विहिप पूर्णियां ने धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया 59 वां स्थापना दिवस
पूर्णिया :- विश्व हिन्दू परिषद् पूर्णिया ने रविवार को सिटी रोड स्थित महामाया मंदिर प्रांगण में विहिप का 59वां स्थापना दिवस समारोह जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार की अध्यक्षता में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ संगठन विस्तार के संकल्प के साथ साथ मनाया।
विहिप जिला मीडिया प्रभारी मृत्युंजय महान ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि आज का स्थापना दिवस समारोह एतिहासिक है चूंकि यह वर्ष षष्ठी पूर्ति वर्ष है । विहिप स्थापना के 60 वर्ष पूरे होने वाली है। जिला के जिस जिस गांवों में संगठन नहीं है वहां वहां इकाई गठित कर संगठन विस्तार करने का निर्णय लिया गया।
मंचासीन जिला अध्यक्ष श्री पवन कुमार पोद्दार ने विहिप स्थापना के उद्देश्य पर बौद्धिक प्रदान करते हुए कहा कि 29अगस्त 1964 को श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन महाराष्ट्र के संदीपनी आश्रालय में पूज्य संतों एवं संघ के द्वितीय सर संघचालक माधव सदाशिव राव गोलवलकर उर्फ गुरु जी के द्वारा पूज्य आप्टे जी की अध्यक्षता में विहिप की स्थापना की गई। विश्व हिन्दू परिषद् ने अपने आविर्भाव काल से ही विविध कार्यक्रमों की रचना की जिनसे न केवल हिन्दू समाज में समरसता की स्थापना हो वरना उसकी कुरीतियों, दुर्गुण और बुराईयां नष्ट हो, धर्मानुष्ठानों में रुचि बढे, युवा शक्ति संगठित हो और महिलाओं में जागृति आए। साथ ही धर्मांतरित बंधूओं का घर वापसी हो।गौरक्षा एवं संवर्धन और गौपालन की प्रवृत्ति जगे। गुरुकुल के आचार्य श्री श्रवण जी ने बौद्धिक प्रदान करते हुए भारत की गौरवमई संस्कृति और गुरुकुल की शिक्षा पद्धति पर प्रकाश डाला।
जिला उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह ने कहा कि छुआछूत को मिटाकर समरस समाज बनाना ही हमारा कार्य है। जिला विधिक प्रकोष्ठ सह संयोजक श्री अमित बाबा ने कहा कि पूर्णियां ही नहीं सम्पूर्ण सीमांचल में हिन्दू अल्पसंख्यक होते जा रहा है मुस्लिम आबादी गुणात्मक रूप से बढ़ती जा रही है जो चिंता का विषय है। जहां जहां हिन्दू आबादी घट जाती है वह क्षेत्र देश से कट जाता है।
जिला मठ मंदिर प्रमुख श्री निलाभरंजन झा ने कहा कि विश्व के भिन्न-भिन्न देशों में बसे हिन्दूओं को धार्मिक एवं सांस्कृतिक आधार पर स्नेह सुत्र में बांधकर एक मंच पर लाना और उनकी सहायता तथा मार्गदर्शन करना विहिप का प्रमुख कार्य है। जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल ने कहा कि विहिप बजरंगदल मानबिन्दुओं की रक्षा के लिए कटिबद्ध है। सेवा सुरक्षा और संस्कार हमारा ध्येय वाक्य है। जिला गौरक्षा प्रमुख मुकेश कुमार ने कहा कि विदेशों में रहने वाले हिन्दूओं में भाषा, क्षेत्र,मत,पंथ, सम्प्रदाय और वर्गके के कारण उत्पन्न भेदों को मिटाकर उन्हें एकात्मकता का अनुभव कराकर एक सुदृढ़ और अखंड समाज के रूप में खड़ा करके उनमें धर्म और संस्कृति के प्रति गौरव निष्ठा एवं भक्ति की भावना उत्पन्न करना हमारा कर्तव्य है। गौ माता की रक्षा और संवर्धन हमें करना है। धर्मांतरण और लव जिहाद रोकना है।
नगर उपाध्यक्ष श्री चंदन राज ने कहा कि अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर का लोकार्पण जनवरी 2024 में होने वाला है जो हमलोगो के लिए गर्व का विषय है। दर्शन के लिए सबों को जाना चाहिए। नगर मंत्री श्री आनन्द कुमार ने कहा कि धर्मों रक्षति रक्षित: विहिप का ध्येय वाक्य है। गौरव रंजन ने कहा कि वसुधैव कुटुम्ब कम भारतीय संस्कृति है। आज हमारा मान विश्व में बढ़ रहा है। सनातन धर्म का फैलाव पश्चिम के देशों में भी हो रहा है। मंच संचालन जिला उपाध्यक्ष श्री विनित भदोरिया ने किया।
स्थापना दिवस समारोह में विहिप बजरंगदल,दुर्गावाहिनी,मातृशक्ति, जिला, प्रखंड एवं नगर के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे। जिसमें जिला अध्यक्ष पवन कुमार पोद्दार, उपाध्यक्ष श्री ब्रजभूषण सिंह, जिला उपाध्यक्ष विनित भदोरिया, जिला विधिक सहसंयोजक श्री अमित बाबा, जिला संयोजक श्री गुड्डू पटेल,मठ मंदिर प्रमुख निलाभरंजन झा, जिला मीडिया प्रभारी मृत्युंजय महान, जिला गौरक्षा प्रमुख श्री मुकेश कुमार, जिला मातृ शक्ति संयोजिका श्रीमती मधु भारती, नगर उपाध्यक्ष श्री चंदन राज, मंत्री आनंद कुमार, संयोजक ब्रजेश कुमार, सेवा प्रमुख पूजन कुमार, समरसता प्रमुख गौरव रंजन, कार्याध्यक्ष अम्बरीष झा, सहसंयोजक राहुल कुमार, सह सुरक्षा प्रमुख विकास कुमार, मिलनकेन्द्र प्रमुख बिटु कुमार, गोरक्षा प्रमुख करण कुमार, बजरंगदल के आदित्य कुमार, ने मौसम कुमार,अनुप कुमार, विनित कुमार, अभिषेक, नितिन, विकास, दीपक, आशीष, प्रेम कुमार, विजय, शंकर, गुलाबबाग इकाई अध्यक्ष रामप्रवेश पासवान, अमित झा, शंकर साह, गौरव, दुर्गा वाहिनी की रिंकी कुमारी, पार्वती कुमारी, खुशबू कुमारी, श्रवण कुमार, धमदाहा पूरनदाहा इकाई संयोजक अमित कुमार मिश्रा सहित दर्जनों कार्यकर्ता प्रमुख हैं।
पूर्णिया से जेपी मिश्र
Sep 19 2023, 14:11