*निर्माणधीन विद्यालय में ठेकेदार नाबालिग बच्चों से करवा रहा कार्य*
अमृतपुर फर्रुखाबाद l विकास खंड राजेपुर के गांव पिथनापुर में पूर्व माध्यमिक विद्यालय का निर्माण कार्य चल रहा है l
मानक विहीन निर्माण कार्य होने के कारण छज्जा गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पत्रकारों की टीम निर्माणधीन विद्यालय पहुंची वहां पर दो नाबालिक बच्चे कार्य कर रहे थे l पत्रकारों को देखते ही कार्य की देख रेख कर रहे मेठ ने नाबालिक बच्चे को वहा से भगा दिया जब कि दो नाबालिक बच्चे ईट साफ करते हुए कैमरे में कैद हो गये ।
इस संबंध में ठेकेदार राहुल शुक्ला से दूरभाष पर संपर्क किया गया तो वह कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है l जब अवर अभियंता बृजमोहन से संपर्क किया तो उन्होंने कहा कि अभी मैं मीटिंग में हूं 1 घंटे के बाद संपर्क करना इन नाबालिक बच्चों पर कार्य करने के बारे में कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है l
जबकि सरकार नाबालिक बच्चों की शिक्षा पर ध्यान दे रही है। वहीं दूसरी तरफ परिजन मासूम बच्चों को शिक्षा ग्रहण न कराकर मजदूरी में लगाए हुए हैं। नाबालिक बच्चों पर ठेकेदार भी रहम नहीं कर रहे हैं बल्कि बच्चों से कार्य करवा रहे हैं।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के निर्माण में एक मजदूर के छज्जा गिरने से चोट आई है , इसके बावजूद भी ठेकेदार इस पर बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहे बल्कि घटिया कार्य करने में जुटे हुए हैं।
Sep 18 2023, 18:53