*बाल गंगा प्रहरी कार्यक्रम के तहत आयोजित हुई विभिन्न प्रतियोगिताएं*
फर्रुखाबाद - राजकीय बालिका इण्टर कालेज में भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून द्वारा बाल गंगा प्रहरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रधानाचार्य दीपिका राजपूत ने बताया कि जनपद में विद्यालय का बाल गंगा प्रहरी कार्नर निर्माण हेतु किया गया है।
कार्यक्रम का उद्घाटन राज्य समन्वयक राहुल गुप्ता एवं एस. के. पाल राज्य समन्वयक (बिहार) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को गंगा नदी बेसिन की जैवविविधता और मानव कल्याण के लिये इसके महत्व के बारे में जागरुक करना है। कार्यक्रम प्रभारी / इको क्लब प्रभारी अर्चना गुप्ता ने बताया कि इस योजना के तहत विद्यालय 1 से 10 बाल गंगा प्रहरी का चयन कर उन्हें प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। प्रवक्ता ऋच्चा तिवारी ने गंगा नदी पर स्वरचित कविता का कर छात्राओं को जागरुक किया।
गंगा स्वच्छता पर रिया, अजय, सौम्या, सुहानी, जानवी, सानिया ने नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। गंगा स्वस्ता पर क्विज प्रतियोगिता में अजरा, अभिना, मन्शा, अंशिका शिरीन ने पुरस्कार प्राप्त किये। लेखन प्रतियोगिता लगीना, तपस्या, आदि ने पुरस्कार प्राप्त किये शिक्षिका सर्वेश शाक्य, निर्मला सिंह, शैलजा, ज्योति, मोनी, वविता, आदि शिक्षिका में उपस्थित रही।
Sep 18 2023, 14:15