कुमार यदुवंशी
फूलपुर(आजमगढ़)।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर के डॉक्टरों की लापरवाही के चलते क्षेत्र को गरीब जनता इलाज के दौरान लुटने पर मजबूर है। जांच और दवाएं बाहर से लिखने का यहां फैशन बन गया है। जनता का आरोप है कि कमीशन के चक्कर यह सब हो रहा है। वहीं जिम्मेदार आंख बंद किए हैं।
सौ शैया युक्त हॉस्पिटल/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फूलपुर पर इलाज के लिए काफी संख्या में मरीजों का प्रतिदिन आगमन होता है। हॉस्पिटल पर चिकित्साधीक्षक सहित चार विभिन्न रोग फिजिशियन एम डी डाक्टर की तैनाती की गयी है। हॉस्पिटल पर मरीजों के पहुँचते ही मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा उन्हें अपने जाल में फंसा लिया जाता है।
आरोप है कि बाहर से जांच और दवाएं लिखने पर मेडिकल स्टोर संचालकों और पैथालॉजी संचालको द्वारा डॉक्टरों को कमीशन दिया जाता है। हॉस्पिटल पर सर्दी, खांसी और दर्द की दवाएं ही दी जाती हैं। बाकी की दवाएं बाहर से लिखी जा रही है। फरीदपुर निवासी लक्ष्य सिंह ने बताया कि आंख दिखाने आया हूं मात्र विटामिन दी गयी ,शेष दवा बाहर से लिखी गयी। इसी तरह राम प्रकाश शुक्ल पूरा , चित्तू बुखार, सुजीत फूलपुर देहात, एक्जिमा अंगद महुवारा, टाई फाईड मलेरिया राम आसरे साहिजना, पैर में कटे की चोट डाक्टर के यहां दिखाए एकाध दवा छोड़कर सब बाहर से लिखी गई थी।
चिकित्साधीक्षक सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र फूलपुर डा शशिकांत का कहना है । दवा सब उपलब्ध है। पर फरीदपुर निवासी लक्ष्य सिंह आंख की दिक्कत में मात्र विटामिन की गोली शेष दवा बाहर से वही राम प्रकाश शुक्ल पूरा, चित्तू बुखार ,सुजीत फूलपुर देहात एक्जिमा , अंगद महुवारा टाई फाईड मलेरिया राम आसरे सहिजना पैर में कटे की चोट, डाक्टर के यहां दिखाए एकाध दवा छोड़कर सब बाहर से लिखी गई थी। हॉस्पिटल पर डा अमित सिंह अतरौलिया में संबद्ध है ,वहीं डा अशोक यादव इटौरा जेल में पर पर नाम सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र फुलपुर में चल रहा है। महिला दंत रोग विशेषज्ञ सहित दो महिला रोग की महिला डाक्टर है। पाच चिकित्साधीक्षक सहित चार विभिन्न रोग फिजिशियन एम डी डाक्टर उपलब्ध है।
डाक्टरों का अभाव हैं। सर्जन सीट के साथ ही हड्डी रोग, नाक कान गला, आंख के डाक्टर की तैनाती नही है। चिकित्साधीक्षक डा शशिकांत के अनुसार सर्दी जुखाम बुखार मरीज वर्तमान समय में आ रहे हैं। किसी चीज की कोई कमी नही है। हॉस्पिटल पर सारी दवाएं उपलब्ध हैं।
Sep 19 2023, 15:00